storyid
int64
1.48M
17.5M
Headlines
sequence
Body
stringlengths
0
17.5k
is_subarticle
int64
0
1
1,682,251
[ "टकराव का नया मोर्चा" ]
<p>शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार की खबरें यूं तो पिछले कई महीनों से सुर्खियों में हैं, लेकिन अब इसे लेकर विवाद बढ़ रहा है, जिसका असर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ चीन के व्यापारिक संबंधों पर पड़ने की आशंका है। अगर बडे़ पैमाने पर ऐसा हुआ, तो चीन और पश्चिमी देशों के बीच नए शीत युद्ध की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हाल के दिनों में कई अमेरिकी व यूरोपीय कंपनियों ने शिनजियांग में उइगर लोगों पर हो रहे अत्याचार और उनसे बंधुआ मजदूरी कराए जाने के मुद्दों को लेकर चीन से कपास आयात करने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। एचऐंडएम नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी इसमें प्रमुख रूप से सामने आई है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इस कदम से चीन का बिफरना लाजिमी था। लिहाजा उसने ऐसी कंपनियों को धमकी दे डाली कि अगर एचऐंडएम चीन से शिनजियांग कपास नहीं खरीदता, तो उसे यहां एक युआन का भी मुनाफा न हो चीन यह सुनिश्चित करेगा। चीनी गुस्से की चपेट में एचऐंडएम के अलावा अब नाइकी, बरबरी, एडीडास जैसी बड़ी कंपनियां भी आ गई हैं। </p><p>चीन ने उइगरों के दमन-शोषण से संबंधित आरोपों से इनकार किया है, पर सैटेलाइट तस्वीरों से जाहिर होता है कि उसने उइगर लोगों को बंधुआ मजदूरी में लगा रखा है।</p><p>डॉयचे वेले में <b>राहुल मिश्र</b></p>
0
1,682,252
[ "नार्वे में भीषण लड़ाई" ]
<p>लन्दन, १३ अप्रैल। नार्वे में जर्मनों और नार्वेजियनों के दरम्यान घमासान लड़ाई हो रही है। आज दिन के १ बजे ब्रिटिश नौसेना विभाग द्वारा जो विज्ञप्ति प्रकाशित की गई, उसमें कहा गया है- ‘नार्वेजियन समुद्रों में शत्रु के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है। कल हमारे बमवर्षकों ने शत्रु के ३ बड़े जहाजों पर बम गिराये, एक माल गोदाम को, जिसमें गोला-बारूद भरा हुआ था, बमों से उड़ा दिया गया। मौसम बहुत खराब था, इसलिए हमारे एक वायुयान को टापू के पास पानी पर उतरना पड़ा। बाकी सब अपने अड्डे पर सही-सलामत लौट आये। कट्टगाट में एक ८००० वजनी जर्मन जहाज उड़ा दिया गया और एक रसद जहाज डुबा दिया गया।’ पेरिस से प्राप्त एक समाचार के अनुसार नार्वे के पास २० फ्रांसीसी जंगी जहाज ब्रिटिश नौसेना को सहयोग दे रहे हैं। बर्लिन की एक समाचार समिति के अनुसार ओटर्रा नदी की तरफ बढ़ रहे जर्मन हेगलैण्ड- २० मील आगे पहुंच गये हैैं। सरकारी तौर से घोषित किया गया है कि अधिकृत बन्दरगाहों में मिले नार्वेजियन जंगी जहाजों को अपने कब्जे में कर लिया गया है और उन पर जर्मन मल्लाह चढ़ाकर काम में लाया जा रहा है। एक विज्ञप्ति के अनुसार कल ‘नार्वे में और कुमुक पहुंचने के बाद स्थिति मजबूत कर ली गयी है।’</p>
0
1,682,247
[ "परीक्षा पर उचित निर्णय" ]
<p>प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा रद करने का निर्णय सार्वजनिक हित के लिए उचित कहा जा सकता है। कहा गया है कि हाईस्कूल के बच्चों को पदोन्नत किया जाएगा, जबकि सरकार ने इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जून के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। उस समय कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय लिया जाएगा। भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने महामारी के रूप को देखते हुए भारत सरकार से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया था। देश में प्रतिदिन लगभग दो लाख कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में परिवारों के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों की जान जोखिम में डालना उचित नहीं होगा।</p><p><b>डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, </b>कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल</p><p><b>अद्भुत संयोग</b></p><p>एक ओर मंगलवार से नव संवत्सर की शुरुआत हुई, तो वहीं बुधवार से मुस्लिम भाइयों का रोजा शुरू हुआ। जहां हिंदू भाई कलश स्थापना करके 10 दिनों तक माता दुर्गा की आराधना करेंगे और इस बीच रामनवमी व चैती छठ मनाएंगे, वहीं मुस्लिम भाई करीब एक महीने तक सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखकर खुदा की इबादत करेंगे। साथ ही, वे कुरान शरीफ मे लिखी बातों का हरसंभव पालन भी करेंगे। कोरोना काल में यह एक अद्भुत संयोग है। हम उम्मीद करते हैं कि हम सब मिलकर इस दैत्य रूपी कोरोना को अपनी इच्छाशक्ति के बल पर पराजित करेंगे। इसीलिए त्योहारों के इस मौसम में भी कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन होना चाहिए।</p><p><b>आनंद पांडेय, </b>रोसड़ा</p><p>[email protected]</p><p><b>ओछी राजनीति</b></p><p>आज दलीय राजनीति में चरित्र और सिद्धांत का तेज क्षरण हुआ है। इसके कारण पारस्परिक सद्भावना और विविधता की स्वीकार्यता भी नकारात्मक दिशा में बढ़ी है। देखा जाए, तो मौजूदा समस्याएं ओछी राजनीति के प्रचार-प्रसार और कट्टरता के प्रोत्साहन से प्रारंभ हुईं, जिसमें राजनेता पूर्व नियोजित रणनीतियों के आधार पर सामाजिक समरसता को जर्जर बना रहे हैं। उनके अपरिपक्व बयानों के कारण राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। वैसे तो सामाजिक और व्यक्तिगत आचरण का आधार पारस्परिक विश्वास, सहयोग, सत्य-अहिंसा का पालन रहा है, लेकिन दलीय और राजनीतिक व्यवहार में स्वार्थ, अविश्वास, धोखेबाजी, हिंसा और युद्ध की छाप है। गांधी जी ने कहा भी था कि यदि नेता न लड़ना चाहें, तो जनता को लड़ना पसंद नहीं। यदि नेतागण इस बात पर राजी हो जाएं कि घिनौने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से देश को मुक्त कर दिया जाएगा, तो आम जनता भी उसका अनुसरण करेगी। इस पर हम सभी को गहराई से विचार-विमर्श करना चाहिए।</p><p><b>सत्य प्रकाश, </b>लखीमपुर खीरी</p><p>[email protected]</p><p><b>आत्म-संयम रखें</b></p><p>दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने अपने यहां फिर से रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ भी रही है। दूसरी ओर, शीर्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के बदले स्वरूप, चुनाव और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के चलते एक बड़ी आबादी संक्रमण की जद में आ गई है और लोगों की लापरवाही ने संक्रमण तेज कर दिया है। प्रशासन करे भी तो क्या करे? सिर्फ उसके भरोसे यह जंग नहीं जीती जा सकती। सभी को जागरूक होना होगा। देश में बहुत दिनों तक लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता। यदि हमें जीना है, तो कोरोना से बचाव के सभी दिशा-निर्देश अपनाने होंगे। अनुशासन और आत्मसंयम ही इस महामारी पर हमारी जीत सुनिश्चित करेगा। </p><p><b>प्रदीप कुमार दुबे, </b>राजाराम नगर, देवास</p><p>[email protected]</p>
0
1,681,401
[ "ई-कॉमर्स के दौर में बढ़े हैं मौके" ]
<p>पको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि संभवत: जल्द ही दवाओं की बोतलें और पैकेट टाइमर और अलार्म के साथ देखने को मिलें। एक खबर यह भी थी कि कुछ दिन पहले पैकेजिंग को लेकर कुछ सवाल उठने पर एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग कंपनी ने फटाफट सौ फीसदी टेंपर प्रूफ पैकेजिंग उपलब्ध कराई। तो यह है पैकेजिंग इंडस्ट्री की अहमियत और इस इंडस्ट्री की उपभोक्ता केंद्रित रचनात्मकता का एक नमूना। </p><p>उत्पाद कैसा है, इसका पता तो उसे इस्तेमाल करने के बाद ही लगता है, लेकिन उससे पहले एक चीज, जो हमें उस वस्तु की ओर आकर्षित करती है, वह है उसकी पैकिंग। पहले पैकिंग का प्रयोग प्रोडक्ट के नएपन को बरकरार रखने, उसकी गुणवत्ता को बनाये रखने और किसी भी तरह की टूट-फूट से बचाने के लिए किया जाता था। लेकिन अब इसके साथ ही इसका इस्तेमाल एक नई और बेहतर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी की तरह किया जाने लगा है। पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में करियर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थों, हेल्थकेयर, फास्ट मूविंग गुड्स जैसी दैनिक जरूरतों की चीजों आदि में इसकी जरूरत होती है। नए दौर में यह सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, उत्पाद की ब्रांडिंग और उपभोक्ता से संवाद के माध्यम के तौर पर भी विकसित हो रही है। अनुमान है कि 2025 तक भारत इसमें चौथे नंबर पर आ जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों महामारी के चलते और ईकॉमर्स में बूम के बाद पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए