storyid
int64
1.48M
17.5M
Headlines
sequence
Body
stringlengths
0
17.5k
is_subarticle
int64
0
1
1,625,294
[ "कैलाश नदी में अवैध मिट्टी खनन, पैमाइश की तैयारी " ]
<p><b>काशीपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>कुंडा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में खाई खोदने पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। आरोप लगाया कि खाई खोदने की सूचना न तो ग्राम प्रधान को दी गई और न ही राजस्व विभाग से सीमांकन कराया गया। </p><p>शनिवार को वन विभाग की टीम ने ग्राम करनपुर में रिजर्व फॉरेस्ट में खाई खोद रही थी। इस बीच कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टीम का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया गांव की सीमा पर वन विभाग बिना ग्राम प्रधान को जानकारी और सीमांकन के खाई खोद रहा है। आरोप लगाया कि विभाग हाथी कॉरीडोर की बात कह रहा है। जबकि इस क्षेत्र में हाथी की कोई आवाजाही नहीं है। वहीं वन विभाग का कहना है कि अतिक्रमण रोकने के लिए रिजर्व फॉरेस्ट में खाई खोदी जा रही है। इससे अतिक्रमण रुकने के साथ ही जल निकासी भी हो सकेगी। विरोध कर रहे ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने बताया भविष्य में नदी में पानी आने पर वह पानी नाले में गिरेगा और नाले से लगे गांव के मकानों में झोपड़ियों को भी खतरा हो सकता है। </p>
0
1,625,296
[ "बाजपुर में कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद " ]
<p><b>बाजपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>चनकपुर गांव स्थित कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ए-खाक करने को लेकर विवाद हो गया। एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान को निजी भूमि बताकर विरोध कर दिया। देर शाम एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ए-खाक किया जा सका।</p><p>गांव बरहैनी की पोपपुरी कॉलोनी में रहने वाले फारूख (30) पुत्र फैयाज का निधन हो गया था। कॉलोनी के लोग गांव चनकपुर स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार को फारूख का जनाजा लेकर पहुंचे। बताते हैं जैसे ही इन लोगों ने शव सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया शुरू की तभी गांव के पूर्व प्रधान जमालुद्दीन वहां पहुंचे और कब्रिस्तान को निजी भूमि बताकर इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था यह कब्रिस्तान निजी भूमि पर बनाया गया है। मामला कोर्ट में चल रहा है। इस पर उनको स्टे भी मिला है। ऐसे में यहां किसी का शव सुपुर्द-ए-खाक नहीं होगा। वहीं प्रधान पति जाकिर अली और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में माहौल गर्मा गया। इधर, सूचना पर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान, बरहैनी चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद तहसीलदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम एसडीएम विवेक प्रकाश को भी मौके पर बुला लिया। एसडीएम के समझाने के काफी देर बाद कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बरहैनी चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद ने बताया कि हंगामा कर रहे दोनों पक्षों के 30 लोगों को शांति भंग में पाबंद किया गया है। माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायद दी।</p>
0
1,625,299
[ "शर्मनाक" ]
<p><b>रुद्रपुर। </b>ट्रांजिट कैम्प में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है। </p><p> ट्रांजिट कैम्प निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि हिल व्यू कॉलोनी निवासी अवधेश सिंह ने उसे नौकरी पर लगाने का वादा किया था। आरोपी ने उसे शुक्रवार को ट्रांजिट कैम्प के एक होटल में नौकरी के विषय में बातचीत करने के लिए बुलाया था। महिला नौकरी के झांसे में आकर आरोपी से मिलने होटल के कमरे में चली गई। इसके बाद आरोपी युवक ने महिला के मुंह में मोबाइल फोन डालकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के बाथरूम में जाने के बाद पीड़ित महिला आरोपी को बाथरूम में बंद कर होटल से भाग निकली। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है </p>
0
1,625,297
[ "शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी" ]
<p><b>खटीमा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>खटीमा में शनिवार को एक किराने की दुकान व छह बीघा खेत में आग लग गई। अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा करीब एक लाख का सामान और पांच हजार की नगदी राख हो गई जबकि किसान का छह बीघा खेत में खड़ा गेहूं जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।</p><p> शनिवार को कुटरी गन्ना सेंटर के पास अमरजीत की किराने की दुकान में आग लग गई। आग सुबह के समय लगी जिसे देखकर आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना अमरजीत को दी। अग्निकांड का पता लगने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में अमरजीत की दुकान में रखी पांच हजार की नगदी और लगभग एक लाख का किराने का सामान जलकर राख हो गया। इधर थारू भुड़िया गांव में रघुवीर सिंह के छह बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने वाली टीम में सतेंद्र यादव, मकबूल हुसैन, त्रिभुवन सिंह मेहरा, राजेश मेहता, मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।</p>
0
1,625,298
[ "गर्भवती ने पेट्रोल छिड़क खुद को आग लगायी " ]
<p><b>किच्छा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>अज्ञात कारणों से गर्भवती ने खुद को आग लगा ली। इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। उसे सीएचसी ले जाया गया। यहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।</p><p> लगभग आठ महीने पूर्व सोनम निवासी रुद्रपुर का विवाह राहुल कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी पुरानी गल्ला मंडी के साथ हुआ था। सोनम चार माह की गर्भवती थी। सोनम का पति एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात्रि दोनों पति-पत्नी खाना खा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच कोई बात हो गयी। इसके बाद सोनम ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आग से सोनम बुरी तरह झुलस गई। सोनम की आग बुझाने के प्रयास में राहुल के भी हाथ जल गये। घटना के बाद वहां पड़ोसियों की भीड़ लग गई। वार्ड सभासद पति जगरूप गोल्डी के द्वारा आनन फानन में दोनों को सीएचसी लाया गया। सोनम के नब्बे प्रतिशत झुलस जाने से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। </p>
0
1,625,936
[ "‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ में यूएसनगर के मेधावियों का डंका " ]
<p><b>रुद्रपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ में ऊधमसिंहनगर जिले के मेधावी विद्यार्थियों ने बेहतर बौद्धिकता का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्टेट टॉपर में भी ऊधमसिंह नगर जिले से एक विद्यार्थी ने जगह बनाई है।</p><p>बीते शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की थी। इसमें उत्तराखंड के हजारों विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस साल दो चरणों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। पहले चरण की परीक्षा पांच मार्च से सात मार्च तक और पहले चरण के छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा 14 मार्च को करवाई गई थी। </p><p>वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 21 मार्च को करवाई गई। परीक्षा में स्टेट टॉपर में जिले के एक मेधावी और जिले के टॉपर में 12 मेधावियों ने जगह बनाई। </p>
0
1,625,935
[ "जगदीश पांडे बने मिस्टर कुमाऊं" ]
<p><b>हल्द्वानी। </b>21वीं मिस्टर उत्तराखंड मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर हल्द्वानी तथा मैन फिजिक उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जगदीश पांडे मिस्टर कुमाऊं बने।</p><p>शनिवार को बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने दीप जला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जगदीश पांडे को मिस्टर कुमाऊं और मिस्टर हल्द्वानी की खिताब जीता।</p><p>उनको एसपी सिटी जगदीश चन्द्र, सीओ प्रमोद शाह एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर आयोजक मुकेश पाल, सुरेश भंडारी, हेम भट्ट, अमन शेखो, लेखराज गुरंग समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। </p>
0
1,625,541
[ "काशीपुर में बोले कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा कार्यकर्र्ताओं ने किया मंत्री का स्वागत", "किसानों को दिक्कत पर दर्ज होगा मुकदमा" ]
<p>काशीपुर। हमारे संवाददाता</p><p>प्रदेश के शहरी विकास व खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि 15 मई तक गेहूं तौलाई पूरी कर सात से 10 दिन के अंदर किसानों को भुगतान किया जाएगा। अगर किसानों को गेहूं तौल के दौरान कोई दिक्कत होगी तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं।</p><p>शहरी विकास मंत्री भगत शनिवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रालय संभालने के बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ समस्याएं सामने आई जो किसानों को प्रभावित कर रही थी। सामने आया कि किसानों ने एक लाख 10 हजार कुंतल धान विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से सरकार को दिया। पोर्टल में नहीं चढ़ने के कारण किसानों का भुगतान नहीं हो पाया। विभागीय सचिव को कैबिनेट में प्रस्ताव लाने को कहा गया, लेकिन प्रस्ताव नहीं लाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई और मुख्यमंत्री से आग्रह किया। सीएम ने प्रस्ताव बनाकर लाने पर स्वीकृत करने को कह दिया है। </p><p>किसानों को गेहूं खरीद में 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया है। इससे पहले शहरी विकास व खाद्य मंत्री का काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, राज्यमंत्री तरुण बंसल, मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, नगर भाजपा अध्यक्ष मोहन बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, रीति नागर, वैशाली गुप्ता, रुपेंद्र बग्गा, अभिषेक गोयल, सर्वजीत सिंह, रजत सिद्धू, पुष्कर बिष्ट आदि रहे।</p>
0
1,625,542
[ "किसानों की जागरूकता से बिचौलियों का खेल खत्म " ]
<p><b>सितारगंज </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>सरकारी कांटों में आढ़तियों, राइस मिलरों या बाहरी किसानों के गेहूं खरीद रोकने के लिए नानकमत्ता के प्रतापपुर और खटीमा के चंदेली गांव के किसानों ने नई पहल शुरू की है। इन गांवों के किसानों ने ग्राम स्तर पर कमेटी गठित की है। इन गांवों के किसानों की पहल से पात्र किसानों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। किसान सरकारी कांटों में दलालों को नहीं घुसने देंगे।</p><p>सरकारी कांटों में छोटे और मध्यम किसानों की उपज की तौल नहीं हो पाती है। छोटे किसान बाजार में कम दामों में फसल बेचते हैं। वास्तविक किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने के लिए प्रतापपुर के किसानों ने नयी पहल की है। इन्होंने सरकारी सूची के अलावा गांव के किसानों की खुद भी सूची तैयार की है। इसमें हर किसान के खेत में गेहूं की फसल का ब्योरा भी किसानों की बनी कमेटी के पास है। हर किसान की प्रतापपुर, चंदेली के क्रय केंद्र में गेहूं तौल कराने की तिथि भी अंकित है। ताकि क्रय केंद्र में भीड़ न हो और कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। कमेटी यह भी देखती है कि जिस किसान ने बाजार में गेहूं बेच दिया तो उसका नाम सूची से हटा दिया जाता है ताकि उसके नाम से कोई बिचौलिया सरकारी कांटे में गेहूं तौल न करा पाये। कमेटी या गांव के किसान बाहरी के गेहूं तौलने का शक होने पर ब्लॉक, जिले स्तर के अधिकारियों को गोपनीय तरीके से सूचना देंगे। वास्तविक किसान की खरीद सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न किसान संगठनों की बनायी कमेटी प्रहरी की भांति कार्य कर रही है। सरकारी क्रय केंद्र में प्राप्त सूची के किसानों की फसल ही कांटों में तौली जा रही है। एडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि प्रत्येक क्रय केंद्र में अफसरों के नंबर दर्ज हैं। गलत तौल होने पर किसान सम्बंधित नम्बरों में गोपनीय तरीके से सूचना दे सकता है। क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।</p>
0
1,625,544
[ "अफसर पहुंचे, जोगीठेर में तब दोबारा शुरू हुई तौल " ]
<p><b>सितारगंज </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>सरकारी कांटों में तौल पर प्रशासनिक सख्ती का असर दिखने लगा है। शनिवार को कुछ काश्तकारों के हंगामे के कारण जोगीठेर नगला क्रय केंद्र में गेहूं तौल बंद हो गयी है। एआर का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीआर नीरज बेलवाल ने एडीओ गौरव शर्मा को तौल केंद्र में भेजा। एडीओ की सख्ती के बाद गेहूं तौल पुन: शुरू हो गयी। </p><p>इस बार सरकारी कांटों में छोटे काश्तकार भी पहुंच रहे हैं। गिने चुने किसान सरकारी कांटों में एमएसपी का लाभ लेते रहते थे। डीआर नीरज बेलवाल ने क्रय केंद्रों में बिचौलियों के गेहूं खरीद को रोकने के लिए टीमों का गठन किया है। इससे बिचौलियों के बजाय किसानों का गेहूं क्रय केंद्रों में तुलने लगा है। शनिवार को जोगठेर नगला सेंटर में कई किसानों ने हंगामा काट दिया। इससे तौल बंद हो गयी। </p><p>किसानों की ओर ेसे क्रय केंद्र पर तौल बंद होने की सूचना मिलने पर डीआर नीरज बेलवाल ने एडीओ गौरव शर्मा को मौके पर भेजा। एडीओ ने टोकन के आधार पर छोटे, बड़े सभी किसानों के नियमानुसार तौल सुनिश्चित करने के केंद्र प्रभारी को निर्देश दिये। उन्होंने साफ किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित केंद्र प्रभारी ही इसके लिये जिम्मेदार होंगे। इसके बाद किसान मान गये और टोकन व्यवस्था बनने के बाद तौल शुरू हो गयी।</p>
0
1,625,543
[ "12 एकड़ से अधिक गेहूं राख " ]
<p><b>गदरपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>गदरपुर के मकरंदपुर और बरीराई गांव में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई। अग्निकांड में पौने 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने खेत जोतने के साथ प्राकृतिक संसाधनों और फायर सर्विस के जवानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाकर आसपास के खेतों में गेहूं की फसल को जलने से बचा लिया। वहीं, किसानों को अग्निकांड से भारी नुकसान हुआ है।</p><p>गदरपुर तहसील क्षेत्र में इस बार गेहूं के खेतों में लगातार दो दिन से अग्निकांड होने पर किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। शनिवार गांव मकरंदपुर तथा बरीराई गांव में गेहूं के खेत में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में लगभग 12 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। जबकि अन्य खेतों में कंबाइन मशीन से काटे गए गेहूं की नलई भी राख हो गई। </p><p>इस अग्निकांड में गुरप्रीत सिंह के आठ एकड़, ठाकुर विश्वास के एक एकड़, गोपाल सिंह के एक एकड़ तथा कन्हाई सिंह के एक एकड़ समेत 12 एकड़ खेत जलकर राख हो गए। तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि अग्निकांड में पौने 12 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में किसानों को हुये नुकसान पर मुआवजा देने के लिए मंडी से प्रयास किए जा रहे हैं। </p><p>वहीं फायर ब्रिगेड कर्मी चंद्रप्रकाश ने कहा कि सूचना मिलने के बाद रुद्रपुर से तथा एक अन्य गाड़ी पन्तनगर से आई है तथा आग बुझाने में मदद की है।</p>
0
1,625,540
[ "चार घंटे में 40 नशेड़ी और तस्कर धरे" ]
<p><b>हल्द्वानी। </b>एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश के बाद शनिवार को पुलिस ने सुबह 6 से 10 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों से 40 नशेड़यिों को पकड़ा। </p><p>दोपहर के समय सभी नशेड़यिों की परेड कराकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी को नशा छोड़ने की शर्त के बाद चालान कर छोड़ा गया। बताया गया कि अधिकतर नशेड़ी बाहरी राज्यों से आकर तस्करी का काम कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं एसएसपी बोलीं कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।</p><p>पुलिस के अनुसार शनिवार को वनभूलपुरा, भोटिया पड़ाव, मंगल पड़ाव और हीरानगर चौकी क्षेत्र से पुलिस की 6 टीमों ने चिह्नित के उपरांत 40 नशा तस्करों और नशेड़यिों को पकड़ा। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। पता चला कि ये तस्कर किच्छा, बहेड़ी, बरेली, बिलासपुर और रामपुर से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचते हैं। </p>
0
1,625,545
[ "अमरपुर के गुरदेव का था दलपुरा में मिला शव " ]
<p><b>गूलरभोज </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>क्षेत्र के गांव दलपुरा में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक 55 वर्षीय गुरदेव सिंह रुद्रपुर का रहने वाला था। परिजनों के हवाले से पुलिस ने उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने से आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। </p><p>पुलिस ने बीते गुरुवार गांव दलपुरा निवासी सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। मौके पर सल्फास के दो पैकेट और पानी की बोतल भी बरामद हुई। काफी खोजबीन के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस बीच शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का हुलिया और फोटो आदि को अपलोड कर दिया। जिसे देख मृतक के परिजन शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर में गूलरभोज पुलिस चौकी के कांस्टेबल पंकज साजवान से मिले। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त गुरदेव सिंह पुत्र काला सिंह (55) निवासी अमरपुर, रुद्रपुर के रूप में की। चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार काफी समय से गुरदेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते 20 मार्च को वह अचानक घर से लापता हो गया था। रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी गई थी। </p>
0
1,625,547
[ "देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया" ]
<p><b>किच्छा। </b>एक विधवा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने जेठ-जेठानी पर धमकी देने और देवर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।</p><p>महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अकेली अपने घर में रहती है। आरोप है कि देवर ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है और पीड़िता पर गंदी नजर रखता है। देवर ने अपना मकान बेच दिया है। मकान बेचने के बाद पीड़िता के जेठ-जेठानी ने सारा पैसा हड़प लिया है। आरोप है कि जेठ-जेठानी धमकी दे रहे हैं कि यदि पीड़िता ने अपने देवर को साथ नहीं रखा तो उसके ऊपर मकान के पैसे हड़पने का मुकदमा दर्ज करवा कर नौकरी नहीं करने देंगे। </p>
0
1,625,546
[ "दहेज मांगने में मुकदमा दर्ज " ]
<p><b>किच्छा। </b>मीना पत्नी उमेश पाल निवासी वार्ड 6 रेलवे कालोनी किच्छा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व उमेश पाल पुत्र जय सिंह निवासी वार्ड 6 रेलवे कालोनी किच्छा के साथ हुआ था एवं वह सात माह की गर्भवती है। मीना विवाह के 6- 7 माह तक अपने सास- ससुर के साथ रही। इसी दौरान मीना का पति उमेश पाल उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा।</p><p> इसके बाद मीना के पति को उसके माता पिता ने अपनी जायदाद से बेदखल कर घर से निकाल दिया। इस पर उमेश एवं मीना अलग रहने लगे। आरोप है कि इसके बावजूद भी मीना के सास-ससुर के दाम्पत्य जीवन में दखलअंदाजी करते रहे और उमेश को मीना के खिलाफ भड़काते रहे। अपने माता पिता की बातों में आकर उमेश मीना से दहेज में तीन लाख रुपये और एक मोटर साइकिल की मांग करने लगा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। </p>
0
1,625,937
[ "किच्व्छा में प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया", "राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर कांग्रेसी गुस्सा" ]
<p><b>किच्छा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव सिंह ने पूर्ति कार्यालय में नाराजगी जताई। संजीव सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि तीन महीने से अधिक के बाद भी जनता के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं। लोगों को पूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। फिर भी काम नहीं हो रहा है। </p><p>संजीव सिंह ने बताया कि पूर्ति अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि उन्होंने सभी आवेदन शासन को भेज दिए है। शासन से स्वीकृति मिलने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। संजीव सिंह ने आरोप लगाया कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार की कथनी और करनी बिल्कुल अलग है। गरीबों के हक की बात करने वाली सरकार के शासन में लोगों के राशनकार्ड ऑनलाइन करने में महीनों का समय लग रहा है जिससे लोगों को उनके हक का अनाज नहीं मिल पा रहा है। यदि लोगों के राशनकार्ड जल्दी ऑनलाइन नहीं किये गए तो कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगी।</p>
0
1,625,942
[ "दहेज का सामान हड़प घर से निकाला" ]
<p><b>काशीपुर</b>। मोहल्ला महेशपुरा निवासी नसरीन ने तहरीर देकर कहा है उसकी शादी 2015 में बांसखेड़ा निवासी युवक से हुई थी। ननद ने घर से निकालने की धमकी दी। इसके बाद उसकी ननद ने लड़ाई झगड़ा कर पति-पत्नी को को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने तहरीर में कहा कि उसकी ननद ने दहेज का सामान हड़प लिया है। </p><p><b>बलदेव कॉलेज में आग से बचाव के दिए टिप्स</b></p><p><b>जसपुर। </b>आग्निकांड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फायरकर्मियों ने बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताये। शनिवार को कक्षाओं में लगे फायर उपकरणों की जांच करने के बारे में जानकारी दी। मौके पर प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य वीके भंडारी,अमित दत्त, अमजद, गोपाल, कैलाश, विनोद, हरेंद्र, कृपाल, कुंदन आदि रहे।</p><p><b>बलदेव कॉलेज में आग से बचाव के दिए टिप्स</b></p><p><b>जसपुर। </b>आग्निकांड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फायरकर्मियों ने बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताये। शनिवार को कक्षाओं में लगे फायर उपकरणों की जांच करने के बारे में जानकारी दी। मौके पर प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य वीके भंडारी,अमित दत्त, अमजद, गोपाल, कैलाश, विनोद, हरेंद्र, कृपाल रहे।</p><p><b>निकाय कर्मी महासंघ में हेमचंद्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने</b></p><p><b>काशीपुर। </b>देहरादून में हुए निकाय कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन में काशीपुर के हेमचंद्र जोशी को तीसरी बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं गोपाल शर्मा को काशीपुर शाखा से प्रांतीय पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, सुभाष शर्मा, संजीव शर्मा, जगदीश सैनी आदि ने बधाई दी है।</p><p><b>बीडीसी सदस्यों को दी योजनाओं की जानकारी</b></p><p><b>जसपुर। </b>बीडीसी सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। शनिवार को ब्लाक सभागार में मौजूद सदस्यों को कृषि, पशुपालन विभाग के कार्मिकों ने योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर बीडीओ राजेश यादव, ब्लाक प्रमुख संदीप कौर, गुरताज भुल्लर, डा.विक्रांत गिल, मुकेश कुमार रहे।</p><p><b>ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन </b></p><p><b>पंतनगर। </b>जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में आईडीपी-राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के सौजन्य से 5 से 10 अप्रैल तक स्व-स्वास्थ्य की यात्रा: स्व-समृद्विकरण विषय पर ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों के विषय में जागरूक करना था।</p><p><b>बैठक में नहीं बुलाने से विहिप नेता नाराज </b></p><p><b>बाजपुर। </b>अमन कमेटी की बैठक में विहिप कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाने से आक्रोश फैल गया। विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सीओ दीपशिखा अग्रवाल से मुलाकात की । सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाल संजय पांडे को मौके पर बुलाकर विहिप टीम को अमन कमेटी की बैठक में बुलाने के निर्देश दिये।</p>
0
1,625,943
[ "खटीमा में महज १५ दिन पहले बनायी गयी सड़क उधड़ी", " लिंक रोड भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त" ]
<p><b>खटीमा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>चांदा भुरड़िया में कुछ दिन पहले बनी सड़क अभी से जगह-जगह से उखड़ने लगी है। कहीं-कहीं तो 15 दिनों में ही सड़क पर घास उग आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में डामर कम डाला गया है। जहां डाला भी गया है तो उसके नीचे पत्थर नहीं है। </p><p> जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रही सड़क से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे ही चांदा भुरड़िया गांव बाढ़ प्रभावित है। ऐसे में बेहद घटिया स्तर की बन रही सड़कें एक बरसात बाद ही क्षतिग्रस्त हो जाएंगी। चांदा भुरड़िया में गन्ना विभाग और लोनिवि की सड़कें बन रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क का यह हाल है तो बरसात के बाद क्या हाल होगा। गन्ना समिति के माध्यम से बनी सड़क में गुणवत्ता की बेहद कमी के सवाल पर खटीमा-मझोला गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन भगवंत सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सड़क देख कर गुणवत्ता विहीन लग रही है। सड़क किसानों के पैसे से बनी है। एई यहां मौजूद नहीं है और उनके आते ही टेक्निकल टीम से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण जांच की मांग कर रहे हैं।</p>
0
1,625,945
[ "किच्छा में गौला नदी पर पुल बनाने को लेकर दिया धरना " ]
<p><b>किच्छा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>पुरानी गल्ला मंडी और पिपलिया मोड़ के बीच बहने वाली गौला नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नदी पर शीघ्र पुल का निर्माण नहीं किया गया तब वह आंदोलन करेंगे। शनिवार को कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गोला नदी के किनारे दरी बिझा कर धरना देते हुए पुल बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। </p><p>सुरेश पपनेजा ने कहा कि दो माह पूर्व जब उन्होंने गौला पर ऊंचा पुल बनाने को लेकर धरना दिया था तब विधायक ने पुल मंजूर होने की बात कही थी लेकिन वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। पपनेजा ने कहा कि पुराने मुख्यमंत्री की मांग को नए मुख्यमंत्री पूरा करेंगे, इस उम्मीद के साथ उन्होंने दोबारा धरना दिया है। निर्माण शीघ्र शुरू नहीं किया तो वह आंदोलन करेंगे। यहां विक्रम कोरंगा, कमल कोली, रमेश आर्य, शकील अहमद, भगवंत सिंह, रवि कुमार, हीरालाल, कल्लू राम कोली, देशपाल सिंह, सुरेश चौहान, छोटे कोली, जावेद, आदिल, दुलीराम थे।</p><p><b>दाखिल-खारिज शुल्क खत्म करने को दिया मांगपत्र </b></p><p><b>काशीपुर। </b>महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल ने मेयर ऊषा चौधरी और नगर आयुक्त गौरव सिंघल को मांगपत्र देकर दो फीसदी दाखिल-खारिज शुल्क खत्म करने, स्व कर निर्धारण करने व वेस्ट ठेका समाप्त करने के प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में पास कराने की मांग की है। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा है कि नगर निगम दाखिल खारिज शुल्क दो फीसदी वसूल करता है। जबकि राज्य में किसी नगर निगम में यह शुल्क नहीं लिया जाता है। इसके अलावा स्व कर निर्धारण में 10 से 15 फीसदी अधिक टैक्स बढ़ाया जाना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने ठेके पर दी गई कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर भी सवालियां निशान उठाए हैं। </p>
0
1,625,947
[ "विधायक ने कार्यक्रम में समस्याएं सुनी " ]
<p><b>किच्छा। </b>विधायक राजेश शुक्ला ने सप्ताहिक जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया। शनिवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्राम दरऊ एवं सैजना के दर्जनों किसानों ने दरऊ क्षेत्र में गेहूं का क्रय केंद्र बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। किसानों ने विधायक शुक्ला को बताया कि क्रय केंद्र दोपहरिया में खुला है। </p><p>विधायक राजेश शुक्ला ने सहकारिता के एडीओ से बात कर किसानों को दरऊ में गेहूं के क्रय केन्द्र खोलने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में शोभित शर्मा, मयंक तिवारी, प्रेमपाल, विनीता, सुशील गंगवार, नरेंद्र राठौर, मुन्नी देवी, महेंद्रवती, वीरवती, ओम प्रकाश, बबली, मेवाराम, प्रीति, कमलेश रहे।</p>
0
1,625,949
[ "अशोभनीय टिप्पणी से गुस्सा लोगों का प्रदर्शन" ]
<p><b>सितारगंज </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने से गुस्साए समाज के लोग सड़कों में उतर आए। उन्होंने विरोध जताते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा गया।</p><p>शनिवार को शहर की जामा मस्जिद पर समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए। इसके बाद धर्म गुरुओं की अगुवाई में समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। समाज के लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले को कड़ी सजा दी जाए। उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया में आपसी भाईचारे का पैगाम दिया है। समाज की बुराइयों को दूर करने में पैगंबर साहब का अहम योगदान है। उन्होंने चेतावनी दी कि पैगंबर साहब के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुलूस सिडकुल किच्छा रोड होता हुआ एसडीएम कार्यालय पहुंचा। यहां समाज के लोगों ने तहसीलदार परमेश्वरी गंगवार, राजस्व उपनिरीक्षक सुशील जुनेजा के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा। विरोध जताने वालों में मौलाना आरिफ उल कादरी, नदीम रजा, सैयद अरफान मिया, रईस अहमद, जाहिद मलिक, इमरान, मुख्तार अंसारी, शकील दिलावर अंसारी, एनआर अंसारी, गुलजार खान मौजूद रहे। </p>
0
1,625,946
[ "कांग्रेसियों ने किया कार्यकारी जिलाध्यक्ष का स्वागत " ]
<p><b>किच्छा </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>कांग्रेसियों ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा के प्रथम बार नगर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत में हिमांशु गाबा ने संगठन को एकजुट करने के साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया।</p><p>शनिवार को पुरानी गल्ला मंडी में दर्जनों कांग्रेसी जमा हुए। उन्होंने कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा का फूलामाओं से स्वागत किया। गाबा ने कांग्रेस संगठन की एकजुटता को बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। सभी कांग्रेसी जनों ने अपने प्रत्याशी को मिलकर चुनाव लड़ाना है। उन्होंने आगामी चुनाव में जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने की अपील की। </p><p> कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस विधानसभा प्रभारी सुहेल सिद्दीकी, संजीव सिंह, सुरेश पपनेजा, अरुण तनेजा, धीरज रघुवंशी, राजकुमार बजाज, विनोद कोरंगा, नवी अहमद मंसूरी, बंटी पपनेजा, जगरूप सिंह गोल्डी, दुर्गेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।</p>
0
1,625,938
[ "साइबर ठगों ने 20 हजार उड़ाए " ]
<p><b>रुद्रपुर। </b>रुद्रपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में साइबर ठगों ने पीड़ितों के खाते से हजारों रुपये की नगदी उड़ा दी। वहीं पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। </p><p>गल्ला मंडी निवासी प्रियांशु गर्ग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात जनवरी को उसने एक बैंक में बचत खाता खोला था। फरवरी में उसने बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल से निकालकर नंबर पर कॉल की। फोन पर बात कर युवक ने उससे एटीएम कार्ड की जानकारी लेने के बाद पीड़ित से ओटीपी मांगी। ओटीपी बताते ही उसके खाते से 10 हजार रुपये निकल गये। वहीं दूसरे मामले में ग्राम धर्मपुर निवासी महेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। पीड़ित के खाते से 10 हजार रुपये निकल गये। </p>
0
1,625,941
[ "पंतनगर मंडल में मंत्री बने बृजेंद्र जोशी " ]
<p><b>शांतिपुरी। </b>भाजपा पंतनगर मण्डल में काफी समय से रिक्त चल रहे मंत्री पद पर मण्डल अध्यक्ष अमित पुरोहित ने शांतिपुरी नंबर एक निवासी बृजेंद्र जोशी को मनोनीत किया है। शनिवार को मण्डल अध्यक्ष अमित पुरोहित ने उन्हेंयह जिम्मेदारी दी। </p>
0
1,625,939
[ "400 मीटर दौड़ में गौरव अव्वल " ]
<p><b>गरुड़। </b>सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन पुरड़ा स्टेडियम में पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ के साथ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने किया। इसके बाद 400 मीटर की दौड़ में गौरव पांडेय अव्वल रहे।</p><p> प्रतियोगिता के तहत विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। विशिष्ट अथिति पुरड़ा ग्राम प्रधान कविता गोस्वामी ने कहा कि पहाड़ की खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं की रुचि पहले से अधिक बढ़ी है, जो सुखद संकेत हैं। क्रीड़ा प्रभारी डॉ अवधेश तिवारी ने शारीरिक सौष्ठव के लिए खेलों को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। </p>
0
1,625,948
[ "रुद्रपुर में 24 ब्लैक स्पॉट चिह्नित" ]
<p><b>रुद्रपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। </p><p> संयुक्त टीम ने शहर के 24 एक्सीडेंटल जोन चिह्नित करते हुए हादसों की रोकने की रणनीति बनाई है। माना जा रहा है कि इससे पहले भी टीम ने जिले में सर्वे कर 90 दुर्घटना संभावित व 36 ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर उन स्थानों पर सुरक्षा संबधी कार्रवाई की थी। इसको देखते हुए संयुक्त टीम ने रुद्रपुर के 24 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया है। </p><p>शुक्रवार को पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने रुद्रपुर शहर के सबसे अधिक दुर्घटना वाले स्थानों को मुआयना कर बढ़ रहे दुर्घटना के कारणों का अध्ययन किया। इस दौरान टीम ने बढ़ रहे सड़क हादसों के ग्राफ को देखा तो सबसे अधिक दुर्घटना तेज रफ्तार, ओवर लोडिंग वाहन, क्षतिग्रस्त सड़कों और तीव्र मोड़ों के कारण होती हैं। रुद्रपुर में ऐसे दुर्घटना वाले 24 स्थानों को चिह्नित किया गया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि सभी ब्लैक स्पॉट्स में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर मिरर और स्पीड मीटर आदि लाया जाएगा। </p><p>ताकि भविष्य में इन सभी ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं न हो। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निरीक्षण में एसडीएम विशाल मिश्रा, एआरटीओ विपिन सिंह रहे।</p>
0
1,625,940
[ "श्रमजीवी पत्रकारों का स्वागत समारोह " ]
<p><b>शांतिपुरी। </b>शांतिपुरी के नगला में श्रमजीवी पत्रकार संगठन किच्छा नगर इकाई का स्वागत समारोह हुआ। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कोरंगा ने कहा कि पत्रकारों के कंधों पर समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने के साथ सत्य को सामने लाने की जिम्मेदारी होती है। यहां श्रमजीवी पत्रकार संगठन की जिला कार्यकारिणी संरक्षक नाहिद खान, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह कोरंगा, विवेक मिश्रा, प्रेम आर्या, बिशन सिंह कोरंगा मौजूद रहे।</p>
0
1,625,944
[ "गदरपुर में सड़क की दोनों तरफ ऊंची नीची टायलों के समतलीकरण का काम किया", "व्यापार मंडल ने समतलीकरण का बीड़ा उठाया " ]
<p><b>गदरपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>व्यापार मंडल नगर के मुख्य बाजार में मार्ग के दोनों तरफ ऊंची नीची टायलों के समतलीकरण का कार्य कराएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ के दिशा निर्देशन में व्यापार मंडल ने अपने निजी खर्च पर नगर के बीच से गुजरने वाले मार्गों के दोनों तरफ ऊंची नीची टाइलों का समतलीकरण के कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम बाजपुर के संज्ञान में नगर में ऊंची-नीची टाइलों के समतलीकरण को लेकर बात रखी गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि समय से पूर्व कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापार मंडल ने खुद अपने खर्च पर कार्य को कराया जाएगा। समय से कार्य शुरू नहीं होने पर व्यापार मंडल ने स्वयं व्यापारियों के सहयोग से कार्य शुरू कर दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि ऊंची नीची टाइलों से आये दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं। इससे कई लोग चोटिल हो चुके हैं। ऊंची नीची टायलों के समतलीकरण कराने के मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। जनहित में होने वाले किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, अनिल गुम्बर, यशपाल गुम्बर, पवन धमीजा, मनोज गुम्बर मिन्टू, मुकेश चावला, सावन गुम्बर, अरुण बजाज, एकम बेहड़, रोबिन फुटेला, मंयक चुघ, नितिन छाबड़ा रहे।</p>