कई नए दरवाजे खुले हैं। </p><p><b>क्या है काम</b></p><p>इस फील्ड में उत्पादों को ध्यान में रखते हुए सही पैकेजिंग मैटीरियल का चयन करना, पैकेट की डिजाइनिंग तैयार करना होता है। इसके लिए डिजाइनिंग और क्रिएटिव स्किल्स की जरूरत होती है। पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ने वाले लोगों में मैटीरियल, प्रोसेसिंग, डिजाइनिंग, क्वालिटी और पर्यावरणीय जागरूकता संबंधी नियमों आदि के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। </p><p><b>कैसे बनें एक्सपर्ट</b></p><p>साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करके पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त केमिस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इसी से संबंधित विषयों वाले छात्र भी पैकेजिंग के विभिन्न प्रकार के कोर्स कर इस फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इसमें बीटेक के अलावा डिप्लोमा अथवा पीजी डिप्लोमा लेवल के कई कोर्स हैं। डिप्लोमा जैसे कोर्स के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। कुछ संस्थानों द्वारा इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जबकि कई जगह दाखिले मेरिट के आधार पर होते हैं। </p><p><b>भारत में कारोबार</b></p><p>पैकेजिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, भारत में पैकेजिंग सबसे तेजी से बढ़ने वाले उद्योगों में से एक है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसका उपयोग हर क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है। खाद्य और पेय पदार्थों, दवाओं, फलों और सब्जियों की पैकेजिंग से लेकर अन्य उत्पादों तक की भी पैकेजिंग की जाती है। पिछले 10 वर्षों के दौरान पैकेजिंग इंडस्ट्री का आकार लगभग 12 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर दोगुना यानी लगभग 24.6 अरब डॉलर हो गया है। </p><p><b>कहां होंगे अवसर</b></p><p>रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है। इसमें भी लॉजिस्टिक्स या ट्रांसपोर्टेशन के लिए अलग तरह की पैकिंग की जरूरत होती है। पैकेजिंग प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा मौका प्रोडक्शन, मार्केटिंग, रिसर्च एवं डेवलपमेंट आदि जगहों पर मिलता है। मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स, मल्टीनेशनल कंपनियों, फार्मास्यूटिकल व एफएमसीजी कंपनियां प्रोफेशनल्स को अपने यहां अच्छे पैकेज पर नियुक्त करती हैं। फूड, गारमेंट या ऑटोमोबाइल जैसे सभी तरह के उत्पादों को पैकेजिंग चाहिए। फिर चाहे यह पेपर पैकेजिंग हो, प्लास्टिक, वुड या मेटल पैकेजिंग हो। इस फील्ड में बहुत अवसर हैं। कोर्स करने के बाद आप क्वालिटी कंट्रोल, मार्केटिंग, आर एंड डी, प्रोडक्शन या पैकेज डिजाइनिंग जैसे किसी भी क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं। </p><p>एसोचैम की 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार फार्मास्युटिकल्स पैकेजिंग का क्षेत्र दशक के भीतर दोगुना विस्तार करेगा। भारत के रिटेल व ई-कॉमर्स क्षेत्र में रिजिड यानी कठोर पैकेजिंग की डिमांड में खास तेजी देखी गई है। </p><p><b>कुछ प्रमुख कोर्स</b></p><p><b>पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के लिए होने वाले कोर्स कुछ इस प्रकार हैं। </b></p><p>● पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग</p><p>● बीटेक इन पैकेजिंग टेक्नोलॉजी</p><p>● डिप्लोमा इन पैकेजिंग टेक्नोलॉजी</p><p>● सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन पैकेजिंग</p><p>● डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम इन पैकेजिंग</p><p>● इन्टेंसिव कोर्स इन पैकेजिंग</p><p><b>कैसा होगा वेतन</b></p><p>यह उद्योग कमाई के मामले में भी अच्छा है। इसमें कमाने के साथ-साथ आपको सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा। शुरुआत में ही फ्रेशर को 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलने लगती है। योग्यता और स्किल बढ़ने पर पद के अनुसार पैकेज भी बढ़ता जाता है।</p><p><b>इन पदों पर मिलता है मौका</b></p><p>पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर इन फ्रंट, पैकेज स्पेशलिस्ट, मैटीरियल मैनेजर, डिलिवरी एरिया मैनेजर, क्वालिटी एनालिस्ट जैसे पदों पर आसानी से जॉब मिल जाती है। पैकेजिंग डिजाइन एंड डेवलपमेंट विभाग में भी खूब अवसर मिलते हैं। फार्मास्युटिकल, कॉस्मेटिक्स और एफएमसीजी कंपनीज में हमेशा ऐसे प्रोफेशनल्स की मांग रहती है। इस फील्ड में अलग-अलग तरह के पद मौजूद हैं :</p><p><b>पैकेजिंग इंजीनियर : </b>इस पद में इनका मुख्य काम पैकेजिंग का होता है, जिनमें विभिन्न प्रोडक्ट की आवश्यकता के अनुसार पैकेजिंग मैटीरियल का चयन कर इस्तेमाल करना होता है। इसमें यह भी देखा जाता है कि पैकेजिंग प्रोडक्ट क्वालिटी के हिसाब से कम न हो।</p><p><b>पैकेजिंग डिजाइनर : </b>इनका काम पैकेजिंग के लिए प्रोडक्ट और कस्टमर की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक अट्रैक्टिव पैकेज डिजाइन तैयार करना होता है।</p><p><b>पैकेजिंग मेकैनिक : </b>इनका काम पैकेजिंग से संबंधित मशीनों के रख-रखाव और मरम्मत करने का होता है।</p><p><b>पैकेजिंग प्रोडक्ट टेस्टर : </b>इनमे पैकेजिंग प्रोडक्ट्स की मजबूती और अन्य टेस्टिंग का काम भी किया जाता है, ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई कमी या नुकसान न हो।</p>
0
1,681,402
[ "इंडस्ट्री एक्सपर्ट >>", "एमबीए कोर्स पढ़ने से ज्यादा सीखें ", "प्रबंधन का कोर्स यानी एमबीए में दाखिला अच्छे करियर की गारंटी माना जाता है। हालांकि इसमें संस्थान और छात्र के नजरिए की भी अहम भूमिका है। करियर ही नहीं, छात्र के लिए इस कोर्स के और भी कई फायदे हैं, बता रहे हैं डॉ. दयानंद पांडे " ]
<p><b>कुछ </b>करियर क्षेत्र बीते दिनों के हालात से बच नहीं पाए हैं, लेकिन आज भी कुछ पेशे हैं, जहां आमतौर पर महामारी या ऐसे ही किसी बदलाव से खास असर नहीं पड़ा है। प्रबंधन का क्षेत्र उन्हीं में से है। एमबीए प्रोफेशनल्स को रोजगार की कमी इस दौर में भी नहीं है। क्योंकि यह एक सदाबहार करियर है। इसीलिए युवा इस कोर्स को तरजीह देते हैं। </p><p><b>व्यक्तित्व को देता है धार : </b>इस कोर्स को करने का एक फायदा यह भी है कि कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हो जाती हैं। प्रोजेक्ट के दौरान आप 15 से ज्यादा ग्रुप्स का हिस्सा होते हैं। ये ग्रुप बैचलर डिग्री ग्रुप से एकदम अलग होते हैं। यहां आप हर ग्रुप में हर दिन कुछ नया सीखते हैं। इस तरह लोगों का सामना करना और अपनी बात कहना आने के बाद गजब का आत्मविश्वास बढ़ता है।</p><p><b>कई अन्य फील्ड के लिए भी तैयार करता है : </b>एमबीए कोर्स के दौरान स्टूडेंट पारंपरिक पढ़ाई तो करते ही हैं, साथ ही डेटा का सही इस्तेमाल करना भी सीखते हैं, जिससे भविष्य में डेटा साइंटिस्ट बनने का विकल्प भी उनके सामने रहता है। आमतौर पर स्टूडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स को चुनना पसंद करते हैं। इस क्षेत्र में नौकरियों की अमूमन कमी नहीं देखी जाती। मगर इन दिनों मार्केट में ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन प्रोफेशनल्स की मांग भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। </p><p><b>स्किल्स को तराशना जरूरी : </b>अगर आप एमबीए के बाद इस क्षेत्र में ऊंचे ओहदे तक पहुंचना चाहते हैं तो आप नियमित कक्षाएं जरूर करें। अगर आप चाहते हैं कि मार्केट में आपकी डिमांड दूसरों से ज्यादा रहे तो आपको अपनी डिजिटल स्किल, सोशल मीडिया नॉलेज को अपडेट करते रहना होगा। ट्रेंड बताते हैं कि प्रोफेशनल्स के चयन में इंडस्ट्री का फोकस इन स्किल्स में अधिक रहने लगा है। </p><p><b>संस्थान की भूमिका को समझें : </b>एक अच्छे इंस्टीटॺूट से एमबीए कोर्स में पढ़ाई की बेहतर सुविधाओं के साथ ही वहां इंडस्ट्री के शाहकार लोगों से गाइडेंस मिलने की संभावना ज्यादा होती है। अच्छे संस्थान बड़ी कंपनियों के साथ जुड़कर इंडस्ट्री एक्सपीरिएंस भी छात्र तक पहुंचाते हैं। </p>
0
1,681,403
[ " पं...... " ]
<p><b> पं. राघवेन्द्र शर्मा</b></p><p>गणगौरी तृतीया। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ातु। मध्याह्न 1.30 बजे से 3 बजे तक राहुकालम्। </p><p><b>15 अप्रैल</b>, गुरुवार, 25 चैत्र (सौर) शक 1943, 3 वैशाख मास प्रविष्टे 2078, 2 रमजान सन् हिजरी 1442, चैत्र शुक्ल तृतीया सायं 3.28 बजे तक उपरांत चतुर्थी, कृत्तिका नक्षत्र रात्रि 8.33 बजे तक तदनन्तर रोहिणी नक्षत्र। आयुष्मान योग सायं 5.19 बजे तक पश्चात् सौभाग्य योग, गर करण, चंद्रमा वृष राशि में दिन- रात। </p><p><b>पं. वेणीमाधव गोस्वामी</b></p><p><b>ेधनु: </b>संयत रहें। क्रोध और आवेश के अतिरेक से बचें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। </p><p><b>मेष: </b>वाणी में मधुरता रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। </p><p><b>सिंह : </b>आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। परंतु संयत रहें। अति उत्साही होने से बचें। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। सेहत पर ध्यान दें।</p><p><b>मकर </b>: आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा। परंतु धैर्यशीलता में कमी हो सकती है। परिवार की ओर ध्यान दें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।</p><p><b>कन्या </b>: मन परेशान रहेगा। संयत रहें। क्रोध से बचें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। </p><p><b>वृष: </b>मन प्रसन्न रहेगा। परंतु बातचीत में संतुलित रहें। कारोबार में सुधार होगा। खर्चों में वृद्धि होगी। माता की सेहत का ध्यान रखें।</p><p><b>कुंभ</b>: संयत रहें। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। उच्च शिक्षा के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। अनियोजित खर्च बढ़ सकते हैं। </p><p><b>मिथुन</b>: संयत रहें। धैर्यशीलता बनाए रखने के प्रयास करें। धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा। </p><p><b>तुला : </b>आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। परंतु आत्मसंयत रहें। कारोबार में सुधार हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। </p><p><b>मीन : </b>मन परेशान रहेगा। बातचीत में संतुलित रहें। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें। कारोबार के लिए यात्रा लाभप्रद रहेगी।</p><p><b>वृश्चिक </b>: मन परेशान हो सकता है। मन में निराशा के भाव हो सकते हैं। परिवार की समस्याओं के प्रति सचेत रहें। </p><p><b>कर्क </b>: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा। परंतु संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शैक्षिक कार्यों में कठिनाई आएगी।</p>
0
1,681,406
[ "करियर ब्रांडिंग" ]
<p>● नियुक्ति के लिए आवेदन कर रहे व्यक्ति के रिज्यूमे में इसका प्रयोग होता है। ब्रांडिंग दरअसल एक तरह से आपकी अहमियत बताने का प्रयास है। मसलन, आप क्यों और किसलिए बेहतर हैं, आपकी विशेषज्ञता क्या है और भावी नियोक्ता के लिए आप कितने महत्व के हो सकते हैं। यह किसी करियर फील्ड में आपके काम से बनी आपकी छवि है, जो भावी नियोक्ता के लिए आपकी तरफ से विशिष्ट योगदानों का एक तरह का अनकहा वायदा है, जो नियोक्ता की नजर में लाया जाता है। </p>
0
1,681,399
[ "सुबह 7.30..... " ]
<p>सुबह 7.30 खिलाड़ी 420, दोपहर 12.00 परदेसी बाबू, 3.00 धड़कन, शाम 6.00 भीष्मा, रात 9.00 मैं हूं दुर्गा</p><p>शाम 6.57 मेरे साईं, रात 7.38 पुण्यश्लोक अहिल्याबाई, 8.17 विघ्नहर्ता गणेश, 9.01 क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, 9.31 इश्क पर जोर नहीं, 10.01 स्टोरी 9 मंथ्स की, 10.31 सरगम की साढ़ेसाती</p>
0
1,681,398
[ "शाम 6.00 आपकी नजरों ने समझा, 6.30 मेहंदी है रचने वाली, 7.00 शौर्य और अनोखी की कहानी, 7.30 शादी मुबारक, 8.00 गुम है किसी के प्यार में, 8.30 इमली, 9.00 साथ निभाना साथिया 2, 9.30 ये रिश्ता क्या कहलाता है, 10.00 अनुपमा, 10.30 ये हैं चाहतें, 11.00 पंडॺा स्टोर" ]
<p>सुबह 7.00 विकेड टूना, 8.00 एअरक्रैश इन्वेस्टिगेशन, 9.00 साइंस ऑफ स्टूपिड, 9.30 डॉग इंपॉसिबल-न्यू लीश, 10.00 एनिमल्स गॉन वाइल्ड विद जावेद जाफरी, 10.30 साइंस ऑफ स्टुपिड, 11.00 आइस रोड रेस्क्यू, 12.00 प्राइमल सरवाइवर, दोपहर 1.00 गॉर्डन रामसे : द अनचार्टेड, 3.00 स्नेक्स इन द सिटी </p>
0
1,681,400
[ "सुबह 5.00 एअरफोर्स वन, 7.00 द सॉरसेरर्स अप्रेंटिस, 8.45 ब्यूटी ऐंड द बीस्ट, 10.15 आइस एज द मेल्टडाउन, 11.45 बॉस बेबी, दोपहर 1.15 मॉन्स्टर यूनिवर्सिटी, 3.00 टर्मिनेटर द डार्क फेट, 5.00 होम अलोन 2-लॉस्ट इन न्यूयार्क" ]
<p>सुबह 6.06 फैन, 8.53 सुरा, 11.52 डियर कॉमरेड, दोपहर 3.22 जुमांजी-वेलकम टु द जंगल </p><p>सुबह 6.00 जिस्म, 8.21 गोल्ड, 11.24 हीरो हिन्दुस्तानी, 1.54 अपरिचित-द स्ट्रेंजर, 4.54 केसरी, 8.00 बिजनेसमैन 2, 10.53 चोर मचाए शोर</p>
0
1,681,405
[ "खेलने का..... " ]
<p><b>खेलने का तरीका : </b>दिमागी खेल और नम्बरों की पहेली है यह। तर्क से इसे हल कर सकते हैं। ऊपर नौ-नौ खानों के नौ खाने दिए गए हैं। आपको 1 से 9 की संख्याएं इस तरह लिखनी हैं कि खड़ी और पड़ी लाइनों के हरेक खाने में 1 से 9 की सभी संख्याएं आएं। साथ ही 3x3 के हरेक बक्से में भी 1 से 9 तक की संख्याएं हों। पहेली का हल हम कल देंगे। </p>
0
1,681,404
[ "बाएं से..... " ]
<p><b>बाएं से दाएं</b></p><p>1. पैना; दृढ़; मजबूत; बढ़िया; शक्तिशाली; टिकाऊ (4)</p><p>4. सुख; चैन; आराम; शांति (3)</p><p>7. उत्साह; औसान; जीवट; वीरता (3)</p><p>8. अलिवल्लभ; कुमुद; रक्तोत्पल; लाल रंग का कमल (2,3)</p><p>9. उन्माद; खुमार; जोश; प्रमाद; (2)</p><p>10. रक्त वाहिनी; नब्ज (2)</p><p>11. मन में होने वाला झुकाव; प्रेम; संगीत स्वरों का निश्चित क्रम (2)</p><p>13. जुड़ा; मिला; सटा (2)</p><p>16. गिरने वाला; जिसका पतन निश्चित हो (5)</p><p>17. चिट्ठी; नियत समय पर प्रकाशित होने वाली सामयिक पुस्तक (3)</p><p>18. लगातार बहने वाला गहरा घाव; नाड़ी व्रण (3)</p><p>19. नस नस; सारा शरीर (2,2)</p><p><b>ऊपर से नीचे </b></p><p>2. सुगंध फैल जाना (3,2)</p><p>3. आमोद-प्रमोद का स्थान; आम का पेड़; रस बनाने की जगह (4)</p><p>4. खरा; वास्तविक; शुद्ध; सच्चा (3)</p><p>5. आमूल चूल परिवर्तन कर देना; बड़े-बड़े बदलाव करना (2,3,3)</p><p>6. अदब के साथ चलना; विनीत भाव से चलना (2,1,2,3)</p><p>12. नभचर; पक्षी; देवता; ग्रह; नक्षत्र (5)</p><p>14. उद्धार; कल्याण; नेकी; भलाई; लाभ (4)</p><p>15. ऊंचा; पहले; अधिक; तट पर (3)</p><p><b>हरीश चन्द्र सन्सी </b>(प्रस्तुति : विविधा विधा) </p><p>(उत्तर अगले अंक में)</p>
0
1,683,547
[ "मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर रही है एजेंसी", "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के सामने पेश", "हर पहलू की जांच कर रही एनआईए " ]
<p><b>मुंबई </b><b>l </b><b>एजेंसी</b></p><p>महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए बुधवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए।</p><p>एक अधिकारी ने बताया कि देशमुख सुबह करीब 10 बजे उपनगर सांताक्रूज में डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचे जहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर, देशमुख को परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे द्वारा उनके खिलाफ लगाए आरोपों की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा था। सहायक पुलिस इंस्पेक्टर वाझे दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी कार मिलने के मामले में जांच के घेरे में हैं। इस कार में विस्फोटक सामग्री पाई गई थी। सीबीआई सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है। सिंह ने मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद ये आरोप लगाए।</p><p><b>मुंबई। </b>जांचकर्ताओं को संदेह है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने की योजना बनाई थी ताकि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक सामग्री रखी कार मिलने के मामले से उन्हें जोड़ा जा सके। सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही।</p><p>उन्होंने कहा, इस तरीके से मुठभेड़ विशेषज्ञ वाझे मामले को सुलझाने का दावा करना चाहता था, लेकिन उसकी यह योजना धरी रह गई। सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रही एनआईए को ठाणे में वाझे के घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति का पासपोर्ट बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है। उन्होंने कहा कि पहले शुरुआत में मारुति ईको वाहन में फर्जी मुठभेड़ को अंजाम देने योजना बनाई गई।</p>
0
1,683,548
[ "भाजपा 70 सीटें भी नहीं जीतेगी : ममता" ]