0
1,625,548
[ "आसपास" ]
<p><b>बेरीनाग </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>चचरेत गांव में एक दिन पूर्व घर के अंदर पति-पत्नी व उनकी मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने एसडीएम को तहरीर देकर बेटी के जेठ व उनकी पत्नी, पुत्र पर हत्या के आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया।</p><p>शनिवार को मृतक महिला के पिता चन्द्र सिंह अधिकारी ने एसडीएम कार्यालय में नामजद तहरीर देते हुए कहा कि एक दिन पूर्व बेटी पति के साथ वापस ससुराल लौटी थी। चेतावनी दी कि 5 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो वे आमरण अनशन करेंगे। </p><p>प्रदर्शन करने वालों में मृतका सरिता के बड़े भाई खीम सिंह अधिकारी, चाचा मानसिंह अधिकारी, चंचल सिंह, देवेन्द्र लाल साह, हरीश कोरंगा, गोपाल सिंह, हीरा सिंह कार्की, किशोर रहे। </p><p><b>नैनीताल। </b>डीएसए बास्केटबॉल कोर्ट में शनिवार को थ्री बाई थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि डीएसए के उपसचिव भुवन बिष्ट व सचिव गिरीश वर्मा रहे। प्रतियोगिता में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। शनिवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में रूकी प्लेयर्स की टीम ने पीबीसी की टीम को 18-13 के अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में स्काई रिपोटर्स की टीम ने ओएनजीसी क्लब को 9-8, तीसरे मुकाबले में नानकमत्ता की टीम ने पीबीसी बी को 20-13, चौथे मुकाबले में सिद्धि की टीम ने नैनीताल की टीम को 10-7, पांचवे मुकाबले में ओनजीसी क्लब की टीम ने डी कैंप को 8-9, छठे मुकाबले में रुड़की की टीम ने अगोरी की टीम को 15-8 और सातवे मुकाबले में ओल्ड जनरेशन की टीम ने रुड़की प्लेयर्स की टीम को 11-12 के अंतर से हराया। अंपायर गिरीश जोशी, समीर अली व विनोद वहीं स्कोरर रांजीव गुप्ता, दिनेश वर्मा, रवि ने निभाई। </p><p><b>मुकेश रावत कनिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीता महिला उपाध्यक्ष और मनी कोषाध्यक्ष बने</b></p><p><b>विकास महासचिव और डीसीएस रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए</b></p><p><b>उप निदेशक सूचना मिश्रा को मातृशोक</b></p><p><b>हल्द्वानी। </b>कुमाऊं मंडल के उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा की माता श्रीमती सरला मिश्रा का शनिवार सायंकाल निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। स्वास्थ्य बिगड़ने पर श्रीमती मिश्रा को बीती 6 अप्रैल को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उन्होंने शनिवार सायं अंतिम सांस ली। वह करीब एक दशक पहले रुद्रपुर के गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हुई थीं। शिक्षिका एवं समाजसेवी के रूप में उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सेवा की। उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 10 बजे मुक्तिधाम रुद्रपुर में किया जाएगा। </p><p><b>नैनीताल </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 2021-2022 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी अवतार सिंह रावत को 199, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभाकर जोशी को 167 वोट मिले। महासचिव पद पर विजयी विकास बहुगुणा को 344, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार बेलवाल को 205 वोट मिले।</p><p>वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी दिनेश चंद्र सिंह रावत को 456 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रशेखर जोशी को 149 वोट मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी मुकेश सिंह रावत को 332 और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी अकरम परवेज को 263 वोट मिले। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर विजयी शक्ति सिंह को 368, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह को 238 वोट मिले। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद पर विजयी प्रभा नैथानी को 404, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी फरीदा खान को 199 वोट मिले। कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य (महिला) पद पर विजयी नेहा खत्री बोहरा को 370, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरिता बिष्ट को 241 वोट मिले। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर भुवनेश जोशी, शिवानंद भट्ट, योगेश कुमार शर्मा, कौशल साह जगाती, अतुल बहुगुणा तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर आजाद सिंह, आदित्य कुमार आर्य, किशोर राय व सिद्धार्थ जैन विजयी हुए। इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद पर प्रीता भट्ट, संयुक्त सचिव (प्रेस) पद पर आशुतोष पोस्ती, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर शिवांगी गंगवार तथा कोषाध्यक्ष पद पर मनी कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। हाईकोर्ट चुनाव कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक त्रिलोचन पांडे एवं दिनेश बनकोटी की मौजूदगी में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई।</p>
0
1,625,550
[ "हर ब्लॉक में अब तीन अटल स्कूल" ]
<p><b>देहरादून </b><b>l </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>राज्य के हर ब्लॉक में अब दो-दो अटल उत्कृष्ट स्कूल के साथ एक मिनी उत्कृष्ट स्कूल भी होगा। सीबीएसई ने राज्य के सभी 189 अटल उत्कृष्ट स्कूलों को पहली से 12 वीं कक्षा तक मान्यता दी है। जबकि सरकार अटल स्कूलों को छठीं कक्षा से शुरू करने का निर्णय कर चुकी है। अब अटल स्कूल के निकटवर्ती एक स्कूल को संबद्ध करते हुए उसमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। ये स्कूल एक तरह से अटल स्कूल के लिए फीडर स्कूल का काम भी करेगा।</p><p>शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि राज्य में चिह्नित 189 अटल छठीं से 12 वीं कक्षा तक के होंगे। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए सहज छात्रों की उपलब्धता के लिए आसपास के पांच-पांच प्राथमिक स्कूलों को भी विकसित किया जाना है। चूंकि सीबीएसई से पहली कक्षा से मान्यता मिल गई है, इसलिए इन पांच में एक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के अधीन संचालित किया जाएगा।</p><p>शिक्षा मंत्री ने अटल स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने के लिए एपीडीए-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती की पीठ भी थपथपायी है।</p>
0
1,625,551
[ "बागेश्वर जा रहा डंपर नदी में गिरा, चालक की मौत " ]
<p><b>गरमपानी </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर बागेश्वर जा रहा डंपर रातीघाट में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी शिप्रा नदी में गिर गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व खैरना पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी। </p><p>जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर बागेश्वर जा रहा डंपर यूके 02 सीएम 0419 शनिवार तड़के करीब 4 बजे अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी शिप्रा नदी में जा गिरा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस के शंकर नेगी और हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान ललित शाही पुत्र प्रताप शाही निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज आशा बिष्ट ने बताया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। जहां हादसा हुआ है, वहां पैरफिट पहले से ही टूटा हुआ था।</p>
0
1,625,552
[ "बागेश्वर-अल्मोड़ा के जंगलों में आग" ]
<p><b>बागेश्वर। </b>जिले के जंगल लगातार जल रहे हैं। अब तक 186 हेक्टेयर जंलग आग की चपेट में आ चुके हैं। दावाग्नि से वन विभाग को करीब पौने छह लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। इसके बाद भी जंगल लगातार सुलग रहे हैं। आग के कारण वातावरण में एक बार फिर धुंध छाने लगी है। </p><p>मालूम हो कि चार दिन पहले बारिश से जंगलों की आग बुझ गई थी। शुक्रवार से एक बार फिर जंगल की आग ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 186 हेक्टेयर सिविल और आरक्षित वन जल गए हैं। आग लगने की 135 घटनाएं घट चुकी हैं। इसके बावजूद भी जंगल लगातार जल रहे हैं। आग ने वन वभाग को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। अब तक करीब पौने छह लाख का नुकसान विभाग को हो गया है। आग ने जंगल के किनारे रह रहे गांवों के लोगों को भी दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है। गत दिनों कांडा, लीली, ऐठाण और पचार में जंगल की आग लोगों के घरों तक पहुंची। आग ने गेहूं के खेत के अलावा गोशाला, घास के सूखे ढेर जला दिए हैं। किसानों के सामने जानवरों के चारे का संकट गहराने लगा है। लगातार जल रहे वनों से एक बार फिर वातावरण में धुंध छाने लगी है। लोगों ने वन विभाग से वनों की आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने बताया कि वन विभाग जंगल की आग पर नजर बनाए हुए है। </p>
0
1,625,549
[ "पिथौरागढ़ में तेल चोरी को एंबुलेंस तोड़ीं" ]
<p><b>पिथौरागढ़ </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>पिथौरागढ़ में कोतवाली से महज 200मीटर दूर खड़ी पांच एंबुलेंस में अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की। वाहनों की टंकियां तोड़कर तेल चुरा लिया। सरियों से लॉक तोड़कर वाहनों के भीतर से टेप, पैन ड्राइव व अन्य कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। इस घटना से एंबुलेंस स्वामियों में खासा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा है कि जल्द अराजक तत्व नहीं पकड़े गए तो एंबुलेंसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। </p><p>यहां जिला अस्पताल के पास वाहन स्वामी अपनी एंबुलेंसों को सड़क किनारे पार्क करते हैं।जिससे जरूरत पड़ने पर रेफर मरीजों को समय पर इसका लाभ मिल सके। शुक्रवार रात पांच एंबुलेंस में अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस भी शामिल है। उन्होंने सड़क किनारे पार्क कार व टैक्सियों के शीशे भी तोड़ दिए। एंबुलेंसों के लॉक तोड़कर उनके भीतर से टेप, पैन ड्राइव व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। टैक्सियों की टंकियां तोड़ चोर उनमें से डीजल भी निकाल ले गए। दूसरे दिन शनिवार सुबह जब एंबुलेंस स्वामी व चालक मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। इस घटना से एंबुलेंस व अन्य वाहन स्वामियों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। कहा पुलिस नगर में गश्त व सुरक्षा के दावे करती है। लेकिन आए दिन इस तरह की घटना सामने आना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न है। </p><p>मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। </p><p><b>-रमेश तनवार, </b>कोतवाल, पिथौरागढ़। </p>
0
1,625,951
[ "आम लोगों के साथ ही उद्योग जगत ने भी टैरिफ न बढ़ाने को कहा", "बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध" ]
<p><b>देहरादून </b><b>l </b><b>मुख्य संवाददाता</b></p><p>राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का चौतरफा विरोध हुआ है। शनिवार को विद्युत नियामक आयोग की ओर से आयोजित जन सुनवाई के दौरान आम आदमी से लेकर उद्योग जगत और किसान प्रतिनिधियों सभी ने कहा कि बिजली की दरों में किसी भी सूरत में इजाफा नहीं किया जाना चाहिए। यूपीसीएल अपनी खामियों को दूर करे। ताकि लोगों पर बिजली की बढ़ी हुई दरों का बोझ आम जन पर न पड़े। इस दौरान लोगों ने यूपीसीएल में बिजली की खरीद की प्रक्रिया और लाइन लॉस को ठीक करने की सलाह भी दी। </p><p><b>उद्योग संकट में, न बढ़ाया जाए टैरिफ: </b>इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से राज्य के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए बिजली दरों में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी का पुरजोर विरोध किया प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि राज्य के उद्योग पहले ही कोरोना संकट की वजह से आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय में बिजली का टैरिफ बढ़ाया जाना कतई ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल यदि अपना लाइन लॉस कम कर दे तो राज्य में अगले कई सालों तक बिजली की दरों को बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने यूपीसीएल के लाइन लास के दावे पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल 13 प्रतिशत लाइन लॉस का दावा करता है। लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य में 34 प्रतिशत बिजली लाइन लॉस में बर्बाद हो रही है। इसके साथ ही राज्य में बिजली की शॉट टर्म खरीद हो रही है जो खासी महंगी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की लाँग टर्म खरीद हो और इसके लिए एक पारदर्शी व्यवस्था बनाते हुए कमेटी का गठन किया जाए। </p>
0
1,625,952
[ "भारतीयों को नेपाल में प्रवेश से रोका " ]
<p><b>टनकपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>कोरोना संक्रमण का हवाला देकर नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) ने ब्रह्मदेव में भारतीयों के प्रवेश पर अचानक रोक लगा दी। इससे कई भारतीय और श्रद्धालु बिना सिद्धबाबा के दर्शन किए बैरंग लौट गए। बाद में स्थानीय प्रशासन की नेपाल प्रशासन से बातचीत के बाद आवाजाही शुरू हो सकी।</p><p>शनिवार दोपहर नेपाल के ब्रह्मदेव सीमा के पास तैनात एपीएफ के जवानों ने कोरोना संक्रमण फैलने का हवाला देकर भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जानकारी के मुताबिक नेपाल पुलिस के जवानों ने भारतीयों को संक्रमण अधिक फैलने के कारण आवाजाही के लिए सीमा बंद होने की बात कही। इसके बाद कई भारतीय नागरिक और सिद्धबाबा धाम जा रहे श्रद्धालु सीमा से वापस लौट आए। करीब एक घंटे तक एपीएफ ने भारतीयों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए रखी। इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक लोग ब्रह्मदेव से वापस लौट गए । यह सूचना प्रशासन तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल नेपाल प्रशासन से इस संबंध में बातचीत की। जिसके बाद नेपाल पुलिस ने भारतीयों की आवाजाही शुरू करवाई। वहीं नेपाल सीमा बंद होने की अफवाह उड़ने के बाद टनकपुर बाजार आए नेपाली नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई। इस कारण नेपाली नागरिक बिना खरीदारी किए नेपाल को रवाना हो गए थे। हालांकि अब सीमा पर नियमित आवाजाही हो रही है।</p>
0
1,625,954
[ "पर्यटन सेक्टर की राय भी शामिल करें" ]
<p><b>देहरादून </b><b>l </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>सीएम तीरथ रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एसओपी मे पर्यटन सेक्टर की राय-सुझाव को भी शामिल किया जाए। अधिकारियों को राज्य में पर्यटन की गतिविधियों को 12 महीने जारी रखने का टूरिज्म प्लॉन तैयार करने के निर्देश भी दिए। </p><p>शनिवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा में सीएम ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा, पर्यटन सीजन और साथ ही कोविड की स्थिति को देखते हुए पूरी तैयारियां की जाएं। राज्य को पर्यटन की गतिविधियों को भी जारी रखना है और कोविड 19 की गाइडलाइन का भी पालन करना है। इसके लिए पर्यटन से जुड़े सभी लोगों से सुझाव और सहयोग लिए जाएं। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर इवेंट्स आयोजित किए जाएं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड को देखते हुए पर्यटन के लिए जो भी गाईडलाईन बने, वह पूरी तरह से स्पष्ट होनी चाहिए। इसमें पर्यटन व्यावसायियों के हित भी देखें जाएं।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन की गतिविधियों ओर योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, गढवाल कमिश्नर रविनाथ रमन भी मौजूद रहे। </p>
0
1,625,953
[ "पढ़ाई में 20 दिन पिछड़ जाएंगे तीन जिलों के छात्र" ]
<p><b>देहरादून </b><b>l </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>कोरोना के कारण तीन जिलों में स्कूलों को बंद करने के फैसले से हजारों छात्र शैक्षिक सत्र में 20 दिन पिछड़ जाएंगे। राज्य के बाकी जिलों में स्कूल 15 अप्रैल से विधिवत खुलने हैं। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार जिन जिन जिलों और क्षेत्रों में कोरेाना संक्रमण ज्यादा है, केवल वहीं स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। स्कूल बंद होने के दौरान ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। बकौल सरकारी प्रवक्ता, आवश्यकता पड़ने पर अन्य क्षेत्रों में भी स्कूलों को बंद कराया जा सकता है।</p><p>कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख सरकार ने देहरादून में कालसी-चकराता ब्लॉक को छोड़कर सभी क्षेत्र, हरिद्वार में पूरे जिले में, हल्द्वानी नगर निगम और नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया है। केवल 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाएं ही खुली रहेंगी। इससे प्रदेश में दोहरी व्यवस्था लागू हो गई है। इन क्षेत्रों के छात्र बाकी प्रदेश के छात्रों से पढ़ाई में 20 दिन पिछड़ जाएंगे। खासकर सरकारी स्कूलों के छात्रों के सामने ज्यादा समस्या होगी। सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन की सुविधा नहीं है।</p>
0
1,625,955
[ "सीएम के हाथों लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी सम्मानित" ]
<p><b>देहरादून। </b>सीएम तीरथ रावत ने कहा है कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड को विशेष पहचान दिलाई है। उनके गीत लाखों लोगों की भावनाओं को आवाज देते हैं।</p><p>शनिवार को सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में लोक गायक नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया गया। सीएम रावत ने नेगी को उक्त सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखण्ड की ऐतिहासिकता, पौराणिकता, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को दुनिया के सामने रखा है।</p>
0
1,625,950
[ "आदेश के इंतजार में बीता पूरा दिन" ]