<p><b>कोलकाता/जलपाईगुड़ी </b><b>| </b><b>एजेंसी </b></p><p>पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा यहां विस चुनावों में 70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। तृणमूल प्रमुख ममता ने जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम-फुलबाड़ी में एक रैली में पीएम मोदी द्वारा हाल ही में किए गए इस दावे का उपहास किया कि भाजपा ने 294 सीटों वाली विस के लिए चुनाव के चार चरणों में ही 100 सीटें जीत ली है। </p><p><b>एनआरसी नहीं लागू होने देंगे : </b>ममता ने कहा कि अगर तृणमूल फिर से सत्ता में आती है तो वह बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा आप सभी नागरिक हैं। लोगों से उनका एकमात्र अनुरोध है कि वे वोट डालें। </p><p><b>भाजपा बाहरी लोगों को लेकर आई, जिससे कोरोना वायरस फैला </b>: उधर, जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली में सीएम बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा विस चुनाव के लिए प्रचार अभियान में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लेकर आई, जिससे राज्य में हाल के दिनों में कोविड में वृद्धि हुई।</p>
0
1,683,546
[ "प्रदेश" ]
<p><b>उपनलवाले सीएम आवास कूच करेंगे </b></p><p><b>देहरादून। </b>नियमितीकरण पर कैबिनेट सब कमेटी के रुख से नाराज उपनल कर्मचारी 17 अप्रैल को सीएम आवास कूच करेंगे। एकता विहार स्थित धरनास्थल पर जारी आंदोलन के 52वें दिन उपनल कर्मचारी महासंघ ने यह ऐलान किया। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, ‘आप’ की प्रवक्ता उमा सिसौदिया, यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल भी धरने में पहुंचे। हालांकि, सीएम आवास कूच को देखते हुए कर्मियों ने भूख-हड़ताल वापस ले ली। </p><p><b>नौ दिन से भूखहड़ताल पर बैठे : </b>महेश भट्ट, योगेंद्र बडोनी, गरिमा डोभाल को जूस पिलाकर अनशन तोड़ा गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि, कैबिनेट सब कमेटी के रवैये से कर्मचारी आहत हैं। हाईकोर्ट उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान कार्य-समान वेतन और जीएसटी से मुक्त करने का स्पष्ट आदेश कर चुका है।</p>
0
1,683,533
[ "चुनाव प्रचार में सियासी दलों ने झोंकी ताकत", "बंगाल को बर्बाद करना चाह रही भाजपा:राहुल" ]
<p><b>पश्चिम बंगाल। </b>विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 45 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम 6 बजे थम गया। इस चरण के दौरान 17 अप्रैल को राज्य के छह जिलों की कुल 45 सीटों पर मतदान होगा। प्रचार के आखिरी दिन कई राजनेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा की ओर से जहां जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में आधा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पहली रैली करते दिखे। </p>
0
1,683,549
[ "कुमाऊं के हिल स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा", "मुनस्यारी" ]
<p><b>नैनीताल </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>कुमाऊं के हिल स्टेशनों में एक बार फिर सन्नाटा छाने लगा है। पर्यटन सीजन शुरू होने को है और नैनीताल की सड़कें पूरी तरह सूनी पड़ी हैं। यही हाल रामनगर, रानीखेत, कौसानी और मुनस्यारी जैसे पर्यटन स्थलों का है। नैनीताल में मई और जून की अग्रिम बुकिंग भी रद्द हो चुकी हैं। रामनगर के अधिकांश होटल भी खाली हैं। </p><p> पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद सितंबर में जब पर्यटन कारोबार शुरू हुआ था तो लोगों को उम्मीद थी कि आने वाला समय बेहतर बीतेगा लेकिन इस साल फिर कोरोना ने कारोबार चौपट कर दिया है। होटल मनुमहारानी के जीएम नरेश गुप्ता का कहना है कि होटल में इक्का दुक्का कमरे लग रहे हैं। मई माह की बुकिंग कैंसल हो चुकी है, नई बुकिंग की जानकारी तक के लिए फोन नहीं आ रहे हैं। विक्रम विटेंज इन से जुड़े इंतखाब ने बताया कि मई 15 तक के लिए 90 फीसदी बुकिंग होटल में हुई थी जिसमें अधिकांश ने कैंसिल करा दी है। यही हाल होम स्टे आदि का है। </p>
0
1,683,534
[ "उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से " ]
<p><b>देहरादून </b><b>| </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड जल्दबाजी में नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात के आधार पर ही परीक्षाओं पर निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल तय चार मई से बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम यथावत है।</p><p>सीबीएसई ने बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जहां दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द की गई है, वहीं इंटर की बोर्ड परीक्षा स्थगित। इस फैसले के बाद अभिभावकों की निगाहें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं पर लगी हैं। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल भी सीबीएसई ने कुछ पेपर रद्द किए थे। पर, उत्तराखंड ने परीक्षाओं को कुछ समय स्थगित जरूर रखा, लेकिन हालात कुछ सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करा लिया था। कंटेनमेंट जोन के कारण बोर्ड परीक्षा देने से चूके छात्रों के लिए अलग से परीक्षाएं कराई गईं। दूसरी ओर, शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि, सीबीएसई परीक्षाओं पर फैसला राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में लेता है। सीबीएसई राष्ट्रीय बोर्ड है। कई राज्यों में कोरोना से हालात चिंताजनक हैं। पर, उत्तराखंड बोर्ड राज्य का बोर्ड है। पिछले साल भी राज्य ने बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पूरा करा लिया था। अभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द अथवा स्थगित करने का कोई विचार नहीं है।</p><p><b>आज से नया शैक्षिक सत्र शुरू: </b>वर्ष 2021-22 का नया शैक्षिक सत्र गुरुवार से शुरू होगा। दून, हरिद्वार, नैनीताल को छोड़कर सभी जिलों में 5वीं से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शिक्षा सचिव ने बताया कि हरिद्वार में 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। </p><p>देहरादून में चकराता-कालसी, नैनीताल में पालिका और हल्द्वानी निगम क्षेत्र को छोड़ सभी जिलों में कक्षाएं शुरू होंगी। प्राथमिक कक्षाओं के बारे में फिलहाल सरकार ने कोई निर्णय नहीं किया। यहां ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई जारी रहेगी।</p>
0
1,683,537
[ "तृणमूल कांग्रेस के सांसद निर्वाचन आयोग पहुंचे " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>निर्वाचन आयोग की आलोचना को तेज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उसके अधिकारियों से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान शीर्ष चुनाव निकाय की कमियों को लेकर आरोप लगाए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओब्रायन, कल्याण बनर्जी, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया कि बंगाल में चल रहे चुनावों के दौरान टीएमसी और भाजपा के प्रति रवैये को लेकर पार्टी निर्वाचन आयोग के निंदनीय रुख को संज्ञान में ला रही है। टीएमसी ने घटनाओं को तीन श्रेणियों में सूचीबद्ध किया है, निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई न किया जाना, निर्वाचन आयोग द्वारा कम कार्रवाई करना और निर्वाचन आयोग द्वारा ज्यादा कार्रवाई किया जाना। इसमें कहा गया,‘आयोग को अवगत कराए जाने/यह संज्ञान में लाए जाने कि किस आधार पर ये भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं के बावजूद, आयोग ने पर्याप्त कदम उठाने से इनकार कर दिया, यद्यपि ऐसे मामलों में प्रचार पर प्रतिबंध लगना चाहिए।</p>
0
1,683,543
[ "पूर्व चुनाव आयुक्त कृष्णमूर्ति का निधन " ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>पूर्व निर्वाचन आयुक्त जी वी जी कृष्णमूर्ति का बुधवार को निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 86 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने पूर्वाह्न 10बजे अंतिम सांस ली। भारतीय विधिक सेवा अधिकारी कृष्णमूर्ति अक्टूबर 1993 में निर्वाचन आयुक्त बने थे। लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। </p>
0
1,683,540
[ "दबाव में आए बगैर जलवायु लक्ष्य बढ़ाएंगे:जावड़ेकर" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत जलवायु संबंधी अपनी आकांक्षाओं को बढ़ाएगा लेकिन वह ऐसा किसी दबाव में नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत विकसित देशों से वित्त और सहायता और उनके जलवायु कार्यों के बारे में पूछना जारी रखेगा।</p><p>जावड़ेकर ने यह टिप्पणी बुधवार को फ्रांस दूतावास में फ्रांसीसी मंत्री ज्यां यवेस ले द्रियां के साथ मुलाकात के बाद अपने भाषण में की। उन्होंने कहा कि भारत जी 20 का एकमात्र देश है जिसने पेरिस जलवायु समझौते पर जो कहा, वह किया। उन्होंने कहा कि सही मायने में हमने अपने वादे से ज्यादा किया है।</p>
0
1,683,542
[ "केरल में तीन करोड़ का हशीश तेल बरामद" ]
<p><b>कोझिकोड। </b>केरल के कोझिकोड के पास स्थित रमनत्तुकारा के एक होटल से तीन करोड़ रुपये मूल्य का हशीश तेल जब्त किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।</p>
0
1,683,541
[ "स्वतंत्रता सेनानी बनारसी राम पंचतत्व में विलीन " ]
<p><b>जौनपुर। </b>धर्मापुर ब्लाक व जफराबाद थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा किरतापुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। रामघाट पर चिता को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सुभाष ने दी। शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।</p>
0
1,683,532
[ "मारे गए मछुआरों के शव तट पर लाए गए " ]
<p><b>मंगलुरु। </b>समुद्र में जहाज-नौका के बीच हुए टक्कर में मारे गए तीन मछुआरों के शवों को तट पर लाया गया। आधिकारिकसूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मारे गए दो मछुआरे तमिलनाडु में कोलाछेल के थे, जबकि एक मछुआरा पश्चिम बंगाल का था।</p>
0
1,683,539
[ "एलटी भर्ती परीक्षा में बदलाव नहीं मगर अभ्यर्थी परेशान" ]
<p><b>देहरादून </b><b>| </b><b>मुख्य संवाददाता</b></p><p>उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा में बदलाव की किसी भी संभावनाओं से इनकार किया है। 25 अप्रैल को प्रस्तावित एलटी भर्ती परीक्षा कोरोना के साये में हो रही है। मगर, देश में कई परीक्षाएं टलने से एलटी परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडरा रहे थे।</p><p>आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि फिलहाल कोई भी परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट जोन में नहीं है। परीक्षार्थियों के आने-जाने में भी दिक्कत नहीं है। चूंकि एक वक्त में एक जिले में औसतन दो हजार से कम आवेदक ही परीक्षा देंगे, इस कारण सोशल डिस्टेंस के साथ यह परीक्षा कराने में परेशानी नहीं है। बाकी, सरकार के निर्देशों के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आयोग विशेष दिशानिर्देश जारी कर सकता है।</p>
0
1,683,538
[ "पिटकुल में पांच साल से जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले" ]
<p><b>देहरादून </b><b>| </b><b>मुख्य संवाददाता</b></p><p>पिटकुल में पांच साल से एक ही शहर में जमे अफसर-कर्मचारी और इंजीनियरों के तबादले होंगे। पिटकुल इसकी सूची बन रही है। 18 अप्रैल तक वेबसाइट पर ऑनलाइन ब्योरा दिया जाना है। पिटकुल कार्मिकों से स्वयं विकल्प मांगे जा रहे हैं।</p><p>पिटकुल में लंबे समय से कर्मचारियों के तबादले नहीं हुए हैं। खासतौर पर कई वर्षों से ऐसे कर्मचारी एक ही शहर में जमे हैं। लिहाजा, प्रबंधन उनका ब्योरा जुटा रहा है। कर्मचारियों से खुद उनकी तैनाती का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कराया जा रहा है। उन्हें बताना है कि एक शहर में उन्हें कितना समय हो चुका है। पांच साल से अधिक समय होने पर उन्हें नई तैनाती वाली कौन-सी पर जगह जाना है, इसके लिए भी तीन विकल्प मांगे जा रहे हैं। </p>
0
1,683,545
[ "दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक" ]
<p><b>रामनगर। </b>एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर मारपीट करने के साथ घर से बाहर निकालने और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़तिा की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी हल्द्वानी निवासी है। बुधवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी सना ने पुलिस को तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 23 नवंबर 2015 को हल्द्वानी निवासी हुकुम रजा के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराली दो लाख रुपये व कार मांग रहे थे।</p>
0
1,683,544
[ "राज्य आंदोलनकारी सीपी डंगवाल का निधन" ]
<p><b>देहरादून। </b>वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी चंडी प्रसाद डंगवाल का मंगलवार रात निधन हो गया। उनके निधन पर राज्य आंदोलनकारी मंच सहित विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र-पुत्री हैं। </p><p>चंडी प्रसाद डंगवाल (78) बीते दो वर्षों से पैरालाइज के अटैक के बाद बीमार चल रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्टि बुधवार सुबह ाषिकेश पूर्णानन्द घाट पर की गई।</p>
0
1,683,535
[ "पावर सेक्टर में भर्ती के दोहरे मानक" ]
<p><b>देहरादून </b><b>| </b><b>मुख्य संवाददाता</b></p><p>आपके यदि बीटेक में 55 प्रतिशत नंबर हैं तो आप उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं। 55 प्रतिशत अंक के साथ यूपीसीएल में आवेदन नहीं कर सकते। क्योंकि, पावर सेक्टर में भर्ती के अलग-अलग मानक हैं। यूजेवीएनएल में बीटेक में 55 अंक के साथ आवेदन किया जा सकता है। यूपीसीएल में 65 और पिटकुल के लिए 60 अंक चाहिए। </p><p>यह स्थिति तब है, जबकि 24 मार्च 2017 को तीनों ऊर्जा निगमों की संयुक्त बैठक में तय हुआ था कि, भर्ती के तय मानकों में समानता लाई जाएगी। एई पद पर मानक 60 रखा जाएगा। पिटकुल में तो मानक 60 प्रतिशत हो गए, लेकिन बाकी दोनों निगमों में मानकों में अंतर है। इसके बाद भी निगमों ने अपने स्तर पर भर्ती मानकों में एक समानता लाने का प्रयास नहीं किया। </p><p><b>युवाओं में मानकों पर असमंजस: </b>इन दोहरे मानकों के कारण युवाओं में भी असमंजस की स्थिति रहती है। इसके कारण कई लोग मानक में नहीं आने के बावजूद फॉर्म भर देते हैं। </p>
0
1,681,418
[ "इरडा ने जारी किया दिशा निर्देश, विज्ञापन स्पष्ट और साधाऱण भाषा में होने चाहिए", "विज्ञापन से बीमा कंपनियां नहीं फंसा पाएंगी " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>हिन्दुस्तान ब्यूरो</b></p><p>बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों के भ्रामक विज्ञापन पर अंकुश लगाने की शुरुआत कर दी है। इरडा ने नया रेगुलेशन जारी किया है। इसमें कहा है कि बीमा उत्पादों से जुड़े विज्ञापन स्पष्ट होने चाहिए। इनसे संभावित ग्राहकों के मन में काल्पनिक सुरक्षा की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। नियामक ने स्पष्ट कहा है कि ऐसा करने से असफल रहने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए रेगुलेशन का लक्ष्य ग्राहक सुरक्षा के लिए पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। </p><p>उल्लेखनीय है कि इरडा ने पिछले साल भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (बीमा विज्ञापन एवं खुलासा) नियमन, 2020 का मसौदा जारी किया था। मसौदे पर हितधारकों से 10 नवंबर तक टिप्पणियां मांगी गई थीं। </p><p><b>झूठी गारंटी पड़ेगी भारी: </b>नियमन का उद्देश्य यह तय करना है कि प्रचार सामग्री तार्किक, उचित और आसान भाषा में हो। लोग इनसे सही जानकारी प्राप्त करें और निर्णय कर सकें। अनुबंध की शर्तों का सही तरीके से खुलासा करने में विफल विज्ञापनों को भी भ्रामक माना जाएगा। वास्तविकता से हटकर दावे करने वाले विज्ञापनों को भी भ्रामक की श्रेणी में रखा जाएगा।</p><p><b>खुलासा भी समान भाषा में: </b></p><p>इरडा ने कहा कि आवश्यक खुलासा भी उसी भाषा में किया जाना चाहिए जिसमें पूरा विज्ञापन है। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि किसी उत्पाद के नाम और लाभ में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं में सुरक्षा की काल्पनिक भावना पैदा हो। यानी इन्हें किसी तरह से गुमराह करने वाला नहीं होना चाहिए।</p><p><b>नए प्रयोग दो साल बढ़े: </b>इरडा ने दो साल पहले बीमा कंपनियों को उपभोक्ता अनुभव के आधार पर नए उत्पादन लाने के लिए निर्देश दिए थे। </p><p>इसे सैंडबाक्स ऑफ रेगुलेशंस कहते हैं यानी कार जितनी चलेगी उतना प्रीमियम जैसे नए प्रयोगों के आधार पर बीमा पॉलिसी पेश की जाती है। यह परंपरागत पॉलिसी से सस्ती होती है और खासकर उन ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है जिनकी जीवनशैली संयमित है। </p>
0
1,681,423
[ "रविवार को कुछ घंटे बंद रहेगी आरटीजीएस सेवा " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>फंड ट्रांसफर को लेकर आरटीजीएस सेवा (रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) आगामी रविवार 18 अप्रैल 2021 को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। </p><p>आरबीआई ने सभी बैंकों को कहा है कि 17 अप्रैल 2021 को कारोबार के बाद आरटीजीएस के टेक्निकल अपग्रेड को निर्धारित किया जाए। यानी आरटीजीएस का रविवार 18 अप्रैल 2021 की रात 12 बजे से इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। टेक्निकल अपग्रेडेशन के चलते 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक इसकी सेवाएं बाधित रहेंगी। यह अपग्रेडेशन आरटीजीएस सिस्टम की डिजास्टर रिकवरी टाइम को बेहतर करने और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इस दौरान बैंकिंग लेन-देन के लिए एनईएफटी सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकेगा।</p>