<p>कैबिनेट के फैसले के बाद जहां देहरादून प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया। वहीं, शिक्षा विभाग स्कूल बंदी पर विधिवत आदेश जारी न कर पाया। विधिवत आदेश न आने की वजह से स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को स्कूल प्रशासन भी दिशानिर्देश नहीं दे पाया। संपर्क करने पर महानिदेशक-शिक्षा विनय शंकर पांडे ने कहा कि कैबिनेट में स्कूलों को लेकर स्पष्ट निर्णय हो चुका है। कल रविवार के कारण अवकाश है। कल दोपहर तक औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।</p>
0
1,625,553
[ "दावा: जलवायु परिवर्तन से विलुप्त हो सकते हैं कस्तूरी मृग, हिम तेंदुआ " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>l </b><b>मदन जैड़ा</b></p><p>यदि ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन इसी रफ्तार से जारी रहा तो प्रकृति के कई अजूबे भी विलुप्त हो सकते हैं। इनमें दुर्लभ वनस्पतियां एवं जानवर शामिल हैं। बायोलॉजिकल कंजर्वेशन जर्नल में प्रकाशित एक शोध में यह दावा किया गया है। </p><p>वैज्ञानिकों की एक वैश्विक टीम ने लगभग 300 बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट का विश्लेषण किया है। यह विश्लेषण जानवरों और पौधों की प्रजातियों की असाधारण उच्च संख्या वाले स्थानों पर किया गया। इनमें से कई हॉटस्पॉट लुप्तप्राय प्रजातियों के हैं जो एक भौगोलिक स्थान जैसे एक द्वीप या एक देश के लिए ़खास या विशेष रूप से अद्वितीय हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में हिंद महासागर द्वीप समूह, फिलीपींस और श्रीलंका सहित पश्चिमी घाट के पहाड़ 2050 तक जलवायु परिवर्तन के कारण अपने अधिकांश स्थानिक पौधों को खो सकते हैं। ऐसे खतरे वाले जीवों में फारसी पैंथर, बलूचिस्तान काला भालू और हिम तेंदुआ, कस्तूरी मृग भी शामिल हैं। कई अन्य हिमालयी प्रजातियों को भी खतरा है। जैसे औषधीय लाइकेन लोबारिया पिंडारेंसिस के अस्तित्व के लिए भी चुनौती है। शोध में कहा गया है कि मौजूदा गतिविधियां सदी के अंत तक तापमान बढ़ोत्तरी को तीन डिग्री की ओर ले जा रही हैं। ऐसी स्थिति में जमीन पर रहने वाली एक तिहाई और समुद्र में रहने वाली आधी प्रजातियां लुप्त हो जाएंगी। पहाड़ों पर 84 फीसदी स्थानीय जानवरों और पौधों के समक्ष विलुप्त होने का संकट पैदा होगा। जबकि द्वीपों पर यह खतरा सौ फीसदी होगा। शोध के अनुसार तीन डिग्री तापमान बढ़ने से 92 फीसदी स्थानिक तथा 95 फीसदी समुद्री प्रजातियों को नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ेगा। शोध के परिणाम बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन सबसे मूल और स्थानिक प्रजातियों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। यदि देश पेरिस समझौते के अनुरूप उत्सर्जन को कम करते हैं तो यह खतरा काफी हद तक टल सकता है। यदि तापमान बढ़ोत्तरी डेढ़ डिग्री से नीचे रहती है तो दो फीसदी प्रजातियों के लिए ही खतरा पैदा होगा। शोध में कहा गया है कि यदि ग्लास्गो में पेरिस समझौते के तहत तापमान बढ़ोत्तरी को डेढ़ डिग्री रखने के प्रयासों पर सहमति बनती है तो प्राकृतिक खजाने को बिनास से बचाया जा सकता है।</p>
0
1,625,554
[ "भारत एवं चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बैठक में दोनों देश हुए राजी", "पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की जल्द वापसी पर सहमति" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>l </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>भारत एवं चीन के सैन्य कमांडरों के बीच शुक्रवार देर रात तक चली बैठक में पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों की जल्द वापसी पर सहमति प्रकट की गई। दरअसल पैंगोंग लेक इलाके से फरवरी में सैनिकों की वापसी के बावजूद अभी भी एलएसी में हाट स्प्रिंग, गोगरा, डेप्सांग आदि क्षेत्रों में गतिरोध बना हुआ है। इसे खत्म करने के लिए शुक्रवार को सैन्य कमांडरों के बीच 11वें दौर की वार्ता हुई थी। </p><p>रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय क्षेत्र चुशूल में हुई इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने एलएसी पर मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए विस्तार से अपने विचार रखे। इस दौरान दोनों देशों ने मौजूदा समझौतों और तय प्रोटोकॉल के अनुसार एलएसी से संबंधित शेष बचे मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने माना की कि इलाके में शांति की बहाली और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों को पूर्ण रूप से सेनाओं की वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए। </p><p>बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि अपने नेताओं से मार्गदर्शन लेना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आगे के लिए संचार जारी रखने और शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द समाधान की दिशा में काम करने पर भी सहमत हुए। दोनों पक्षों ने जमीन पर स्थिरता कायम रखने, किसी नए अप्रिय घटनाक्रम को नहीं होने देने और एलएसी पर शांति कायम रखने पर भी सहमति व्यक्त की। बता दें कि बैठक में भारत की तरफ से मजबूती से यह बात रखी गई थी कि चीनी सेनाएं पैंगोंग लेक की भांति अन्य टकराव वाले स्थानों से भी पीछे हटे और पिछले साल मई से पहले की स्थिति बहाल करे। बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को 10वें दौर की वार्ता हुई थी।</p><p> उससे पूर्व दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को पैंगोंग झील इलाके से हटा लिया था। एलएसी पर पैंगोंग झील इलाके से लेकर कई स्थानों पर पिछले साल मई से ही टकराव बना हुआ था। </p>
0
1,625,555
[ "मुख्तार अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज " ]
<p><b>गाजीपुर </b><b>| </b><b>वरिष्ठ संवाददाता</b></p><p>माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध शस्त्रत्त् रखने के मामले में केस दर्ज किया है। जिलाधिकारी गाजीपुर की ओर से दो-दो बार शस्त्रत्त् निरस्त करने के बावजूद शस्त्रत्त् जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। </p><p>मुख्तार के खिलाफ गृहक्षेत्र की कोतवाली मुहम्मदाबाद में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस वारंट और रिमांड की तैयारी कर रही है। कोतवाली में पहले से ही तीन केस में मुख्तार नामजद हैं। पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी आने के बाद मुख्तार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में शनिवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के नए केस में तहत मुख्तार अंसारी को नामजद किया है। </p><p> सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि मुख्तार की आपराधिक गतिविधियों के चलते जिलाधिकारी ने उसके दो शस्त्रत्त् लाइसेंस निरस्त किए थे। 1996 में मुख्तार की डबल बैरल बंदूक और 2017 में राइफल का लाइसेंस रद किया गया था।</p>
0
1,625,556
[ "भिक्षावृत्ति मामले में केंद्र चार राज्यों से जवाब तलब" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और महाराष्ट्र तथा गुजरात समेत चार राज्यों से उस याचिका पर तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है, जिसमें भिक्षावृत्ति को अपराध की श्रेणी में रखने वाले प्रावधानों को निरस्त किए जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। </p><p>न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी की एक पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘हालांकि नोटिस 10 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था, लेकिन केवल बिहार राज्य द्वारा जवाब दाखिल किया गया है। अन्य प्रतिवादियों ने अभी तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल किया जाए।’ मामले में अब तीन सप्ताह बाद सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने फरवरी में उस याचिका पर केंद्र के साथ-साथ महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और बिहार सरकार से जवाब मांगा था जिसमें दावा किया गया है कि भिक्षावृत्ति को अपराध बनाने संबंधी धाराएं संवैधानिक का उल्लंघन हैं।</p>
0
1,625,557
[ "मैनपुरी में दवा लेकर लौट रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म" ]
<p><b>घिरोर (मैनपुरी)। </b>शिकोहाबाद से दवाई लेकर लौट रही युवती को गांव के ही युवकों ने बस से उतार लिया और घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठाकर बलात्कार किया। </p><p> आरोपी युवती को हत्या की धमकी देते हुए मंदिर के पास सड़क किनारे छोड़ गए। घर पहुंची युवती ने परिजनों को जानकारी दी। घटना शुक्रवार शाम की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर से शिकोहाबाद दवाई लेने गई थी। लौटते समय शाम करीब 4 बजे ग्राम बामई के पास कार से पहुंचे गांव के ही भूरे उर्फ धर्मेंद्र पुत्र जयवीर सिंह तथा उसके साथी प्रदीप ने बस से उतारकर कार में बैठा लिया और घर छोड़ने की बात कही। </p>
0
1,625,558
[ "कैट की इलाहाबाद व नैनीताल सर्किट बेंच 18 तक बंद" ]
<p><b>प्रयागराज। </b>बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की इलाहाबाद बेंच व नैनीताल स्थित सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।</p><p>कैट बार एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण को लगातार बढ़ते देख एचओडी से कैट की इलाहाबाद बेंच को एक सप्ताह के लिए बंद करने का प्रस्ताव भेजा था। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नायक ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैट की इलाहाबाद व नैनीताल की सर्किट बेंच 18 अप्रैल तक बंद करने और तब तक दोनों बिल्डिंग सील रखने का आदेश जारी किया है। </p>
0
1,623,609
[ "दर्दनाक वक्त की वापसी" ]
<p><b>शशि शेखर</b></p><p>कोरोना के शिकार लोगों की तादाद एक बार फिर अपना ही कीर्तिमान हर रोज भंग करने पर आमादा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के कुछ अस्पतालों से विचलित करने वाली कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें देखकर समूचा देश दहल गया। कल कहीं हमारी बारी तो नहीं? तय है, दर्दनाक दिन लौट आए हैं। </p><p>कोविड-19 का दूसरा प्रहार पहले से कहीं अधिक मारक है। आप पिछले वर्ष के इन दिनों को याद करें। हर ओर लॉकडाउन था। अप्रैल, 2020 में कुलजमा संक्रमितों की संख्या 33 हजार ही थी, पर खौफ इतना कि लोग पैदल ही हजारों किलोमीटर दूर स्थित अपने गांवों की ओर लौट चले थे। उन गांवों की ओर, जिन्हें वे कभी रोजी-रोटी की तलाश में कहीं पीछे छोड़ आए थे। एक एहसास के अलावा उनका वहां कुछ नहीं था, पर अपनों ने उन्हें परायों से ज्यादा दर्द दिए। यही वजह है, पहला मौका मिलते ही वे फिर लौट लिए। हालांकि, जलावतनी उनका आज भी पीछा नहीं छोड़ रही। </p><p>वजह साफ है। गत 9 अप्रैल को यह आंकड़ा डरावनी सीमाओं को भी लांघ गया था। शुक्रवार को 1,45,384 लोग आधिकारिक तौर पर इस संक्रमण के शिकार पाए गए। मरने वालों की तादाद भी 794 रही। हम किसी और क्षेत्र में न सही, पर इस मामले में तो अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुके हैं। अगर यही हाल रहा, तो हो सकता है कि मृतकों के मामले मेें शीर्ष पर चल रहा ब्राजील भी हमसे पीछे रह जाए। हालात इतने बदतर हैं कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली, पंजाब उनसे बस जरा-सा पीछे हैं। सुकून की बात बस इतनी है कि पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर अभी भी अपने उच्चतम संक्रमण आंकडे़ से काफी पीछे हैं। ओडिशा और असम की संक्रमण दर तो उनके अधिकतम स्तर के मुकाबले 10 फीसदी से भी कम रिकॉर्ड की जा रही है। क्या यह भला एहसास बहुत देर तक टिक पाएगा? </p><p>बताने की जरूरत नहीं कि पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव चल रहे हैं। वहां सभी शीर्षस्थ नेताओं की रैलियां हो रही हैं, जिनमें भारी भीड़ कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाती दिखती है। असम में इसी हफ्ते खत्म हुए चुनाव से पहले ऐसा ही हाल था। सवाल उठता है कि जनता के हित की दावेदारी करने वाले पक्ष-विपक्ष के इन नेताओं ने जान-बूझकर मतदाताओं को इस खतरे में क्यों डाला? एक-दूसरे को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने वाला हमारा राजनीतिक वर्ग इतना संवेदनहीन क्यों है? </p><p>यह सही है कि देश के आठ राज्यों से 80 प्रतिशत मरीज आते हैं, पर यह भी सच है कि जब हवाई, रेल और सड़क यातायात जारी हों, तब वहां से संक्रमण के अन्य जगह फैलने की आशंका से कदापि इनकार नहीं किया जा सकता। आप याद करें, पिछले वर्ष वुहान को अगर समय रहते अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों से अलग-थलग कर दिया गया होता, तो दुनिया इस महासंकट में न फंसती। क्या अपने देश में भी कुछ दिनों में यात्रागत निषेध लागू किए जाएंगे? </p><p>सरकारें चिंतित हैं, पर उनकी मजबूरी है। पिछले वर्ष के 68 दिन लंबे लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। अब अगर दोबारा लंबा लॉकडाउन लगा, तो हालात और दुरूह हो सकते हैं। यही वजह है कि मुंबई में रात्रि कर्फ्यू लगाते वक्त उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमें इससे भी कडे़ कदम उठाने पड़ सकते हैं। वह जैसे लोगों को चेता रहे थे, भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, कौन जाने? फिलहाल दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित तमाम राज्यों के शहरों में रात्रि कर्फ्यू या साप्ताहिक बंदी का एलान किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को रात्रि कर्फ्यू के विकल्प पर गौर फरमाने को कहा है। समूचा मध्य प्रदेश लॉकडाउन की चपेट में है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में और जोर पकड़ सकता है। </p><p>सरकारों की एक दिक्कत यह भी है कि जनता-जनार्दन अब बंदिशें मानने को तैयार नहीं। बिहार सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद करने का निर्णय किया था। पिछली 5 अप्रैल को जब सासाराम में पुलिस दल कोचिंग संस्थानों को बंद कराने पहुंचा, तो छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया। सैकड़ों छात्रों की भीड़ कलक्ट्रेट में घुस गई। उनका आरोप था कि चुनावी रैलियों से अगर कोरोना नहीं फैलता, तो हमारी पढ़ाई से कैसे फैल सकता है? अगले ही दिन पंजाब में होटल, रिजॉर्ट और रेस्तरां मालिक प्रदर्शन करते दिखाई पडे़। एक रिजॉर्ट के मालिक कंवरजीत सिंह का कहना था- ‘यदि सरकार अपना अस्तित्व बचाने के लिए राजनीतिक रैलियां कर सकती है, तो फिर हम अपना वजूद बचाने के लिए व्यापार क्यों नहीं कर सकते?’</p><p>कोई आश्चर्य नहीं कि बडे़ शहरों से श्रमिकों का पलायन पुन: शुरू हो गया है। मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंचने वाली सभी ट्रेनें खचाखच भरी हैं। जिन्हें जगह नहीं मिलती, वे सड़क परिवहन का सहारा ले रहे हैं। इस बार बस इतनी गनीमत है कि गांव वालों ने उनके लिए द्वार बंद नहीं किए। आने वालों से बस इतनी उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिन वे खुद को अलग-थलग कर लें। सवाल उठता है कि क्या यह नेकनीयती आगे भी जारी रहेगी? उधर, फैक्टरी मालिकों के चेहरों पर हवाइयां उड़ी हैं। उन्हें लगता है कि श्रमिकों के पलायन से उनका उत्पादन फिर से बाधित हो जाएगा। यही नहीं, कार्यबल के महंगा होने का भी भय सता रहा है। तय है, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली का दूसरा दौर हमारे दरवाजे खटखटा रहा है। </p><p>सवाल उठता है कि ऐसे में क्या किया जाए? सरकार ने पाबंदियों के अलावा टीकाकरण अभियान तेज करने का फैसला किया है, पर इसकी अपनी सीमाएं हैं। टीका कंपनियों और सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद टीकाकरण के शुरुआती तीन महीनों में सिर्फ तीन राज्य ऐसे हैं, जो अपनी पांच से साढे़ पांच फीसदी आबादी को टीका लगा सके हैं। ये हैं- केरल, गुजरात और छत्तीसगढ़। देश में सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश आदि उनसे पीछे चल रहे हैं। इसके बावजूद राजनेता एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार से बाज नहीं आ रहे। कोरोना के टीकों के वितरण पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यही वजह है कि गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाल ली। उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, पर क्या इससे राजनीति खत्म, काम शुरू का दौर आरंभ हो सकेगा? </p><p>याद रखिए, यदि कोरोना से बचना है, तो हमें मास्क, शारीरिक दूरी, स्वच्छता और संतुलित खान-पान का ख्याल रखना ही होगा। यदि आप इसके लिए भी सरकारी इमदाद या पुलिस के डंडे की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो गलती कर रहे हैं। </p>
0
1,623,610
[ "जंगल के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी" ]
<p>जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां मुखड़ा शैलेंद्र ने राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए लिखा था। लेकिन यह पंक्ति कितनों का जीवन दर्शन बन जाएगी, इसका अंदाज शायद न राज साहब को रहा होगा और न शैलेंद्र को। नंदादेवी कुंवर जैसों ने तो इसे सचमुच मानीखेज बना दिया। नेपाल के सुदूरपश्चिम सूबे में अछाम जिले के एक गरीब परिवार में पैदा नंदा महज 13 साल की थीं, जब उनकी शादी लक्ष्मण कुंवर से कर दी गई। उन्होंने इसका कोई विरोध नहीं किया, क्योंकि तब समाज का यही दस्तूर था।</p><p>लड़कपन ने ठीक से दामन भी न छोड़ा था कि नंदा खुद मां बन गईं। चंद वर्षों के भीतर ही उनकी चार संतानें हुईं। नंदा और लक्ष्मण का अब एकमात्र लक्ष्य परिवार का भरण-पोषण था। दोनों काफी मेहनत करते, लेकिन छह सदस्यों के परिवार का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पाता। उस पर सबसे छोटी बेटी लकवाग्रस्त पैदा हुई थी। देखते-देखते बच्चे बडे़ होने लगे। उनकी जरूरतें भी बढ़ रही थीं, मगर कमाई बढ़ने के आसार नहीं नजर आ रहे थे। पति-पत्नी ने जगह बदलने का फैसला किया और साल 1995 में वे रोजगार की तलाश में कैलाली आ गए।</p><p>कैलाली नेपाल का एक बड़ा जिला है। उम्मीद थी कि यहां जिंदगी कुछ आसान हो जाएगी। मगर यहां आए भी काफी दिन हो चले थे, हालात जस के तस बने हुए थे। पति जब भी नेपाल से बाहर निकलने की बात करते, नंदा छोटे-छोटे बच्चों का हवाला देकर उन्हें रोक लेतीं। इस तरह तीन साल और बीत गए। आखिरकार बीवी-बच्चों की बढ़ती तकलीफों से आहत होकर एक दिन लक्ष्मण कुंवर ने भारत का रुख कर लिया। पुणे में उन्हें जल्द ही चौकीदारी का काम मिल गया। वह हर महीने नंदा को कुछ पैसे भेजने लगे थे।</p><p>पति के भारत आ जाने के बाद नंदा के लिए जिंदगी अधिक चुनौती भरी हो गई थी। वह कैलाली में ही मधुमालती सामुदायिक वन के करीब एक झोंपड़ी में परिवार के साथ रहने लगी थीं। वहां पहुंच उन्होंने मन ही मन तय कर लिया था कि अब जगह नहीं बदलेंगे। यहीं पर जिएंगे। धीरे-धीरे वह सामुदायिक वन प्रबंधन समिति की सक्रिय सदस्य बन गईं। दरअसल, वन नंदादेवी जैसे लोगों की जिंदगी मेें हमेशा उम्मीद बनाए रखते हैं। वनाश्रित परिवार न सिर्फ इन जंगलों से मवेशियों के लिए चारा और जरूरत की लकड़ियां पाते हैं, बल्कि इनसे हासिल मौसमी फल बेचकर घर-परिवार पालते रहे हैं। इसलिए वनों के साथ इनका रिश्ता काफी प्रगाढ़ होता है।</p><p>मधुमालती सामुदायिक वन लगभग 17.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है, लेकिन समाज के लालची तत्वों की निगाह न सिर्फ इसके अन्य संसाधनों पर, बल्कि इसकी जमीन पर भी थी। वे आहिस्ता-आहिस्ता इसके अतिक्रमण में जुटे हुए थे। नंदादेवी जब मधुमालती वन प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बनीं, तब उन्होंने इस वन से जुडे़ कई बड़े काम किए। सबसे पहले उन्होंने खाली जगहों पर खूब सारे पौधे लगवाए। नई-नई प्रजाति के पक्षियों और जानवरों का बसेरा बनवाया। फिर उन्होंने महसूस किया कि चूंकि यह वन संरक्षित नहीं है, इसीलिए जंगली जानवर आस-पास के गांवों में घुस आते हैं। नंदादेवी ने लोहे की बाड़ लगाकर इसे संरक्षित करने का फैसला किया।</p><p>वन, वनोपज और वन्य-जीवों के हक में यह काफी अहम फैसला था, मगर लकड़ी तस्करों और भू-अतिक्रमणकारियों को यह नागवार गुजरा। एक सुबह जब कुछ लोग जंगल की जमीन अपने खेत में मिलाने की कोशिश कर रहे थे, नंदा ने उनका साहसपूर्वक विरोध किया। अतिक्रमणकारियों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया। नंदा के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी चीख-कराह सुन पड़ोसी दौड़कर पहुंचे, तब तक नंदा बेहोश हो चुकी थीं। उन्हें फौरन काठमांडू ले जाया गया। डॉक्टरों ने काफी मशक्कत की। दोनों हाथ के ऑपरेशन हुए, मगर मेडिकल टीम एक हाथ न बचा सकी।</p><p>इस हमले ने शरीर के साथ-साथ मन को भी घायल कर दिया था। खासकर नंदा के बच्चे बुरी तरह भयभीत हो गए थे। मां पर इस्तीफे के लिए उनका दबाव बढ़ता गया। अंतत: नंदा ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन इस बीच वन के प्रति उनकी निष्ठा और उनके साथ हुए हादसे की खबर नेपाल भर में फैल गई थी। सरकार उनके साथ खड़ी हुई, बल्कि ‘ऑर्किड’ की एक दुर्लभ किस्म की खोज करने वाले वनस्पति विज्ञानियों की सिफारिश पर इसका नाम नंदादेवी कुंवर पर ‘ओडोंचिलस नंदेई’ रखा गया। मधुमालती सामुदायिक वनक्षेत्र का नाम भी ‘मधुमालती नंदादेवी सामुदायिक वन’ कर दिया गया। </p><p>तब अभिभूत नंदादेवी के अल्फाज थे, ‘मेरे प्रति समुदाय के लोगों ने जो विश्वास जताया, इसी के कारण मैं मधुमालती से कभी दूर न जा सकी। मैं इस वन से हमेशा प्यार करती रहूंगी।’ कई सम्मानों से पुरस्कृत नंदा के योगदान को विश्व बैंक ने भी सराहा। आज जब उत्तराखंड में जंगल धधक रहे हैं, तब हमें नंदादेवी सरीखे लोगों की कमी शिद्दत से महसूस होती है।</p><p><b>प्रस्तुति : चंद्रकांत सिंह</b></p>
0
1,623,612
[ "नाना कैद..... " ]
<p>नाना कैद से छूटकर आए थे और उनके दर्द की दारुण दास्तां सुनकर ऐसा लगता था, मानो मौत के मुंह से बाल-बाल बच आए हैं। वह अपना दर्द सुनाते थे, तब जेल सा सन्नाटा आस-पास चढ़ आता था, खूब डराता था और अचंभे में फैलती-भींचती आंखें बरबस छलक आती थीं। पेशे से किसान नाना ने तो कोई अपराध भी नहीं किया था, कर ही नहीं सकते थे। महज इसलिए उन्हें पकड़कर कैद में डाल दिया गया था, क्योंकि उन पर क्रांतिकारियों से मिले होने का शक था। इंसान की कोई गलती हो, तो भी वह अफसोस कर ले, चुप लगा जाए, लेकिन नाना की गलती नहीं थी। वह दबी जुबान में सुनाते थे, तो उनकी आवाज में एक टूटे हुए दिल की रुलाई महसूस होती थी, जिसे सुनकर सभी घर वाले सिहर जाते थे। उस बच्चे का कोमल हृदय पूरी तरह भय के हवाले हो जाता था। समय ऐसा था कि दादा भी कैद कर लिए गए थे, उनकी व्यथा-कथा अलग थी। </p><p>उन दिनों अकाल रह-रह हमला बोलता था। लेनिन सेर थे, तो स्टालिन सवा सेर आए। शासन का शिकंजा ऐसे कस गया कि इंसानों को सांस भी लेनी हो, तो उतनी ही लें, जितनी स्टालिन चाहें। स्टालिन के विचार से इतर जो भी है, उसकी जगह जूतों के नीचे या कैदखानों में है। कई दिनों तक नाना अपनी राम कहानी सुनाते रहे, सुनाना खत्म हुआ, लेकिन बच्चे के मन में वे कहानियां चलचित्र सी चलती रहती थीं। कैसे घसीटते ले गए, कैसे पटका, प्रताड़ित किया, कैसे मुकदमा चला। कहने को वह शिविर था, लेकिन था तो कैदखाना ही। उस बच्चे के मन में शासन-प्रशासन के प्रति दुख और रोष का भाव छप सा गया।</p><p>वे दिन ऐसे थे, जब देश के बाहर-अंदर लड़ाइयां चलती रहती थीं। एक बार जर्मन फौज ने गांव पर कब्जा कर लिया, पूरे चार महीने जिंदगी तबाह रही। एक समय आया, जब उस बच्चे के पिता को जबरन सेना में शामिल कर दिया गया। कुछ दिनों बाद युद्ध मैदान से शहादत का पैगाम भी आ गया। पूरे तीन दिन परिवार मेें कोहराम रहा। देश आपस में क्यों लड़ते हैं? लड़कर किसको क्या मिलता है? ऐसा लगता था, जिंदगी बेकार है, सब कुछ खत्म। फिर कुछ महीनों बाद पिता अचानक अवतरित हुए, एक अन्य युद्ध से घायल। </p><p>कंबाइन हार्वेस्टर मशीन बनाने-चलाने का काम पिता ने फिर शुरू किया। लाल सोवियत संघ में सामूहिक खेती होती थी, उसी में सभी किसान लगे रहते थे। बच्चा अब किशोर हो चुका था, उसने ठान लिया था कि खूब मेहनत-लगन से सम्मान के उस स्तर तक पहुंचना है, जहां शासन जब भी सामने आए, सीधी नजरों से देखे। कोई पकड़कर वैसे न ले जाने पाए, जैसे नाना को ले गए थे, जैसे पिता को फरमान सुना दिया था। कम से कम इतना अनाज और इंतजाम हो कि किसी रिश्तेदार, पास-पड़ोसी की भूख से मौत न हो। </p><p>महज 16 की उम्र थी, सामूहिक खेत में वह किशोर मिखाइल गोर्बाच्योफ (जन्म 1931) ऐसे लगे थे कि उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़कर ही दम लेना है। ऐसे तोड़ देना है कि गरीबी फिर परिवार के आस-पास फटकने न पाए। माता-पिता, रिश्तेदार और गांव के लोगों की मेहनत रंग लाई, आठ लाख किलोग्राम से भी अधिक पैदावार हुई। कमाल हो गया, बंपर फसल उगाने पर शासन ने मिखाइल को ‘ऑर्डर ऑफ द रेड बैनर ऑफ लेबर’ से सम्मानित किया। देश के इस बड़े सम्मान को हासिल करने वाले वह सबसे कम उम्र नागरिक थे। उम्र थी 17 साल। खुद को खड़ा करने की दिशा में यह उनकी पहली विजय थी। यह सम्मान जब मिला, तब मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी से प्रवेश के लिए बुलावा आ गया। इस गंवई किशोर मजदूर-किसान को न तो प्रवेश परीक्षा में बैठना था और न साक्षात्कार में। मेहनत से राह खुल गई। योग्यता तो इतनी थी कि हार्वेस्टर मशीन में कहां खराबी आ रही है, वह महज मशीन की आवाज सुनकर ही बता देते थे, लेकिन उनका मन तो उस देश की पुकार सुनकर परेशान होता था, जहां व्यक्ति की नहीं, महज शासन की मनमानी की कद्र थी। वह कुछ करने और बदलने की सोच के साथ 19 की उम्र में पहली बार मास्को जाने के लिए ट्रेन में चढ़े। पढ़कर मास्को ही नहीं रुके, अपने स्टावरोपोल क्षेत्र में लौटे और जब कम्युनिस्ट पार्टी में भूमिका बढ़ी, तो सबसे पहले अपना जोर किसानों व कृषि सुधार पर लगाया। </p><p>एक दिन वह भी आया, जब नाना, दादा, पिता के दर्द देख-सुनकर बड़े हुए मिखाइल के हाथों में सोवियत संघ की कमान आई। उन्होंने ज्यादती और जुर्म को रोका। लोकतंत्र को आगे बढ़ाया। दुनिया से शीत युद्ध को खत्म कर, परमाणु होड़ समाप्त कर, जर्मनी की दीवार ढहाकर, अफगानिस्तान से सेना लौटाकर और यूरोप के एकीकरण को बल देकर मिखाइल ने पूरी दुनिया को बदल दिया। </p><p><b>प्रस्तुति : ज्ञानेश उपाध्याय</b></p>
0
1,623,611
[ "कविता को भी टीका लग जाता" ]
<p>टीका लगवाने के बाद जैसे ही मैंने अपने प्रिय कवि से टीके के बारे में पूछा, तो वह फोन पर ही फट पडे़- न लगवाया, न लगवाऊंगा। यह मुद्दा ‘नॉन निगोशिएबल’ है।</p><p>मैंने पूछा- टीका न लगवाने का कारण? क्या आपको सुई से डर लगता है?</p><p>वह बोले- क्या बकवास कर रहे हैं आप? जो आदमी जिंदगी भर सत्य और न्याय के लिए संघर्ष करता रहा हो, जिसकी रचनाएं अलाव की तरह जलती हों और जो शख्स आपातकाल तक में नहीं डरा, वह क्या एक सुई से डर जाएगा?</p><p>तब न लगवाने की वजह? </p><p>तुम जैसे समझौतापरस्त, कायर व कमजोर लोग इस बात को नहीं समझ सकते। यह मेरा ‘आइडियोलॉजिकल स्टैंड’ है। इसलिए टीका नहीं लगवाना!</p><p>पर टीके में विचारधारा कहां से आ गई? </p><p>तुम्हारा विचारधारात्मक पतन हो चुका है। तुम नहीं समझ सकते। लेकिन मेरे लिए हर चीज विचारधारात्मक है- उनका जवाब था।</p><p>मैंने कहा- लेकिन टीका तो कोरोना के वायरस से बना है। उसी को सुई में भरकर लगाया जाता है, विचार भरकर तो नहीं लगाया जा रहा?</p><p>वह फट पड़े- तुम मुझे शासक वर्ग के दलाल लगते हो। इतना भी नहीं समझते कि ये टीके उन्होंने बनाए हैं, जो हमारे शोषक-उत्पीड़क हैं। ये फासिस्ट टीके हैं। फिर क्यों लगवाऊं?</p><p>साथी, कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक नजर आ रही है। भगवान न करे कि आपको कुछ हो। हम आप जैसे साहित्यकार को खोना गवारा नहीं कर सकते- मैंने उन्हें समझाया।</p><p>अच्छा, तो तुम मेरी शोकसभा की तैयारी कर रहे हो! पर कोरोना मेरा कुछ न बिगाड़ पाएगा।</p><p>मैंने कहा- आप जैसे पढे़-लिखे लगवाएंगे, तो औरों को भी प्रेरणा मिलेगी और कोरोना के फैलने पर रोक लगेगी। सरकार यही चाहती है।</p><p>वह बोले- मैं इस सरकार की बात क्यों मानूं, जिसने किसानों की बातें न मानीं? जिसने मेरी कविताओं को न माना, मैं उसकी क्यों मानूं? </p><p>मैंने कहा- हम चाहते हैं कि आप अभी रहें। आपकी कविता रहे। नोबेल आपका इंतजार कर रहा है। इसलिए टीका लगवा लीजिए। आपका सुरक्षित रहना हिंदी साहित्य के लिए जरूरी है। </p><p>वह फिर इनकारी मुद्रा में बोले- कह दिया न कि मुझे नहीं लगवाना यह फासिस्ट टीका। जब अपना राज आएगा, तब लगवा लेंगे टीका।</p><p>अब मेरी बारी थी- किंतु साथी, टीके को हिंदू-मुसलमान ने नहीं, दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने बनाया है। लेबोरेट्रीज में बना है, फिर यह फासिस्ट कैसे हो गया?</p><p>वह लगभग चीख पड़े- अक्ल के दुश्मन! तुम नहीं समझ सकते। कोरोना एक फासिस्ट साजिश है, जो आदमी को आदमी से दूर कर देना चाहती है। और इस तरह साहित्य को भी जनता से दूर कर देना चाहती है। मैं इस साजिश के खिलाफ हूं। इसीलिए टीके के खिलाफ हूं।</p><p>मैंने कहा- सर जी, आपकी कविता तो खान मार्केट की कविता है। वहां जनता कहां होती है? आप टीका लगवा लेते, तो कविता को भी लग जाता। वह तो सुरक्षित हो जाती।</p><p>हमारी बातचीत इसी तरह खत्म हुई। एक दिन, उनकी श्रीमतीजी से मुलाकात हुई, तो उन्होंने बताया कि हम पहले ही दोनों टीके लगवा चुके हैं, पर चूंकि उनको फासिज्म से लड़ने की आदत पड़ी हुई है, इसलिए हर चीज को फासिस्ट समझकर फाइट करते रहते हैं! वैसे भाई साहब, यह फासिज्म क्या है, जिससे वह हर वक्त लड़ते रहते हैं और इस हालत को पहुंच गए हैं?</p><p>आप ही बताइए, मैं उनकी श्रीमतीजी को क्या समझाता? </p>
0
1,623,039
[ "बंगाल में हिंसा पर सियासी संग्राम", "पश्चिम बंगाल के कूच विहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत के बाद भाजपा और तृणमूल के बीच जमकर सियासी बाण चले। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बंगाल में रैली करने पहुंचे मोदी ने इस हिंसा के लिए सत्तारूढ़ दल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चुनाव आयोग से कूच बिहार में हुई मौतों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, ममता बनर्जी ने केंद्र पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि घटना के विरोध में पार्टी रविवार को विरोध-प्रदर्शन करेगी।", "तृणमूल के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे:मोदी" ]
<p><b>सिलीगुड़ी </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल के गुंडों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। मोदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी लोगों को सुरक्षा में तैनात में जवानों पर हमले के लिए लोगों को उकसा रही हैं। </p><p><b>दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे आयोग </b>सिलीगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा के पक्ष में जन समर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। अपनी कुर्सी जाते देख दीदी हिंसा के स्तर पर उतर आई हैं, लेकिन मैं दीदी को साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि अब उनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि कूच बिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। </p><p> उन्होंने कहा, आपके (ममता) 10 सालों के काम से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती। इस हिंसा से...सुरक्षा बलों के खिलाफ लोगों को उकसाने और चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने से आपकी सरकार बचने वाली नहीं है। ।</p><p><b>सुरक्षा बल लोगों के अधिकार की रक्षा कर रहे :</b>मोदी ने आरोप लगाया कि 10 साल तक गरीबों को सताने वाले गुंडों, हत्यारों और लुटेरों पर दीदी को गुस्सा नहीं आया, लेकिन वह उन सुरक्षाबलों पर गुस्सा कर रही हैं जो बंगाल के लोगों के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया पिछले पंचायत चुनावों की तरह दीदी के गुंडे फर्जी मतदान नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए ममता बनर्जी उनसे नाराज हैं और उन्हें गालियां दे रही हैं। उन्होंने कहा, अब वह अपनी रैलियों में छप्पा वोट की ट्रेनिंग देने लगी हैं। </p>
0
1,623,054
[ "जवानों पर हमले, बच्चे के चोटिल होने से बढ़ा विवाद " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>सुरक्षा गश्त के दौरान सीआईएसएफ के दस्ते पर कथित हमला और उस दौरान एक बच्चे का घायल होना पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के मतदान केंद्र पर हिंसा की शुरुआत का कारण बना। आधिकारिक सूत्रों ने उक्त जानकारी दी।</p><p>अधिकारियों ने बताया कि इसकी शुरुआत सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सीआईएसएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के जोर पातकी इलाके की निगरानी कर रही थी। उन्होंने बताया कि बल अमताली माध्यमिक शिक्षा केंद्र में बने मतदान केंद्र संख्या 126 और आसपास के क्षेत्रों में मतदाताओं को पहुंचने से रोकने का प्रयास करने वाले तत्वों को हटा रही थी। </p><p>सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने करीब 50-60 लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास किया और इसी क्रम में एक बच्चा गिर गया और घायल हो गया। इसके बाद कुछ बदमाशों ने सीआईएसएफ के दल को लेकर जा रहे चार पहिया वाहन और उसमें सवार कर्मियों पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जवानों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए भीड़ को हटाने के लिए हवा में छह गोलियां चलाईं। बाद में डिप्टी कमांडर रैंक का अधिकारी और सीआईएसएफ यूनिट (567/चार्ली कंपनी) के प्रभारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। फिर अधिकारी वहां से चले गए। अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद करीब 150 लोगों की भीड़ परिसर में बूथ संख्या 186 पर पहुंची और मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने होम गार्ड के एक जवान और एक आशा कार्यकर्ता की कथित रूप से पिटाई कर दी और इसमें हस्तक्षेप करने पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी का हथियार छीनने का प्रयास किया।</p><p> अधिकारियों ने बताया कि भीड़ के उग्र होने पर हवा में दो गोलियां चलायीं गईं, लेकिन जान पर खतरा बनने को भांपते हुए सुरक्षा बलों ने भीड़ पर सात गोलियां चलाईं। </p>
0
1,623,056
[ "केंद्र सरकार की शह पर हिंसाको बढ़ावा दिया जा रहा:ममता" ]
<p><b>बादुड़िया/हिंगलगंज </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की शह पर राज्य में हिंसा हो रही है। उन्होंने कूच बिहार की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा। </p><p>बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बादुड़िया में एक जनसभा में कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने मतदान के दौरान गोलीबारी की। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपराह्न दो से अपराह्न चार बजे तक काले बैज पहनकर शांतिपूर्वक विरोध- प्रदर्शन करने को कहा। टीएमसी प्रमुख ने कहा, मुझे इस बात की लंबे समय से आशंका थी कि बल इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे। भाजपा जानती है कि उसने जनाधार खो दिया है, इसलिए वह लोगों को मारने का षड्यंत्र रच रही है।</p>
0
1,623,055
[ "कोरोना नियमों की अनदेखी हुई तो रैलियों पर रोक लगेगी" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के नेताओं और स्टार प्रचारकों के मास्क लगाये बिना प्रचार करने के मामलों को उठाते हुए चेतावनी दी है। आयोग ने कहा है कि अगर कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो उसे रैलियों पर रोक लगाने में संकोच नहीं होगा।</p><p>सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं को शुक्रवार को लिखे पत्र में आयोग ने कहा, व्यापक रूप से विदित है कि पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हालांकि आयोग के संज्ञान में चुनावी सभाओं/प्रचार के ऐसे मामले आए हैं जहां सामाजिक दूरी, मास्क पहनने जैसे नियमों का उल्लंघन किया गया। आयोग के पत्र में स्टार प्रचारकों और राजनीतिक दलों के नेताओं या उम्मीदवारों के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के मामलों की ओर इशारा किया गया है जिनमें मंचों पर या प्रचार करते हुए खुद नेताओं द्वारा मास्क नहीं पहनना शामिल है। पत्र के अनुसार, ऐसा करके राजनीतिक दल और उम्मीदवार खुद को और इन चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे लोगों को भी संक्रमण के गंभीर खतरे में डाल रहे हैं।</p><p><b>संकोच नहीं करेंगे : </b>आयोग ने कहा, उल्लंघन के मामलों में वह अवज्ञा करने वाले उम्मीदवारों, या राजनीतिक दलों के नेताओं की जनसभाओं, रैलियों पर आगे किसी अन्य सूचना के बिना पाबंदी लगाने में संकोच नहीं करेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव प्रचार करने के दौरान मास्क के उपयोग पर आयोग और केंद्र से जवाब मांगा है। असम में तीन चरणों में और तमिलनाडु, केरल तथा पुडुचेरी में एक चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।</p>
0
1,623,040
[ "चार केंद्रों पर 20 अप्रैल को फिर वोटिंग " ]