0
1,681,424
[ "आईपीओ के माध्यम से जुटाया धन दोगुना हुआ" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में सार्वजनिक निर्गम और राइट इश्यू के जरिए जुटाए गए धन में क्रमश: 115 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। </p><p>मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 55 आईपीओ और एक अनुगामी सार्वजनिक पेशकश आया। बयान के मुताबिक वित्त वर्ष में 21 राइट इश्यू आए, जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 17 था। सार्वजनिक निर्गम और राइट इश्यू के जरिए क्रमश: 46,029.71 करोड़ रुपये और 64,058.61 करोड़ रुपये जुटाए गए, जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 21,382.35 करोड़ रुपये और 55,669.79 करोड़ रुपये था। </p>
0
1,681,409
[ "कंपनियों ने निरंतर आपूर्ति का भरोसा दिया" ]
<p><b>नई दिल्ली । </b>कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 15 दिन का कर्फ्यू घोषित किए जाने और कुछ अन्य राज्यों में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाये जाने के बीच रोजमर्रा के इसतेमाल का सामान बेचने वाली एफएमसीजी कंपनियों ने उत्पादों की बिना किसी रुकावट के आपूर्ति जारी रखने का भरोसा दिया है। </p><p>आईटीसी, पारले प्राडक्ट्स, सीजी कार्प मेरिको और इमामी जैसी कंपनियों ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि पिछले साल लागू लॉकडाउन के अनुभव का प्रयोग कर वे जरूरी उत्पादों की आपूर्ति जारी रखने में समर्थ होंगे। महाराष्ट्र ने बुधवार से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके तहत विभिन्न सार्वजनिक गतिविधयों पर कड़ाई से रोक लगाई गई है।</p>
0
1,681,408
[ "सरकार एनएफएल और आरसीएफ में अंश बेचेगी" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान खुली बिक्री पेशकश के जरिये नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 20 प्रतिशत और आरसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करेगी। </p><p>निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं। सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर बाद मुनाफा 198 करोड़ रुपये बताया है। वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान आरसीएफ का शुद्ध लाभ 208.15 करोड़ रुपये और मार्च 2020 को कंपनी की नेटवर्थ 3,186.27 करोड़ रुपये आंकी गई। </p>
0
1,681,422
[ "राष्ट्रीय शिक्षा नीति वैश्विक मानकों के अनुरूप : मोदी " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ना सिर्फ अत्याधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप है बल्कि यह जितनी व्यवहारिक है, इसका क्रियान्वयन भी उतना ही व्यावहारिक है।</p><p>भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों की राष्ट्रीय संगोष्ठी को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों के समान अधिकार से ही समाज में समरसता आती है और देश प्रगति करता है। ‘डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के भारतीय चरित्र पर जोर देते थे। आज के वैश्विक परिदृश्य में यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। मोदी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की बात की थी और वही इस शिक्षा नीति के मूल में दिखता है। </p>
0
1,681,411
[ "अपोलो ने अमेरिका, कनाडा में प्रवेश किया" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>अपोलो टायर्स ने अमेरिका और कनाडा के बाजारों में ट्रक और बस टायर खंड में अपने प्रवेश की घोषणा की। कंपनी ने कहा, वाणिज्यिक वाहन रेंज को अपोलो ब्रांड के तहत पेश किया गया है, हालांकि पीवी (यात्री वाहन) रेंज को प्रीमियम यूरोपीय ब्रांड, व्रेडेस्टीन के तहत पिछले सितंबर में बाजार में पेश किया गया था। उत्तर अमेरिकी रेंज के ट्रक और बस टायर का उत्पादन भारत के चेन्नई और हंगरी स्थित विनिर्माण इकाइयों में किया जाएगा। अपोलो टायर्स के सहायक उपाध्यक्ष (अमेरिका) अभिषेक बिष्ट ने कहा, वैश्विक स्तर पर वाणिज्यिक वाहन टायर विनिर्माण और वितरण के दशकों के अनुभव के बाद उत्तरी अमेरिकी बाजार में प्रवेश किया है। </p>
0
1,681,425
[ "मुंबई धमाकों से जुड़ी कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की : आईबी " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>खुफिया ब्यूरो ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि उसने 2006 के मुंबई ट्रेन धमाका मामले के संबंध में कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की है। न ही गृह मंत्रालय में कोई रिपोर्ट जमा कराई है।</p><p>कोर्ट ने इस साल जनवरी में आईबी को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। हलफनामे में कहा गया है कि न तो उसने 2009 में और न ही 11 जुलाई 2006 को धमाकों के तत्काल बाद कोई रिपोर्ट तैयार की थी। मुंबई की पश्चिमी लाइन की ट्रेनों में सात आरडीएक्स बम लगाकर किए गए धमाकों में 189 लोगों की मौत हो गई थी। 829 लोग घायल हो गए थे। केंद्र के वकील राहुल शर्मा द्वारा दाखिल हलफनामे में एजेंसी ने कहा, आईबी ने 7/11 मुंबई बम धमाकों के संबंध में न तो हमले के तुरंत बाद या 2009 में कोई रिपोर्ट तैयार की और न ही इस संबंध में कोई रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई। आईबी की ओर से पेश वकील सीके भट्ट ने कहा कि मामले की जांच एटीएस ने की थी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने धमाकों के संबंध में मौत की सजा पाने वाले एहतेशाम की याचिका पर 27 जनवरी को आईबी को यह हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था।</p>
0
1,681,413
[ "मिस्र ने जब्त किया जहाज" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>कुछ दिनों पहले स्वेज नहर में अटके विशालकाय जहाज एवर गिवेन पर बड़ी कार्रवाई की है। मिस्र ने स्वेज नहर में अटके जहाज को जब्त कर लिया है। स्वेज नहर अथॉरिटी के प्रमुख ओसामा राबी ने बताया 90 करोड़ डॉलर का मुआवजा नहीं चुकाने के कारण स्वेज नहर को बंधक बनाए रखने वाले एवर गिवेन को जब्त किया गया है। करीब एक हफ्ते तक नहर में फंसे रहने के कारण कारोबार को वैश्विक स्तर पर काफी नुकसान उठाना पड़ा था। </p>
0
1,681,410
[ "प्रमाणन वैधता बढ़ाना बेहतर" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>ऑटो उद्योग के संगठन सिआम ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा फेम-दो प्रमाणन वैधता को एक वर्ष के लिए बढ़ाने का फैसला सही दिशा में उठाया गया एक कदम है। </p><p>सिआम ने कहा कि यह उपाय फेम-दो पात्रता प्रमाण पत्र को वित्त वर्ष की जगह प्रमाणन की अंतिम तिथि से एक वर्ष के लिए वैध बनाएगा। </p><p> बयान के मुताबिक, हम उद्योग की इस सिफारिश को स्वीकार करने के लिए भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) को धन्यवाद देते हैं। इस तरह के प्रगतिशील उपाय उद्योग के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने में मदद करेंगे। </p>
0
1,681,416
[ "ओबेरॉय ने ईईएसएल के साथ समझौता किया" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>ओबेरॉय समूह ने सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ओबेरॉय समूह ने वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले चार पीएसयू के संयुक्त उद्यम ईईएसए के साथ एक विशेष सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। </p>
0
1,681,419
[ "पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 15वें दिन स्थिर" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 15वें दिन स्थिर रहीं। इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 90.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। डीजल की कीमत भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। </p>
0
1,681,417
[ "फ्यूचर एंटरप्राइजेज के ब्याज भुगतान में चूक" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एनसीडी पर ब्याज के भुगतान में चूक की है। एफईएल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि वह 12 अप्रैल 2021 को एनसीडी पर ब्याज भुगतान के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर सकी। </p>
0
1,681,415
[ "अनिल कुमार शर्मा स्टेट बैंक के निदेशक " ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से उसके निदेशक मंडल में निदेशक नामित किया है। वित्तीय सेवाओं के विभाग के 13 अप्रैल 2021 की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा, निदेशक अनिल कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से स्टेट बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में निदेशक नामित किया है। </p>
0
1,681,420
[ "नोवा बेनिफिट्स ने 10 लाख डॉलर जुटाए" ]
<p><b>मुंबई। </b>नोवा बेनिफिट्स ने मल्टीप्लाई वेंचर्स, बेटर कैपिटल और टाइटन कैपिटल की अगुवाई में सीड फंडिंग से 10 लाख डॉलर जुटाए हैं। रुपेक गोल्ड लोन के सीईओ सुमित मनियार और अर्ली सैलरी के सह-संस्थापक आशीष गोयल ने निवेश किया है।</p>
0
1,681,412
[ "इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 17.5 बढ़ा" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके साथ ही अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 9,200 करोड़ रुपये तक के शेयरों की वापस खरीद करने की भी घोषणा की है। बेंगलूरू की इस कंपनी को इससे पिछले साल जनवरी- मार्च तिमाही में 4,321 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 13.1 प्रतिशत बढ़कर 26,311 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।</p>
0
1,681,407
[ "एक आतंकी समेत चार गिरफ्तार " ]
<p><b>श्रीनगर। </b>जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान एक आतंकवादी और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त रूप से कुलगाम जिले के बोगुंड में एक जांच चौकी स्थापित की। </p>
0
1,681,414
[ "के माधवन डिज्नी स्टार इंडिया के अध्यक्ष बने" ]
<p><b>मुंबई। </b>दि वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया ने बुधवार को के माधवन को तत्काल प्रभाव से अपना अध्यक्ष नियुक्त किया। माधवन 2019 से भारत में स्टार और डिज्नी के कंट्री मैनेजर हैं और उसके टेलीविजन तथा स्टूडियो कारोबार की देखरेख कर रहे हैं। डिज्नी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन की अध्यक्ष रेबेका कैंपबेल ने कहा कि माधवन नई भूमिका में डिज्नी, स्टार और हॉटस्टार व्यवसायों को संभालने के साथ ही समूह की रणनीति और वृद्धि के लिए जिम्मेदार होंगे। </p>
0
1,681,421
[ "कोरोना के फैलाव से फार्मा क्षेत्र की कंपनियों में आ रही गजब की तेजी, निफ्टीके उलट है चाल", "दूसरी लहर से फार्मा शेयरों पर फिदा निवेशक " ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के साथ ही फार्मा कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने पैसा झोंकना शुरू कर दिया है।</p><p> बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए जाने से फार्मा और हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को मोटा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है। लिहाजा इनके शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज हो रहा है। </p><p><b>नए स्तर पर इंडेक्स : </b>एसएडंपी बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दवा निर्माता कंपनियों सिप्ला, कैडिला, डॉ. रेड्डीज, सनफार्मा, जुबिलेंट ने अपना उत्पादन बढ़ाने की घोषणा की है।</p><p><b>स्पूतनिक वी गेम चेंजर होगी : </b>स्पूतनिक वी को मंजूरी मिलना डॉ. रेड्डीज लैब के लिए फायदे का सौदा होगा इसका रूसी कंपनी से करार है।</p><p> उसने 20 करोड़ डोज का करार किया था जो अब बढ़कर 25 करोड़ डोज हो चुका है। रूस से शुरुआती आपूर्ति के बाद 2021 की तीसरी तिमाही में भारत में उत्पादन शुरू हो जाएगा। डॉ. रेड्डीज व सिप्ला के शेयर 14 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।</p>
0
1,685,644
[ "पंत में सुधार, आगे और अच्छा प्रदर्शन करेगा : लारा " ]
<p><b>मुंबई। </b>वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ाषभ पंत ने कुछ महीनों में काफी सुधार किया है। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सलेक्ट डगआउट’ शो पर कहा, ऑस्ट्रेलिया और यहां इंग्लैंड के खिलाफ पंत में काफी सुधार हुआ। उसे (एनरिच) नोर्जे, (कैगिसो) रबाडा और अक्षर पटेल की सेवाएं भी नहीं मिल रही हैं। पर उसके पास ऐसी टीम है जो उसकी मदद करेगी जो सबसे ज्यादा अहम है। </p><p><b>12</b></p><p><b>हल्द्वानी </b><b>● </b><b>गुरुवार </b><b>● </b><b>15 अप्रैल 2021 </b><b>● </b></p>
0
1,685,639
[ "चेन्नई | एजेंसियां" ]
<p>रोमांचक उतार-चढ़ाव वाले मैच के अंतिम ओवरों में शाहबाज अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह रन से हरा दिया। </p><p>बुधवार को बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने डेविड वार्नर के अर्धशतक (54 रन) की मदद से एक समय दो विकेट पर 115 रन बना लिए थे और वह आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बेंगलुरु ने मैच में बेहतरीन वापसी करते हुए हैदराबाद को अंत में 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन पर ही रोक दिया।</p><p><b>हैदराबाद को शुरुआती झटका: </b>लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने साहा के रूप में पहला विकेट जल्दी खो दिया। फिर वार्नर ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़ टीम को जीत की राह पर डाला। हालांकि, 96 के स्कोर पर वार्नर के आउट होने के बाद टीम पटरी से उतर गई। उसके बाद 17वें ओवर में शाहबाज ने तीन विकेट लेकर मुकाबले को एक तरह से अपनी टीम की झोली में डाल दिया। </p><p><b>मैक्सवेल का पचासा : </b>इससे पहले आरसीबी के लिए मैक्सवेल ने सर्वाधिक रन बनाए और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के जड़े। कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। शाहबाज अहमद ने 14 और काइल जैमीसन ने 12 रन का योगदान दिया। कोहली और देवदत्त पड्डिकल (11) ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन सनराइजर्स को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने देवदत्त को आउट किया जो कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। </p><p><b>महत्वपूर्ण साझेदारी : </b>अगला विकेट शाहबाज के रूप में गिरा जब आरसीबी का स्कोर 47 रन था। मैक्सवेल ने इसके बाद हाथ खोलने शुरू किए। उन्होंने शाहबाज को 11वें ओवर की पहली तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया। कोहली ने भी इस ओवर में एक चौका जड़ा। दोनों ने 44 रन की साझेदारी की लेकिन होल्डर ने कोहली का कीमती विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। </p><p>एबी डिविलियर्स के आने के बाद डेविड वार्नर ने फिर स्पिनरों को गेंद सौंपी। एबी हालांकि जल्दी ही आउट हो गए। लेग स्पिनर राशिद ने उन्हें कवर्स में वार्नर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। राशिद ने वाशिंगटन सुंदर (आठ) के रूप में दूसरा विकेट लिया। मैक्सवेल ने आखिरी तीन ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया। </p>
0
1,685,646
[ "हीथ स्ट्रीक पर आठ साल का प्रतिबंध" ]
<p><b>दुबई </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को सभी तरह के क्रिकेट से आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता उल्लंघन के पांच आरोपों को स्वीकार किया। अब वह 28 मार्च, 2029 केबाद ही दोबारा क्रिकेट से जुड़ पाएंगे।</p><p><b>गंभीर आरोप लगे : </b>स्ट्रीक पर लगाए गए आरोपों में अंदरुनी जानकारी का खुलासा करना और भ्रष्ट संपर्क में मदद करना शामिल है। स्ट्रीक के खिलाफ 2017 और 2018 के दौरान के कई मैच को लेकर जांच चल रही है जब उन्होंने कोच की भूमिका निभाई थी। आईसीसी की इंटीग्रिटी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने बुधवार को संस्था के बयान में कहा, हीथ स्ट्रीक अनुभवी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और राष्ट्रीय टीम के कोच रहे, जिन्होंने कई भ्रष्टाचार रोधी शिक्षा सत्र में हिस्सा लिया और वह संहिता के अंतर्गत अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत थे। पूर्व कप्तान और कोच के नाते, उनके पास विश्वास वाला पता था और उनकी जिम्मेदारी थी कि खेल की अखंडता को बरकरार रखें। </p><p>मार्शल ने साथ ही कहा, उन्होंने कई मौकों पर संहिता का उल्लंघन किया जिसके चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संपर्क में मदद करना भी शामिल है। उन्होंने इस दौरान जांच में बाधा पहुंचाने और इसके विलंब करने का भी प्रयास किया। अन्य आरोपों में आईसीसी संहिता और विभिन्न घरेलू संहिताओं के तहत अंदरूनी जानकारी का खुलासा करना भी शामिल है जहां उन्हें पता था या पता होना चाहिए था कि सूचना का इस्तेमाल सट्टेबाजी के लिए किया जा सकता था।</p>
0
1,685,631
[ "दिल्ली-राजस्थान की जंग में नजरें युवा कप्तानों पर" ]