<p><b>गुवाहाटी </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>निर्वाचन आयोग ने असम के चार मतदान केंद्रों पर 20 अप्रैल को दोबारा मतदान कराने का शनिवार को आदेश दिया है। आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि 20 अप्रैल को रताबाड़ी, सोनाई और हाफलोंग क्षेत्रों के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मत डाले जाएंगे। पत्र में कहा गया है कि आयोग ने एक अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर डाले गए मतों को अमान्य घोषित कर दिया है।</p><p>असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक अप्रैल को मतदान हुआ था। आयोग के आदेश में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार की पत्नी से संबंधित कार में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मिलने के बाद रताबाड़ी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में स्थित इंदिरा एमवी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 149 पर दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। गौरतलब है कि हाफलोंग विधानसभा क्षेत्र में कोठलिर एलपी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 107 (ए) में 90 मतदाता ही मतदान के लिए पंजीकृत थे, लेकिन वहां कुल 171 वोट डाले गए। सोनाई विधानसभा क्षेत्र में स्थित मध्य धनेहोरी एलपी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 463 पर भी नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया गया है, जहां गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए थे। </p>
0
1,623,057
[ "आढ़तियों ने कुछ ही घंटों बाद हड़ताल वापस ली " ]
<p><b>लुधियाना </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p> किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (फसल एमएसपी) सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने के केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करने संबंधी पंजाब सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने के कुछ घंटे बाद ही आढ़तियों ने शनिवार को इसे वापस ले लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि वे खरीद प्रणाली का एक अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे। इसके बाद आढ़तियों या कमीशन एजेंटों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। इससे पूर्व दिन में राज्यभर के लगभग 40 हजार आढ़तिये किसानों को पैसे सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने के खिलाफ हड़ताल पर चले गए थे।</p><p>मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के आढ़तिया संघ द्वारा अपनी हड़ताल वापस लेने के बाद राज्य में औपचारिक रूप से गेहूं खरीद शुरू की। मुख्यमंत्री ने संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि आढ़तिये हमेशा राज्य की खरीद प्रणाली का एक अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे।</p>
0
1,623,053
[ "महाभारत के ‘देवराज इंद्र’ सतीश कौल का कोरोना से निधन " ]
<p><b>लुधियाना </b><b>l </b><b>एजेंसियां</b></p><p>‘महाभारत’ धारावाहिक समेत कई फिल्मों एवं शो में नजर आ चुके पंजाब के अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को यहां निधन हो गया। </p><p> वह 74 साल के थे। कौल की बहन सत्या देवी के अनुसार, छह दिन पहले बुखार होने पर उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्या देवी ने कहा, ‘अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के चलते आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें बुखार था और वह ठीक नहीं थे। </p><p> हमने उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया था और उनकी जांच करवाई थी, जिसमें सामने आया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं।’ कौल के परिवार में उनकी बहन हैं। </p><p>अभिनय का स्कूल खोला, असफल रहा : वह बी.आर. चोपड़ा के ‘महाभारत’ धारावाहिक में देवराज इंद्र की भूमिका के लिए लोकप्रिय हुए थे। </p><p> उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर वन’ समेत 300 से अधिक पंजाबी एवं हिंदी फिल्मों में काम किया था। </p><p><b>मदद की अपील की थी: </b>पिछले वर्ष मई में उन्होंने कहा था लॉकडाउन में दवाइयों, किराना के सामान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बीते साल उन्होंने सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद मांगी थी। फिल्मोद्योग से भी मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा था, अब एक इंसान के तौर पर मुझे मदद की जरूरत है।’</p>
0
1,623,043
[ "‘न्याय के लिए सड़क सेसंसद तक लड़ेगी कांग्रेस’" ]
<p><b>आजमगढ़ </b><b>| </b><b>निज संवाददाता</b></p><p>भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वह किसी को भी बेइज्जत कर सकते हैं। छह अप्रैल को शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसाई आशीष गोयल के साथ भी वही हुआ है। उक्त बातें शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने व्यक्त की। वे पीड़ित व्यवसाई आशीष से मिलने उसके घर पहुंचे हुए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से व्यवसाई आशीष गोयल के साथ सदर तहसील के पूर्व एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया है। वह अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में एसडीएम समेत मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए। यदि सरकार केस नहीं दर्ज कराती है तो कांग्रेस पार्टी के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और सड़क से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे। </p>
0
1,623,052
[ "शोपियां में सुरक्षाबलों का कासो अभियान " ]
<p><b>श्रीनगर। </b>जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी, सीआरपीएफ और आरआर के जवानों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार रात चिटेरगाम गांव में कासो अभियान शुरू किया। </p>
0
1,623,051
[ "हड़ताली कर्मचारी नेता को हिरासत में लिया " ]
<p><b>बेलगावी। </b>कर्नाटक में सरकारी परिवहन कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे के. चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने चंद्रशेखर को हिरासत में लिया है। बेगलावी प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर जिले के उपायुक्त से मिलना चाहते थे जिसकी इजाजत नहीं दी गई। </p>
0
1,623,041
[ "सुप्रीम कोर्ट में हाइब्रिड सुनवाई सिरे नहीं चढ़ी" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>l </b><b>श्याम सुमन </b></p><p>उच्चतम न्यायालय में शुरू किए गए हाईब्रिड प्रणाली से सुनवाई सिरे नहीं चढ़ती नजर आ रही है। 15 मार्च से शुरू की गई इस प्रणाली का लाभ लेनेवाला अब तक कोई सामने नहीं आया है। एक भी वकील ने हाईब्रिड सुनवाई यानी तीन दिन फिजिकल सुनवाई के लिए अपनी सहमति नहीं दी है।</p><p>उच्चतम न्यायालय ने हाइब्रिड सुनवाई यानी फिजिकल और वर्चुअल दोनों के लिए 15 मार्च से व्यवस्था की थी। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के नान मिसलेनियस दिनों को फिजिकल सुनवाई के लिए रखा गया था और सोमवार तथा शुक्रवार को वीसी के माध्यम से नए मामलों की सुनवाई के लिए रखा गया था। अदालतों में इसलिए पार्टीशन की व्यवस्था की गई थी, वायरस की रोकथाम के लिए बेंच तथा बार के बीच में शीशे की दीवार खडी की गई। लेकिन बार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। यहां तक कि दूरदराज के वकीलों ने भी फिजिकल सुनवाई के लिए अपनी सहमति नहीं दी। सूत्रों के अनुसार एक भी केस में वकीलों ने फिजिकल सुनवाई के लिए आग्रह नहीं किया है। </p>
0
1,623,042
[ "अदालती खर्च घटाने के लिए नई व्यवस्था पर जोर" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>l </b><b>सौरभ शुक्ल</b></p><p>नीति आयोग ने शनिवार को ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका का विमोचन किया है। आयोग के मुताबिक मौजूदा तकनीक के दौर में देश में विवादों के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तरफ बढ़ना बेहद जरूरी हो गया है। इसके जरिए न सिर्फ लोगों को होने वाले अदालती खर्चों को घटाया जा सकता है बल्कि विवाद में होने वाले नुकसान और लगने वाले लंबे समय की भी बचत हो सकेगी। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने इसका शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन विवाद समाधान व्यवस्था में लोगों को नए तकनीक के जरिए न्याय दिलाने की अपार संभावनाएं हैं। वहीं, उनके मुताबिक इसके जरिए देश में विवादों को सुलझाने का एक बेहतर सिस्टम बनाया जा सकेगा। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि ये एक ऐसी व्यवस्था हो सकती है । </p>
0
1,623,046
[ "बीके हरिप्रसाद को मिली जिम्मेदारी" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभाएंगे, क्योंकि जितिन प्रसाद कोरोना से संक्रमित हैं। जितिन प्रसाद कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी हैं और कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना से संक्रमित हुए हैं।</p><p>कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अब पार्टी ने हरि प्रसाद को अस्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी है। हरि प्रसाद ने भी इस जिम्मेदारी के मिलने की पुष्टि की है।</p>
0
1,623,047
[ "बांद्रा-वर्ली समुद्रसेतु पर दो रूसी गिरफ्तार " ]
<p><b>मुंबई। </b>मुंबई में बांद्रा-वर्ली समुद्रसेतु पर कथित रूप से करतब करने के कारण दो रूसी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना बुधवार शाम की है और रूसी नागरिकों की पहचान माकसिम शेर्बाकोव व वासिली कोलेसेनिकोव के रूप में की गई है। कुछ देर चलने के बाद माकसिम ने पुल के खंभे पर चढ़ना शुरू कर दिया और वासिली माकसिम की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के लिए नीचे खड़ा रहा। </p>
0
1,623,048
[ "कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी का निधन " ]
<p><b>भोपाल। </b>मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता महेश जोशी का शुक्रवार देर रात निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को इन्दौर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने जोशी के निधन पर दुख व्यक्त किया। </p>
0
1,623,045
[ "पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 76.16 फीसदी मतदान" ]
<p><b>कोलकाता। </b>पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ। </p><p> यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।</p><p>अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 79.73 प्रतिशत मततदान कूचबिहार जिले में हुआ, जबकि हुगली जिले में 76.2 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत वोटिंग हुई। </p>
0
1,623,049
[ "केरल विधानसभा अध्यक्ष का बयान दर्ज " ]
<p><b>तिरुवनंतपुरम। </b>डॉलर तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमाशुल्क अधिकारियों ने केरल के विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। अधिकारी ने बताया विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे क्योंकि वह पहले ही एजेंसी को बता चुके थे </p>
0
1,623,044
[ "खेलने का..... " ]
<p><b>खेलने का तरीका : </b>दिमागी खेल और नम्बरों की पहेली। तर्क के सहारे आप इसे हल कर सकते हैं। ऊपर नौ-नौ खानों के नौ खाने या बक्से दिए गए हैं। आपको 1 से 9 की संख्याएं इस तरह लिखनी हैं कि खड़ी और पड़ी लाइनों के हरेक खाने में 1 से 9 की सभी संख्याएं आएं। साथ ही 3x3 के हरेक बक्से में भी 1 से 9 तक की संख्याएं हों। पहेली का हल हम कल देंगे।</p>
0
1,623,050
[ "सुबह 6.21..... " ]
<p>सुबह 6.21 कौन कितने पानी में, 8.20 थोली प्रेमा, 11.00 एक विवाह ऐसा भी, शाम 4.10 गदर: एक प्रेम कथा, रात 8.00 कुंगफू हसल</p><p>सुबह 7.30 परदेसी बाबू, 12.00 धड़कन, दोपहर 3.00 बादशाह, शाम 6.00 चाइना गेट, रात 9.00 भैयाजी सुपरहिट</p><p>सुबह 7.00 कार्स 2, 8.45 द क्रूड्स, 10.30 रैंबो : फर्स्ट ब्लड पार्ट 2, दोपहर 12.00 जॉनी इंग्लिश, 1.30 जॉनी इंग्लिश रिबॉर्न, 3.15 सिंदबाद : लीजेंड ऑफ दि सेवन सीज, शाम 4.45 कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, 7.00 पर्सी जैकसन: सी ऑफ मॉन्स्टर्स, रात 10.30 स्काई स्क्रैपर</p><p><b>बाएं से दाएं</b></p><p>1. दांत पीसना; दांत से कटकट की आवाज निकालना (5)</p><p>4. क्षुद्र; तुच्छ; मामूली; सामान्य; नगण्य (3)</p><p>6. असुविधा; क्लेश; पीड़ा; दुख; यंत्रणा; रोग; वेदना; संकट (2)</p><p>7. सुनिश्चित करवाना; निर्णय करवाना (2,4)</p><p>9. बोझ; भार (3)</p><p>10. मुलाकात; भिड़ंत; मुठभेड़; सम्मुख; आगे वाला भाग (3)</p><p>14. सदा से होता रहे; पुराना (6)</p><p>15. दौड़धूप; प्रयत्न; प्रयास; मेहनत; व्यायाम; श्रांति (2)</p><p>17. कालिख; दाग; लांछन (3)</p><p>18. मढ़ना; सिर पड़ना (2,3)</p><p><b>ऊपर से नीचे </b></p><p>1. चिड़चिड़ा; तनिक आघात से टूट जाए (4)</p><p>2. घाटा; हानि (2)</p><p>3. ईश्वर; परमात्मा; विष्णु (4)</p><p>4. अविनाशी; क्षय न हो (3,3)</p><p>5. सूंड; तुलसी (4)</p><p>8. चांदी का तमगा या पदक (3,3)</p><p>11. लगातार; बिना पलक झपके (4)</p><p>12. करीब-करीब; बहुत कुछ (4)</p><p>13. किसी बात को जान लेना; समझ जाना (4)</p><p>16. नियम; इंद्रिय वश में रखने का कार्य (2)</p><p><b>हरीश चन्द्र सन्सी</b></p><p><b>(विविधा विधा, दिल्ली)</b>उत्तर अगले अंक में </p><p>दोपहर 1.00 ये रिश्ता क्या कहलाता है, 3.00 साथ निभाना साथिया, शाम 6.00 आपकी नजरों ने समझा, 6.30 मेहंदी है रचने वाली, 7.00 रुद्रकाल, रात 8.00 गुम है किसी के प्यार में, 8.30 इमली, रात 10.00 अनुपमा, 11.00 पंडॺा स्टोर</p><p>सुबह 6.42 द कपिल शर्मा शो (2019), शाम 5.00 सुपर डांसर चैप्टर 4, रात 9.30 इंडियन आइडल सीजन 12, 11.30 सुपर डांसर चैप्टर 4, 1.00 क्राइम पेट्रोल 4 </p><p>सुबह 7.00 चाइना रिवील्ड, 8.00 टू कैच ए स्मगलर, 9.00 एयरपोर्ट सिक्योरिटी : ब्राजील, 10.00 साइंस ऑफ स्टुपिड, 11.00 स्ट्रीट जीनियस, 11.30 डॉग इंपॉसिबल : न्यू लीश</p>
0
1,623,617
[ "केंद्र ने कोरोना की परिस्थिति में कुप्रबंधन किया : सोनिया " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी </b></p><p>कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कोरोना महामारी में कुप्रबंधन करने एवं टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने देने का आरोप लगाया और यह कहा कि चुनावी सभाओं समेत सभी तरह के भीड़भाड़ वाले आयोजनों को रद्द किया जाना चाहिए। </p><p>उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के गठबंधन वाली प्रदेश सरकारों में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने तथा साथ ही कमजोर तबकों की मदद करने की जरूरत है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य प्रदेशों के मंत्री शामिल थे। </p><p>सोनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम मुद्दों को उठाएं और सरकार पर दबाव बनाएं कि वह जनसंपर्क की तरकीबें अपनाने की बजाय जनहित में काम करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पारदर्शिता होनी चाहिए। सरकार को कांग्रेस शासित समेत सभी राज्यों में संक्रमण और मौत के वास्तविक आंकड़े पेश करने चाहिए।</p>
0
1,623,618
[ "पंजाब में केवल पांच दिन का टीका बचा : अमरिंदर सिंह" ]
<p><b>चंडीगढ़ </b><b>| </b><b>एजेंसी </b></p><p>पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब में केवल पांच दिन के लिए कोरोना रोधी टीका भंडार बचा है। उन्होंने केंद्र सरकार से टीके की आपूर्ति का कार्यक्रम साझा करने की अपील की है। </p><p>मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 85,000 से 90,000 लोगों को टीके लग रहे हैं। इस दर से पंजाब का मौजूदा 5.7 लाख टीकों का भंडार पांच दिन में समाप्त हो जाएगा। </p><p>उन्होंने केंद्र से टीकों की नई खेप प्राप्त होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर पंजाब एक दिन में दो लाख टीके लगाने के अपने लक्ष्य को हासिल करता है तो उसके पास टीकों की जो खुराक है वह तीन दिन में समाप्त हो जाएगी। </p><p>यहां जारी एक सरकारी बयान में सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अगली तिमाही के लिए पुख्ता आपूर्ति कार्यक्रम साझा करने को कहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर विचार विमर्श के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित बैठक में सिंह ने कहा था कि टीकाकरण की धीमी शुरुआत के बावजूद पंजाब में 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा है। </p><p>औसतन यह संख्या प्रतिदिन 85,000 से 90,000 के बीच है। इस बैठक में पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सिंह ने कहा कि पंजाब में अभी अधिक संख्या में लोग टीका लगवाने इस लिए नहीं आगे आ रहे हैं क्योंकि उनमें कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के प्रति बेहद आक्रोश है। </p>
0
1,623,620
[ "श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>भारत ने विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है। </p><p> नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी। साथ ही भारत अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 28 देशों के साथ एयर बबल समझौता कर चुका है। </p><p> दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे की सीमा में कुछ पाबंदियों/शर्तों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन कर सकते हैं।<b>(एजेंसी)</b></p>
0
1,623,616
[ "नई लहर को लेकर चिंता जताई " ]
<p>बैठक में राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की नई लहर को लेकर चिंता जताई और कहा कि सरकार को समय से पहले विजय घोषित करने की बजाय कोरोना वायरस के खिलाफ सबके साथ मिलकर और पूरी उर्जा के साथ प्रयास करना चाहिए।</p>
0
1,623,615
[ "प्रवासी फिर पलायन को मजबूर : राहुल" ]
<p>कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई है तथा मजदूर फिर से पलायन करने को मजबूर हैं, इस अहंकारी सरकारी को अच्छे सुझावों से एलर्जी है। </p>
0
1,623,621
[ "केंद्र टीका आवंटन के मानक बनाए : टोपे " ]
<p><b>मुंबई। </b>महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र से अपील की कि किसी राज्य की आबादी और वहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कोरोना टीका आवंटन के मानक बनाए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की तुलना में आबादी में छोटे और उपचाराधीन मरीजों की कम संख्या वाले कई राज्यों को टीके की ज्यादा खुराकें मिल रही हैं। टोपे ने कहा कि केंद्र की तरफ से भेजे गए 3.5 करोड़ खुराकों में से महाराष्ट्र को सात लाख खुराकें मिलीं और काफी मान-मनौव्वल के बाद केंद्र ने 10 लाख और खुराकें दी हैं। </p>
0
1,623,619
[ "कर्नाटक में 20 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लगेगा" ]
<p><b>बेंगलुरु </b><b>| </b><b>एजेंसी </b></p><p>कर्नाटक में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी समेत राज्य के कुछ जिलों में शनिवार रात से 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा और केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, रोगियों और यात्रियों को आवाजाही की अनुमति होगी।</p><p> राज्य सरकार ने बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल शहरों में 10 से 20 अप्रैल तक हर दिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है। सरकार ने कहा कि इसके अलावा, अन्य प्रमुख शहरों और जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लागू होगा। रात में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है। बेंगलुरु में, पुलिस आयुक्त कमल पंत ने संवाददाताओं से कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, मरीजों और उनके रिश्तेदारों को ले जाने वाले वाहनों को रात में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। </p>
0
1,623,199
[ "दूसरी पारी के हीरो", "एक सर्वे में सामने आया है कि 50 और उससे अधिक आयु के लगभग 64 प्रतिशत वरिष्ठ वित्तीय स्वतंत्रता, मानसिक शांति और स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने के लिए रिटायरमेंट के बाद भी काम करना जारी रखना चाहते हैं। तभी तो रिटायरमेंट के बाद नीट क्वालिफाई करके कोई एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, तो कोई एवरेस्ट फतह करके या अपना स्टार्टअप शुरू करके सोशल मीडिया पर वाहवाही पा रहा है। जज्बे से भरपूर कुछ ऐसे ही लोगों की कहानी बता रही हैं स्वाति गौड़" ]
<p>दिन गए जब रिटायरमेंट की जिंदगी को प्रोडक्टिव होने की बजाय आराम से जोड़ा जाता था। आंकड़े बताते हैं कि नौकरी के बाजार में लौटने वाले सेवानिवृत्त लोगों की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। 2016 में रिटायरमेंट के बाद दोबारा से कोई काम करने वालों की संख्या जहां 1 थी, वहीं 2018 में 5 तक पहुंच गई। मतलब, जीवन प्रत्याशा में वृद्धि, स्वावलंबन की जरूरत और समाज को वापस देने की इच्छा के साथ, बुजुर्ग अपनी सेवानिवृत्ति को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। वो इसे दूसरी पारी के रूप में देख रहे हैं। अंतरा सीनियर लिविंग के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 64 प्रतिशत वरिष्ठ वित्तीय स्वतंत्रता, मानसिक शांति और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए रिटायरमेंट के बाद भी काम करना जारी रखना चाहते हैं। </p><p><b>शौक को बना लिया स्टार्टअप</b></p><p>‘शी हू निट्स’ (She Who Knits) फेसबुक पेज पर, अगर आप जाएं तो आपको वहां फैशनेबल ऊनी कपड़ों की एक से एक वैरायटी देखने को मिलेगी। पर शायद आपको पता न हो कि इस स्टार्टअप के पीछे युवा नहीं, बल्कि रिटायर हो चुकीं 66 वर्षीय मधु मेहरा का हाथ है। मेहरा कहती हैं, ‘मुझे बुनाई का शौक था, और इस शौक ने अब मुझे सेवानिवृत्ति के बाद व्यस्त बना दिया है। अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने के लिए मैंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कई बार मेरे स्टॉल पर आने वाले कुछ युवा आश्चर्यचकित होते हैं कि इस उद्यम के पीछे एक वरिष्ठ व्यक्ति का दिमाग है।’ </p><p>पिछले पांच वर्षों में 2,000 से अधिक उत्पादों को बुनने वाली मधु मेहरा नए जमाने के वरिष्ठ नागरिक का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो घर से दूर होने के बजाय नई शुरुआत करने के लिए सेवानिवृत्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। </p><p><b>कुछ नया सीखने का समय</b></p><p>बंगलुरू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सी.टी. कुरियन, लगभग दो साल पहले रिटायर हुए थे। उनकी बेटियां विदेश में थीं, लेकिन वह वहां नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए वे अपनी पत्नी के साथ केरल के एर्नाकुलम चले गए। अब उनका कुछ समय लाइबेरी में पढ़ने में बीतता है, तो सप्ताह में दो दिन वे एक क्राफ्ट वर्कशॉप में भाग लेकर आर्टिफिशियल फूल बनाना सीखते हैं। वे कहते हैं कि यह आकर्षक और एक नई मजेदार गतिविधि है, जिसमें मुझे मजा आ रहा है।</p><p><b>एंटरप्रेन्योर बनी बर्फी वाली दादी </b></p><p>धंधे में मंदी और पैसों की तंगी का रोना रोने वाले युवाओं को 94 वर्षीय हरभजन कौर से प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चंडीगढ़ की रहने वाली इस दादीजी ने 90 साल की उम्र में बेसन की बर्फी बनाने का बिजनेस शुरू किया था, जो आज एक ब्रांड बन चुका है। वह कहती हैं, ‘नब्बे साल की होने के बाद एक दिन मुझे यह अहसास हुआ कि मैंने पूरी जिंदगी बस यूं ही निकाल दी और एक पैसा तक नहीं कमाया। और इसी सोच ने मेरे अंदर के हुनर को बिजनेस में तब्दील करने के लिए प्रेरित किया। ’ बर्फी के साथ-साथ वे अचार और चटनी वगैरह भी बेचने लगी हैं और ये सब होता है बिना किसी दुकान के, क्योंकि वे सिर्फ ऑर्डर मिलने के बाद ही डिलिवरी करती हैं।</p><p><b>68 की उम्र में बनीं पर्वतारोही</b></p><p>उम्र 68 साल। जज्बा एवरेस्ट फतह करने का। मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली माला होन्नाट्टी, जो अब गुरुग्राम में रहती हैं, अपने सपने साकार करने में लगी हैं। उनका कहना है कि स्पोर्ट्स के लिए कोई उम्र नहीं होती। अगर मन में कुछ ठान लिया जाए, तो जब तक जिंदगी है उसे पूरा करते रहना चाहिए। माला ने 28 साल तक बैंकिंग सेक्टर में काम करने के बाद अपने खेल के शौक पर ध्यान देना शुरू किया, जो सामाजिक मान्यताओं के कारण युवावस्था में कहीं पीछे छूट गया था। हालांकि नौकरी करते हुए भी उन्होंने अपने शौक को जगाए रखा और मैराथन में भाग लेती रहीं। पर रिटायरमेंट के बाद जब मौका मिला, तो एवरेस्ट फतह करने निकल पड़ीं और इसमें कामयाब भी र्हुईं। वह बतौर फिटनेस व कॉरपोरेट ट्रेनर भी एक्टिव हैं। आश्चर्य तो है ही कि 68 की उम्र में, वह अपने चौथे करियर की बात कर रही हैं।</p><p><b>सत्तर साल में बनेंगे डॉक्टर</b></p><p>भारत में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई 64 साल की उम्र में नीट क्वालिफाई करके एमबीबीएस में एडमिशन लिया है। सुनने में बेशक ये सच न लगे, पर ओडिशा के जय किशोर प्रधान, जो सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं, ने यह कर दिखाया है। प्रधान एमबीबीएस कोर्स पूरा होने तक 70 वर्ष के हो जाएंगे। इस पर वह कहते हैं,‘उम्र मेरे लिए सिर्फ एक संख्या है। एमबीबीएस करना मेरा कोई व्यावसायिक इरादा नहीं है। मैं तब तक लोगों की सेवा करना चाहता हूं जब तक मैं जीवित हूं।’ इसी तरह पढ़ाई से जी चुराने वालों को 99 वर्षीय कार्त्यायनी अम्मा को सलाम करना चाहिए। केरल में साक्षरता मिशन में 98 फीसदी अंक लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली ये दादी अब कम्प्यूटर सीखना चाहती हैं।</p><p><b>वो</b></p>
0
1,623,206
[ "रंगों से है सेहत का नाता", "हालिया शोध से पता चला है कि जब हमारी आंखें किसी रंग से जुड़ती है, तो हमारा दिमाग अलग-अलग रसायन छोड़ता है, जो हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। या यूं कहें कि रंग हमारे मूड को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं" ]
<p><b>क्या आपने </b>कभी सोचा है कि रंग हमारे स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं? कितनी आसानी से वे हमारे मूड को बदल सकते हैं, हमारी मांसपेशियों को कमजोर बना सकते हैं या हमारी नींद को कम कर सकते हैं। </p><p>शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि रंग मस्तिष्क और मन के बीच एक शक्तिशाली कम्युनिकेशन टूल हैं, जो एक्शन, मूड और हमारी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को प्रभावितकरते हैं।</p>
0
1,623,203
[ "मन के साधे सब सधे", "कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ा है। लोगों को डर है कि कहीं पहली जैसी स्थिति फिर से न हो जाए। लॉकडाउन का डर और भविष्य की चिंता से मन अशांत है। ऐसे समय में मन को कैसे रखें शांत, बता रही हैं हमारी विशेषज्ञ " ]
<p>म जीवन में आनंद का अनुभव केवल तभी ही कर सकते हैं, जब हमने अपने मन को नियंत्रित करना सीख लिया हो। जीवन में शांति को कायम रखना, कोई कठिन काम नहीं है। यह तो मन को शांत रखने और आगे की जिंदगी जीने की एक सहज प्रक्रिया है। पेश है शांति और आनंद की इस सहज अवस्था को प्राप्त करने के कुछ शक्तिशाली सिद्धांत-</p><p><b>क्षमा करें और आगे बढ़ें</b></p><p>यह मन की शांति के लिए सबसे शक्तिशाली तरीका है। हम अकसर उन व्यक्तियों के लिए अपने दिल के अंदर नकारात्मक भावनाओं का पोषण करते हैं, जिन्होंने हमें अपमानित किया या नुकसान पहुंचाया। ऐसा करके हम अपना ही सुख-चैन खोते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम क्षमा की कला को अपने अंदर जागृत करें। ऐसा करके हम अपने दिमाग को शांत रखने में कामयाब हो सकते हैं। याद रखें, हर किसी को अपने कर्म का परिणाम मिलता ही है। इसलिए हमें न्याय की चिंता किए बिना आगे बढ़ते रहना चाहिए। </p><p><b>अपने काम से काम रखें</b></p><p>हम में से अधिकांश लोग अन्य लोगों के मामलों में अकसर हस्तक्षेप करके अपने लिए समस्याएं पैदा करते हैं। हम ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि किसी तरह हमने खुद को आश्वस्त किया है कि हमारा तर्क सही तर्क है, और जो लोग हमारे सोचने के तरीके के अनुरूप नहीं हैं, उनकी आलोचना की जानी चाहिए और उन्हें सही दिशा में लाया जाना चाहिए। इस प्रकार हम दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमारी ओर से इस तरह का रवैया बहुत गलत है। हमें बिना पूछे दूसरों के काम में हस्तक्षेप करने की अपनी आदत को दूर करना चाहिए। </p><p>याद रखें कोई भी दो व्यक्ति एक ही तरह से सोच या कार्य नहीं कर सकते हैं। हर कोई उसी के अनुसार कार्य करता है, जो उसके भीतर से प्रेरित होता है। यदि हम अपने विचारों को दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो हमें इसे विनम्रता के साथ करना चाहिए, न कि दबाव बनाकर। इस तरह से हमारे पास मन की शांति होगी।</p><p><b>आप जो संभाल सकते हैं</b></p><p>अकसर हम जितनी सफलता से काम कर पाते हैं, उससे कहीं अधिक जिम्मेदारियां ले लेते हैं। जबकि हमें अपनी सीमा पता होनी चाहिए। अतिरिक्त या अनावश्यक कार्यभार चिंता और तनाव का कारण बन सकता है। हम अपने अहंकार को संतुष्ट करके मन की शांति प्राप्त नहीं कर सकते। यह हमें अधिक बेचैन और तनावग्रस्त बना देगा। इसलिए अपने विचारों को व्यवस्थित करने और अपने कार्यों को प्राथमिकता देने का प्रयास करें। जो आप हाथ में लेते हैं, उसे समय पर पूरा करें। इससे मन की शांति सुनिश्चित होगी।</p><p><b>पछतावे में न जिएं</b></p><p>जो कुछ हुआ है, उसके लिए बुरा महसूस न करें। इस तरह दिन, सप्ताह, महीने और साल इन भावनाओं में बर्बाद हो सकते हैं कि ‘मैंने ऐसा क्यों किया या मैंने ऐसा क्यों नहीं किया?’ याद रखें, आपने अपनी जागरूकता के स्तर के अनुसार जो किया, वह किया। इसलिए अफसोस और अपराधबोध में न रहें। </p><p>ध्यान रखें कि यूनिवर्स हमेशा हमारा मार्गदर्शन और सुरक्षा करने के लिए तैयार है। इसलिए अपने समय और जीवन को महत्व दें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अतीत में विफल रहे होंगे। हम आगे अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं और अगली बार सफल हो सकते हैं। बस बैठे रहने और चिंता करने से कुछ नहीं होगा। अपनी गलतियों से सीखें, लेकिन अतीत से अटके न रहें। अफसोस न करें। सोचें, जो भी हुआ, हमारे अपने भले के लिए हुआ। <b>(हो’ओपोनोपोनो क्षमाशीलता पर </b></p><p><b>आधारित एक प्राचीन जीवन दर्शन है)</b></p><p><b>ह</b></p>
0
1,623,204
[ "शहरीकरण ने विकास की रफ्तार भले ही तेज की हो, लेकिन जिस तरह हरे-भरे जंगलों की जगह कंक्रीट के जंगल खड़े हो गए, उससे पर्यावरण को नुकसान ही पहुंचा है। ऐसे में कुछ लोग हैं, जो हरियाली को बचाने की कवायद में जुटे हैं। दिल्ली के पीपल बाबा भी इसकी मिसाल बन चुके हैं" ]
<p><b>पेड़ों और पर्यावरण के प्रहरी बने पीपल बाबा</b></p><p><b>फौजी परिवार</b> में जन्म हुआ पीपल बाबा यानी स्वामी प्रेम परिवर्तन का। वैसे उनका नाम आजाद है। पिता फौज में डॉक्टर थे, ब्रिगेडियर रिटायर हुए। यह 1976 के आसपास की बात है, जब पिता की पोस्टिंग पुणे में थी और उनकी नानी साथ रहा करती थीं। वह प्रकृति प्रेमी थीं, उन्हें खेती-किसानी से जुड़ी ढेरों कहानियां सुनाया करती थीं। इस तरह महज 5-6 साल की उम्र में ही हरियाली के संस्कार मिल गए। पीपल बाबा बताते हैं, ‘मेरे जीवन में कई लोगों का प्रभाव रहा, जिनमें सबसे प्रमुख हैं मेरी नानी और मेरी टीचर मिसेज विलियम्स। मेरी टीचर श्रीलंका की थीं, उनकी पैदाइश ही जंगलों में हुई थीं और वहां उन्होंने हजारों पेड़ लगाए थे। वह इस तरह पशु-पक्षियों की आवाजें निकालतीं कि पक्षी आकर उनके पास बैठ जाते थे। वह कहती थीं कि डॉक्टर-इंजीनियर तो बहुत बन जाएंगे, लेकिन प्रकृति के बारे में कौन सोचेगा? जबकि हमारी जिंदगी जंगलों से शुरू होकर पेड़ों पर ही खत्म होती है।’</p><p>नानी और टीचर का ही प्रभाव था कि आजाद ने एक दिन नानी से 25 पैसे लिए और नर्सरी जाकर नौ पौधे ले आए। पुणे के कंटोनमेंट जोन में आज भी ये पेड़ खड़े हैं। यहां से शुरुआत हो गई। पढ़ाई में अच्छे थे, टॉपर रहे। फौजी पिता को लगता था कि कुछ करें लेकिन उनके मन में प्रकृति ही बस गई थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। नानी ने समझाया कि टीचिंग करो, इसमें अपने मकसद के लिए समय मिल सकेगा। पीपल बाबा कहते हैं, ‘मैं अपने जीवनयापन के लिए पढ़ाता हूं। कुछ बच्चे मुझसे कोचिंग भी लेते हैं, इससे मेरा खर्च निकल आता है। जीवन में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब मैग्सैसे विजेता माइक पांडे ने मुझसे संपर्क किया। 2010 में अनसंग हीरोज नाम से एक अवॉर्ड समारोह हुआ, जहां जॉन अब्राहम के हाथों मुझे पुरस्कार मिला। मैंने ‘गिव मी ट्रीज’ के नाम से एक ट्रस्ट भी बनाया है। मैं किसी से पैसा नहीं लेता, लेकिन कृषि के सामान ले लेता हूं। स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज के अलावा सेना, बीएसफ, सीआरपीएफ ने मुझे बहुत मदद की। मेरे दोस्तों ने भी बहुत मदद की। साथ में मैं प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रहा हूं। ’</p><p>स्वामी प्रेम परिवर्तन ने सबसे ज्यादा पीपल और नीम के पेड़ लगाए हैं। कोरोना दौर में भी उनका यह काम रुका नहीं, बल्कि लगभग 8 हजार नए पेड़ भी उन्होंने लगाए। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान आदि कई जगहों पर उन्होंने पीपल, नीम, जामुन, शीशम, कचनार, बबूल, दून, बेर, अर्जुन, अनार जैसे पेड़-पौधे लगाए। </p><p><b>इंदिरा राठौर</b></p>
0
1,623,201
[ "शूटिंग का आखिरी दिन मुझे पसंद नहीं: इलियाना " ]
<p>फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली इलियाना डिक्रूज से जब पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग के बाद वह सबसे ज्यादा किस चीज को याद करती हैं, तो उन्होंने कहा,‘मैं जिस भी फिल्म को करती हूं उसके कास्ट व क्रू के साथ इतनी जुड़ जाती हूं कि किसी फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन उन सबको देखकर मेरी आंखों से गंगा-जमुना बहने लगती है। अब तो ऐसे कई डायरेक्टर भी हैं, जो इस बात पर मेरी खिंचाई भी करते हैं।’</p>
0
1,623,209
[ "हरे में है संतुलन शक्ति " ]
<p>दिमागी थकान महसूस हो रही हो तो हरियाली वाले स्थान में जाने पर तुरंत आराम मिलता है। ऑफिस में काम के वक्त यदि आपको ध्यान केंद्रित करने या सचेत रहने में परेशानी हो रही है, तो बाहर टहलें या फिर अपने कार्यस्थल पर हरे रंग को बढ़ावा दें। यह रंग भावनात्मक रूप से सुखदायक है, जो ताजगी का अहसास कराता है। यह उन कमरों के लिए अच्छा है, जहां आप आराम करना चाहते हैं। इनडोर प्लांट्स और हर्ब्स गार्डन घरों में हरियाली लाने का एक शानदार तरीका साबित हो सकता है। </p>
0
1,623,208
[ "चिंता करेगा दूर नीला या आसमानी" ]
<p>अपने व्यस्त जीवन में सुकून का अनुभव करना चाहते हैं, तो अपने आसपास नीले या आसमानी रंग को बढ़ावा दें। यह उस कमरे में अच्छी तरह से काम करेगा, जहां आप कम तनाव महसूस करने के लिए लंबे समय तक काम करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार जिन लोगों को कठिन कार्यों का सामना करना पड़ा था, उन्हें कुछ नीला देखने के बाद कम चिंता महसूस हुई, क्योंकि यह रंग आराम महसूस कराता है। </p>
0
1,623,200
[ "यदि निर्णय लेने में होती है परेशानी" ]
<p>अध्ययन में पीले रंग को सबसे प्रभावशाली रंगों में से एक माना गया है। इसे अवसाद को कम करने और हंसी को प्रोत्साहित करने में सहायक माना गया है। यह मानसिक गतिविधि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है और आत्मविश्वास की भावना को बढ़ावा देता है। यह आपको रचनात्मक ही नहीं बनाता, निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ावा देता है। पीले रंग की कुर्सियां, डेस्क या परदे कमरे में लगाएं।</p>
0
1,623,202
[ "वजन घटाने का एक तरीका ये भी" ]
<p>ब्रिटेन की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए एक शोध में दावा किया गया है कि धीरे-धीरे चबाकर खाने से वजन घटता है और तेजी से खाने से ओवरवेट होने का खतरा ज्यादा रहता है। शोधकर्ता डॉ. गिब्सन कहते हैं कि जो लोग जल्दबाजी में खाना खाते हैं उनकी कमर का साइज और बॉडी मास इंडेक्स बढ़ता है।</p>
0
1,623,207
[ "अनचाहे कॉल को ऐसे करें नजरअंदाज " ]
<p><b>वीडियो </b>गेम खेलते हुए, तो कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कोई फिल्म देखते हुए... अकसर ऐसे स्पैम कॉल्स या कुछ ऐसे अनचाहे कॉल्स आते होंगे, जिन्हें आप उठाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में बिना फ्लाइट मोड में जाए, अगर आप उन कॉल्स को नजरअंदाज करना चाहते हैं, तो ये ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं- </p><p>● वैसे तो सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स स्पैम कॉल्स रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। इसके बावजूद भी ऐसे कॉल आते ही रहते हैं। इसे रोकने के लिए अपने फोन की कॉल सेटिंग में जाकर, यहां कॉल फॉर्वर्डिंग विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे- ‘Always Forward’, ‘Forward When Busy’ और ‘Forward When Unanswered’ । </p><p>ुइसके बाद अब अल्वेज फॉर्वर्ड पर क्लिक करें और फिर ऐसा नंबर यहां डालें, जो या तो बंद हो या फिर इस्तेमाल मे ंन हो। फिर इनेबल बटन पर क्लिक करें। इस सेटिंग के बाद आपके नंबर पर कोई कॉल नहीं आएगी और आप आराम से मोबाइल पर अपना काम कर पाएंगे।</p><p>● दूसरा विकल्प भी है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और साउंड पर क्लिक करें और डू नॉट डिस्टर्ब का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपको ‘डोंट अलाउ एनी कॉल्स’ विकल्प को चुनना होगा। अगर आप किसी कॉल को रोकना चाहते हैं, तो ‘एलाउ रिपीट कॉलर’ को ऑफ कर दें। इसके बाद आपको अनचाहे कॉल की परेशानी से छुट् टी मिल जाएगी। फिर से वापस इनकमिंग कॉल को आना देना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाकर इन सेटिंग्स को फिर से पहले जैसा कर दें। </p>
0
1,625,956
[ "आईपीएल में अपने पहले मुकाबले में कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से शिकस्त दी", "पृथ्वी-धवन के दम पर दिल्ली का जीत से आगाज" ]
<p><b>मुंबई </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और शिखर धवन के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सत्र के अपने पहले आईपीएल मुकाबले में पूर्व चैंपियन चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया। शनिवार को चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। </p><p><b>शानदार शतकीय साझेदारी : </b>दिल्ली ने 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़ डाले। पृथ्वी को ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में मोईन अली के हाथों आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने धवन के साथ 13.3 ओवर में 138 रन जोड़े। </p><p>हालांकि उसके बाद धवन भी देर तक नहीं टिक सके। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि जब वह 167 के स्कोर पर आउट हुए तो टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। अंत में कप्तान ाषभ पंत और हेटमेयर ने टीम को जीत तक पहुंचाया। </p><p>इससे पहले आईपीएल में वापसी कर रहे सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम कुरेन ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 15 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 52 रन बनाए।</p><p><b>शरुआती झटके लगे : </b>दिल्ली के कप्तान ाषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आवेश खान ने दूसरे ही ओवर में फाफ डु प्लेसी को पगबाधा आउट कर दिया। उसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स ने रुतुराज गायकवाड़ को स्लिप में लपकवाया। ऐसे में चेन्नई के दो विकेट सात रन पर गिर चुके थे। </p><p><b>अर्धशतकीय साझेदारी : </b>इसके बाद रैना क्रीज पर आए जो निजी कारणों से आईपीएल के पिछले सत्र से बाहर रहे थे। रैना और मोईन अली ने मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला। मोईन ने 24 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों के साथ 36 रन बनाकर रैना का बखूबी साथ दिया। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोईन को पवेलियन भेजा जो रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में शिखर धवन को कैच दे बैठे। अंबाती रायडू ने आते ही आक्रामक खेल दिखाया और 16 गेंद में 23 रन ठोक दिए। धौनी ने निराश किया। वे खाता भी नहीं खोल सके, उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। </p><p>बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने जो जोरदार शुरुआत की वहीं से मैच चेन्नई की पकड़ से निकल गया। पृथ्वी और शिखर ने पहले मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट लगाते हुए रन बटोरे। दोनों ने 138 रन की साझेदारी करके गेंदबाजों पर दवाब बना दिया। ऐसे में मैच पूरी तरह से दिल्ली की झोली में चला गया। जब ये साझेदारी टूटी तब तक दिल्ली मैच को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी। दोनों में से पृथ्वी ज्यादा निर्मम नजर आए। उन्होंने करीब 190 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और शिखर के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।</p><p><b>मैच का मोड़</b></p>
0
1,625,965
[ "पहला मैच नहीं, चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण : रोहित" ]
<p><b>चेन्नई। </b>मुंबई इंडियंस की टीम नौवीं बार अपना पहला आईपीएल मैच जीतने में असफल रही। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इससे निराश नहीं हैं क्योंकि उनके अनुसार पांच बार की चैंपियन के लिए पहला मैच नहीं, चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है। रोहित ने मैच के बाद कहा, चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए। पर उन्हें आसानी से नहीं जीतने दिया। </p><p><b>16</b></p><p><b>हल्द्वानी </b><b>● </b><b>रविवार </b><b>● </b><b>11 अप्रैल 2021</b></p>
0
1,625,966
[ "सोनम, अंशू को टोक्यो का टिकट" ]
<p><b>अल्माटी (कजाखस्तान) </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>हरियाणा की अंशू मलिक और सोनम मलिक ने यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर शनिवार को टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया। </p><p><b>साक्षी की उम्मीद टूटी : </b>सोनम ने कोटा हासिल करके रियो ओलंपिक की पदक विजेता साथी पहलवान साक्षी मलिक के लिए रास्ता भी बंद कर दिया। इससे उनकी उम्मीदें टूट गईं। सोनम ने हाल में ट्रायल्स में साक्षी को हराया था। </p><p><b>तीन महिलाओं को टिकट : </b>जूनियर से सीनियर वर्ग में पहुंचीं 19 वर्षीय अंशू और 18 वर्षीय सोनम से पहले अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने ओलंपिक में जगह बनाई थी। इस तरह से कुश्ती में भारत की तीन महिला खिलाड़ी टोक्यो खेलों में अपना दावा पेश करेंगी। विनेश ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप से क्वालीफाई किया था। </p><p>इस तरह भारत के कुल मिलाकर सात पहलवान ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। पुरुषों में बजरंग पूनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने फ्रीस्टाइल वर्ग में क्वालीफाई किया है। </p><p><b>भारतीयों का दबदबा : </b>अंशू ने 57 किग्रा में पूरा दबदबा दिखाया जबकि सोनम भी 62 किग्रा में पीछे नहीं रहीं। अंशू के दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने फाइनल तक पहुंचने में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने अपने तीनों मैच तकनीकी दक्षता से जीते। उन्होंने कोरिया की जियुन उम को हराकर शुरुआत की तथा फिर कजाखस्तान की इम्मा टिसिना और सेमीफाइनल में शोखिदा अखमेदोवा को हराया। </p><p>सोनम ने चीन की जिया लोंग को 5-2 से हराकर ताइपै की सिन पिंग पाइ को तकनीकी दक्षता से पराजित किया। सेमीफाइनल में वह कजाखस्तान की अयालिम कासिमोवा से 0-6 से पिछड़ रही थीं पर लगातार नौ अंक बनाकर कोटा सुरक्षित करने में सफल रहीं। सीमा बिस्ला ने 50 किग्रा भार वर्ग में अपने तीनों मैच हार दौड़ से बाहर हो गईं। निशा 68 किग्रा में कोटा हासिल करने के करीब थीं पर सेमीफाइनल में किर्गीस्तान की मीरिम जुमनाजारोवा से हार गईं।</p><p>● <b>अंशू मलिक</b></p><p>उसने दिखाया कि वह सीनियर सर्किट के लिए तैयार है। देखिए उसने क्या शानदार प्रदर्शन किया। लोग कहते हैं कि वह अब भी कैडेट स्तर की है लेकिन साक्षी के खिलाफ लगातार जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा। </p><p><b>-अजमेर मलिक, </b>सोनम के कोच </p>
0
1,625,969
[ "सनराइजर्स के सामने नाइटराइडर्स की सेना" ]
<p><b>चेन्नई। </b>दो पूर्व आईपीएल चैंपियन टीमें कोलकाता (2012, 14) व हैदराबाद (2016) रविवार को यहां आमने-सामने होंगी। इसमें कोलकाता सही संतुलन तैयार करके अभियान का सफल आगाज करने की कोशिश करेगा। आंकड़ों के हिसाब से भी कोलकाता का पलड़ा भारी है।</p><p><b>मजबूत बल्लेबाजी : </b>केकेआर के पास शुभमान गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और कार्तिक के रूप में अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं। कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, वहीं, आंद्रे रसेल आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय हैं और किसी भी गेंदबाजी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।</p><p><b>वार्नर-बेयरस्टो पर दारोमदार : </b>सनराइजर्स की असली ताकत उसकी सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो हैं। उसके पास मध्यक्रम में केन विलियम्सन और मनीष पांडे है। ाद्धिमान साहा भी खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।</p>
0
1,625,958
[ "स्कोर बोर्ड" ]
<p><b>स्कोर बोर्ड</b></p><p><b>चेन्नई सुपर किंग्स</b><b>(20 ओवर में ) 7/188 रन</b></p><p><b>बल्लेबाजरनगेंद4</b><b>/</b><b>6 </b></p><p>रुतुराज क. धवन ब. क्रिस05081/0</p><p>डुप्लेसिस एलबीडब्ल्यू आवेश00030/0</p><p>मोईन क. धवन ब. अश्विन36244/2</p><p>सुरेश रैना रनआउट54363/4</p><p>रायडू क. धवन ब. करेन23161/2</p><p>जडेजा नॉटआउट26173/0</p><p>धौनी ब. आवेश00020/0</p><p>सैम करेन ब. क्रिस 34154/2</p><p><b>अतिरिक्त</b>: 10 </p><p><b>विकेट पतन : </b>1-7, 2-7, 3-60, 4-123, </p><p>5-137, 6-137, 7-188.</p><p><b>गेंदबाजी : </b>क्रिस वोक्स3-0-18-2</p><p>आवेश खान4-0-23-2</p><p>रविचंद्रन अश्विन4-0-47-1</p><p>टॉम करेन4-0-40-1</p><p>अमित मिश्रा3-0-27-0</p><p>मार्कस स्टोइनिस2-0-26-0</p><p><b>दिल्ली कैपिटल्स(18.4 ओवर में ) 3/190 रन</b></p><p><b>बल्लेबाजरनगेंद4</b><b>/</b><b>6 </b></p><p>पृथ्वी क. अली ब. ब्रावो72389/3</p><p>धवन एलबीडब्ल्यू ठाकुर855410/2</p><p>पंत नॉटआउट15122/0</p><p>स्टोइनिस क. सैम ब. ठाकुर14093/0</p><p>हेटमेयर नॉटआउट00000/0</p><p><b>अतिरिक्त</b>: 04 </p><p><b>विकेट पतन : </b>1-138, 2-167.</p><p><b>गेंदबाजी : </b>दीपक चाहर4-0-36-0</p><p>सैम करेन2-0-24-0</p><p>शार्दुल ठाकुर3.4-0-53-2</p><p>रवींद्र जडेजा2-0-16-0</p><p>मोइन अली3-0-33-0</p><p>ड्वेन ब्रावो4-0-28-1</p>
0
1,625,957
[ "टी-20 : रिजवान के नाबाद अर्धशतक से पाक जीता " ]
<p><b>जोहानिसबर्ग। </b>मोहम्मद रिजवान की नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने द. अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। शनिवार को इस जीत से उसने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। </p><p>द. अफ्रीका ने ओपनर एडन मारक्रम के 51 और कप्तान हेनरिक क्लासेन के 50 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाए। लेकिन पाक ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। पाक के लिए रिजवान ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली।</p>
0
1,625,961
[ "टीममैचजीतेहारेरद्दरन रेटअंक" ]
<p><b>टीममैचजीतेहारेरद्दरन रेटअंक</b></p><p>दिल्ली01 01 00 00 +0.779 02</p><p>बेंगलुरु01 01 00 00 +0.50 02</p><p>कोलकाता00 00 00 00 00 00</p><p>पंजाब00 00 00 00 00 00</p><p>राजस्थान00 00 00 00 00 00</p><p>हैदराबाद00 00 00 00 00 00 </p><p>मुंबई01 00 01 00 -0.50 00 </p><p>चेन्नई01 00 01 00 -0.779 00</p>
0
1,625,970
[ "कोलासो रिकॉर्ड फीस संग बागान से जुड़े" ]
<p><b>हैदराबाद। </b>आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने हैदराबाद एफसी के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी लिस्टन कोलासो से करार किया है। यह करार किसी भी भारतीय के लिए रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस (स्थानान्तरण शुल्क) है।</p><p>क्लब ने रविवार को बताया कि हैदराबाद और एटीके मोहन बागान एक अघोषित राशि के साथ इस ट्रांसफर के लिए सहमत हुए। यह 22 साल का खिलाड़ी एक जून से बागान से जुड़ेगा। हैदराबाद एफसी के मुताबिक, टीम की दीर्घकालिक स्थिरता पर ध्यान देने के लिए हैदराबाद लिस्टन को ट्रांसफर करने पर सहमत हुआ। इससे उसे एक भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक ट्रांसफर फीस मिली है। लिस्टन इस साल जनवरी में क्लब से जुड़े थे। उन्होंने आईएसएल के 23 मैचों में हैदराबाद के लिए चार गोल किए थे, जबकि उनकी मदद से दूसरे खिलाडियों ने तीन गोल किए थे। </p>
0
1,625,960
[ "एनआईएस में प्रवेश पर प्रतिबंध" ]
<p><b>पटियाला। </b>पटियाला स्वास्थ्य विभाग ने देश में कोविड-19 से बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।</p><p>भारत के शीर्ष एथलीट पटियाला में ट्रेनिंग करते हैं। इनमें ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके ट्रेनिंग करने का क्षेत्र ग्रीन जोन में है। परिसर के बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए वहां प्रवेश निषिद्ध है। इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, हां, बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। हमें इसके बारे में सूचित किया गया है। </p>
0
1,625,959
[ "ऑस्ट्रेलिया ने 24वीं जीत से क्लीन स्वीप किया " ]
<p><b>माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड)। </b>ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 21 से हराया। साथ ही, टीम ने इस प्रारूप में लगातार 24वीं जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। बारिश के कारण यह मैच 25-25 ओवरों का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली के 46 रन की मदद से सात विकेट पर 149 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम जवाब में नौ विकेट पर 128 रन ही बना पाई। </p>
0
1,625,967
[ "तमारा की छुट्टियों का पिता एक्लेस्टन ने बचाव किया", "फॉर्मूला वन के प्रमुख ने कहा, दोनों पति-पत्नी ठंड के बचने के लिए घूमने गए हैं" ]
<p>फॉर्मूला वन के प्रमुख को अपनी बेटी तमारा के कारण बड़ी अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तमारा के वैश्विक दौरे पर जाने का यह कहता हुअ बचाव किया है कि वह स्विट्जरलैंड की ठंड के बचने के लिए छुट्टियों पर गई हैं। असल में तमारा और उनके पति जे लॉकडाउन लगने के बाद से दुनिया के छह देशों की सैर पर निकले हैं। इनमें क्रोएशिया, ब्रिटेन, दुबई, मालीदव और अमेरिका शामिल हैं जहां ये दोनों अभी मौजूद हैं। हाल में इस परिवार ने कैलिफोर्निया के बेवरली हिल्स में अपना ठिकाना बनाया है। वहां तमारा की बहन पेत्रा के साथ वे छुट्यिों का मजा ले रहे हैं। तमारा के बचाव में उतरे 90 वर्षीय बर्नी ने कहा कि उनकी बेटी दुनिया भर में इसलिए घूम रही है क्योंकि वह स्विट्जरलैंड की ठंड और बर्फ से बचना चाहती है। बर्नी ने कहा कि बेशक वे हर जगह घूम रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं किया है। उन दोनों का स्विस में एक मकान है तो वे वहां के नागरिक हैं। वहीं से उन्होंने शुरू किया था। मेरे विचार से जे और तमारा किसी गर्म जगह जाने के लिए स्विट्जरलैंड से निकले थे क्योंकि वहां काफी वर्फ पड़ रही थी और गैस्टाड में भी काफी ठंड थी। फिर वे दुबई गए और वहां से मालदीव। उन्होंने कुछ समय पहले ही वहां का ट्रिप बुक किया था और दुबई से सीधा वहां जाना आसान था। इसलिए उन्हें किसी भी तरह से कोइ कानून तोड़ना नहीं पड़ा। </p>
0
1,625,962
[ "फुटबॉलर डेनियल डि रोसी पॉजिटिव" ]
<p><b>रोम। </b>इटली के सहायक कोच और 2006 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य डेनियल डि रोसी को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद निमोनिया के लक्षण के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटली फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि 37 वर्षीय डि रोसी की हालत स्थिर है।</p>
0
1,625,963
[ "ऑनलाइन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार रिश्तों को देखते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की 8 अप्रैल को लाइव स्ट्रीमिंग की गई। इसका परिणाम चौंकाने वाला रहा। अमेरिका के फाइनलिस्ट ने भारतीय खिलाड़ी को 13 रन से हराया।</p>
0
1,625,964
[ "आठ माह की गर्भवती नाइजीरियाई एथलीट ने ताइक्वांडो में स्वर्ण जीता " ]
<p><b>अबुजा (नाइजीरिया) </b><b>| </b><b>एजेंसियां</b></p><p>किसी भी महिला के गर्भवती होने के बाद अक्सर उसे काफी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो ऐसे वक्त में भी मजबूत जज्बे के साथ मुश्किलों को मात देने में सफल होती हैं। नाइजीरियाई एथलीट अमिनत इदरिस ने ऐसा ही कर दिखाया है।</p><p><b>दूसरों के लिए प्रेरणादायक : </b>आठ महीने की प्रेग्नेंट 26 वर्षीय अमिनत ने नेशनस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने हाल में हुए टूर्नामेंट के ‘मिक्स्ड पोमासे’ वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमिनत की यह सफलता दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कुछ अन्य नॉन-कॉम्बैट वर्गों में भी पदक हासिल किए हैं। अमिनत ने ट्विटर पर कुछ दांवपेच दिखाते हए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इडो स्टेट में हुए टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलिब्ध है। मैंने कुछ समय ट्रेनिंग के बाद इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया था। मुझे वाकई बहुत सुखद अनुभूति हो रही है। </p><p><b>आलोचना भी मिली : </b>हालांकि कुछ लोग ऐसे में भी हैं जिन्हें टूर्नामेंट में उनका हिस्सा लेना अच्छा नहीं लगा। कुछ लोगों ने प्रेग्नेंट अवस्था के अंतिम समय में खेल में हिस्सा लेने पर उनकी आलोचना भी की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, यह प्रेरणादायक से ज्यादा दुखद लगा। </p>
0
1,625,968
[ "आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रहीं हजारा महिलाएं " ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>पाकिस्तान के शहर क्वेटा में रहने वाले हजारा समुदाय की महिलाएं अब आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स का सहारा ले रहीं हैं। हजारा समुदाय, मुख्य तौर पर शिया मुस्लिम होते हैं और इन्हें दशकों से सांप्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ा है। इस समुदाय की महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर हमेशा उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।</p><p>मार्शल आर्ट्स सीख रहीं 20 वर्षीय नरगिस बटूल ने बताया कि कराटे सीखने से हम यहां पर बम का विस्फोट होना तो नहीं रोक सकते, लेकिन आत्मरक्षा के साथ मैंने आत्मविश्वास महसूस करना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि अब यहां हर कोई जानता है कि मैं मार्शल आर्ट्स सीखती हूं। इसलिए अब किसी की हिम्मत नहीं होती कि वे मेरे साथ कुछ गलत कर सके। बलूचिस्तान वूशू कूंग फू संघ के अध्यक्ष इशाक अली के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत के 25 क्लब में 4,000 लोग मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें ज्यादातर हजारा महिलाएं हैं। </p>
0