<p><b>मुंबई। </b>राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को जब एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी मैच में दो युवा कप्तानों की भिड़ंत पर सभी की नजरें रहेंगी। राजस्थान केकप्तान संजू सैमसन लीग के पहले शतकवीर बने, जबकि ाषभ ने अपनी कप्तानी में पहला मैच जिताया। </p><p>रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है। पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के अलावा टीम का कोई भी गेंदबाज भी लय में नजर नहीं आया था। वहीं, दिल्ली ने कप्तान पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में चेन्नई को हराया था। शिखर धवन (85 रन) और पृथ्वी साव (72 रन) के बीच पहले विकेट की 138 रन की साझेदारी की थी। </p>
0
1,685,632
[ "स्कोर बोर्ड" ]
<p><b>स्कोर बोर्ड</b></p><p><b>बेंगलुरु</b><b>(20 ओवर में ) 8/149 रन</b></p><p><b>बल्लेबाजरनगेंद4</b><b>/</b><b>6 </b></p><p>कोहली क. शंकर ब. होल्डर33294/0</p><p>देवदत्त क. नदीम ब. भुवी11132/0</p><p>शाहबाज क. राशिद ब. नदीम14100/1</p><p>मैक्सवेल क. साहा ब. होल्डर59415/3</p><p>एबी क. वार्नर ब. राशिद01050/0</p><p>सुंदर क. पांडे ब. राशिद08111/0</p><p>डैन क. साहा ब. नटराजन01020/0</p><p>काइल क. पांडे ब. होल्डर12092/0</p><p>पटेल नॉटआउट00000/0</p><p><b>अतिरिक्त</b>: 10</p><p><b>विकेट पतन : </b>1-19, 2-476, 3-91, 4-95, </p><p>5-105, 6-109, 7-136, 8-149.</p><p><b>गेंदबाजी : </b></p><p>भुवनेश्वर कुमार4-0-30-1</p><p>जेसन होल्डर4-0-30-3</p><p>शाहबाज नदीम4-0-36-1</p><p>टी नटराजन4-0-32-1</p><p>राशिद खान4-0-18-2</p><p><b>हैदराबाद</b><b>(20 ओवर में ) 9/143 रन</b></p><p><b>बल्लेबाजरनगेंद4</b><b>/</b><b>6 </b></p><p>साहा क. मैक्सवेल ब. सिराज01090/0</p><p>वार्नर क. डैन ब. जैमिसन54377/1</p><p>पांडे क. पटेल ब. शाहबाज38392/2</p><p>जॉनी क. एबी ब. शाहबाज12131/0</p><p>समद क. व ब. शाहबाज00020/0</p><p>शंकर क. कोहली ब. पटेल03050/0</p><p>होल्डर क. डैन ब. सिराज04050/0</p><p>राशिद रनआउट17091/1</p><p>भुवनेश्वर नॉटआउट02020/0</p><p>नदीम क. शाहबाज ब. पटेल00010/0</p><p>नटराजन नॉटआउट00000/0</p><p><b>अतिरिक्त</b>: 12</p><p><b>विकेट पतन : </b>1-13, 2-96, 3-115, 4-115, </p><p>5-116, 6-123, 7-130.</p><p><b>गेंदबाजी : </b></p><p>मोहम्मद सिराज4-1-25-2</p><p>काइल जैमिसन3-0-30-1</p><p>वाशिंगटन सुंदर2-0-14-0</p><p>युज्वेंद्रा चाहल4-0-29-0</p><p>हर्षल पटेल4-0-25-2</p><p>डैन क्रिस्टियन1-0-7-0</p><p>शाहबाज अहमद2-0-7-3</p>
0
1,685,630
[ "वनडे रैंकिंग : बाबर आजम कोहली को हटाकर शीर्ष पर" ]
<p><b>दुबई। </b>26 साल के बाबर आजम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी। इससे उन्हें 13 रेंटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और वह 865 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गए। कोहली 1,258 दिन तक रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा। बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की।</p><p><b>फखर जमां भी बढ़े </b></p><p>टेस्ट में बाबर सर्वश्रेष्ठ पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं और इस समय छठे स्थान पर हैं, वहीं टी-20 में वह तीसरे नंबर पर हैं, वह शीर्ष पर भी रह चुके हैं। फखर जमां भी वनडे बल्लेबाजी सूची में ऊपर बढ़े हैं, उन्होंने 101 रन की पारी से पांच पायदान की छलांग लगाई और सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। </p><p><b>रोहित तीसरे स्थान पर </b></p><p>भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा 825 अंक से रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और देश के शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में दूसरे क्रिकेटर हैं। गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा। शीर्ष 10 ऑलराउंडर की सूची में नौवें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र भारतीय हैं। </p>
0
1,685,635
[ "टीममैचजीतेहारेरद्दरन रेटअंक" ]
<p><b>टीममैचजीतेहारेरद्दरन रेटअंक</b></p><p>बेंगलुरु02 02 00 00 +0.175 04</p><p>दिल्ली01 01 00 00 +0.779 02</p><p>मुंबई02 01 01 00 +0.225 02 </p><p>पंजाब01 01 00 00 +0.200 02</p><p>कोलकाता02 01 01 00 +0.000 02</p><p>राजस्थान01 00 01 00 -0.200 00</p><p>हैदराबाद02 00 02 00 -0.4 00 </p><p>चेन्नई01 00 01 00 -0.779 00</p>
0
1,685,629
[ "सेरेना ने भी अब कारोबारकी दुनिया में कदम रखा", "अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने अमेजॉन स्टूडियोज के साथ बड़ा करार किया, इंस्टाग्राम पर घोषणा की " ]
<p>अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स भी मारिया शारापोवा और लिंडसे वॉन सरीखी हस्तियों में शामिल होने जा रहीं, जो खेल के अलावा कारोबार की दुनिया में खासी सफल हो चुकी हैं। </p><p>उन्होंने अमेजॉन स्टूडियोज के साथ बड़ा करार किया है। इसमें वह एक डाक्यूसीरीज सहित अलग कार्यक्रम बनाएंगी। टेनिस स्टार ने कहा कि इनमें उनकी कोर्ट और इसके बाहर की उपलब्धियां शामिल होंगी।</p><p>सेरेना ने यह घोषणा स्टार अभिनेता माइकल बी जोर्डन के साथ बातचीत के दौरान की की। इसे वैनिटी फेयर मैगजीन द्वारा आयोजित किया गया था। यह साक्षात्कार जरूरतमंदों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए कराया गया था। इसका इंटरव्यू बुधवार को सेरेना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह फिल्म और लोगों के घरों के लिए सचमुच कुछ अलग दे पाएंगी। </p><p>चोट और बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद सेरेना का टेनिस कार्यक्रम सीमित है। वह नन्हीं बेटी के साथ सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। वह कभी मॉडलिंग तो कभी मासूम अदाओं को कैद करती रहती हैं। </p><p>सेरेना फरवरी में नाओमी ओसाका से आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हारने के बाद नहीं खेली हैं। सेरेना 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुकी हैं और सर्वकालिक खिताब जीतने की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं। </p>
0
1,685,634
[ "कपिल तेज गेंदबाजी की बेंच स्ट्रेंथ से प्रभावित " ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को देखकर काफी प्रभावित हैं। यह उनके खेलने के दिनों में देखने को नहीं मिलता था। कपिल ने यहां वर्ल्डवाइड वर्चुअल फंडरेजर गोल्फ टूर्नामेंट में नौ होल खेलने के बाद कहा कि कुछ दशकों पहले मैंने उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन हमें अपने देश में इतने सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिलेंगे, जो रैंकिंग में शीर्ष पर हों। यह शानदार है। </p>
0
1,685,633
[ "हॉकी : भारत ने अभ्यास मैच में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया " ]
<p><b>ब्यूनस आयर्स। </b>भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी अभ्यास मैच में बुधवार को अर्जेंटीना को 4-2 से हराया। </p><p>भारत ने आक्रामक शुरुआत की और मनदीप सिंह ने तुरंत पेनाल्टी कॉर्नर बनाया जिसे रुपिंदर ने गोल में बदला। इसके बाद पहले क्वार्टर के खत्म होने से तीन मिनट पहले भारत के लिए जसकरण ने दूसरा गोल दागा। इसके दो मिनट बाद टोलिनी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया। आखिरी क्वार्टर में लाकड़ा ने 50वें मिनट में भारत का तीसरा गोल दागा, लेकिन इबारा ने 54वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर मेजबान के लिए गोल करके मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की। सुरेंदर ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले भारत का चौथा गोल दागा।</p>
0
1,685,645
[ "खेल टलने से इतिहास में सबसे महंगा होगा टोक्यो ओलंपिक " ]
<p><b>टोक्यो। </b>टोक्यो को साढ़े सात साल पहले जब ओलंपिक की मेजबानी सौंपी गई थी तब उसने खुद को सुरक्षित स्थल के रूप में पेश किया था। यह उसकेचुने जाने का सबसे बड़ा आधार बना था। पर बुधवार को 100 दिन का काउंटडाउन शुरू होने के बाद कुछ भी निश्चित नहीं है। अब तक आशंकाएं इनके आयोजन पर सवाल उठा रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण भी खेलों के बजट में कई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है और ये खेल इतिहास के सबसे महंगे खेल साबित होने जा रहे हैं।</p><p>बढ़ने कोरोना के कारणज्यादातर जापानी आयोजन का विरोध कर रहे हैं। पर आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति इन्हें कराने को लेकर प्रतिबद्ध दिख रहे हैं। बजट बढ़ने से आयोजन पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। इसका कारण यह है कि पर्यटकों और खेलप्रेमियों के साथ ही एथलीटों के परिजनों के आने पर भी प्रतिबंध है। </p><p><b>सौ दिन बाकी रहने की उल्टी गिनती शुरू</b></p><p>टोक्यो में 100 दिन का काउंटडाउन सादगी से मनाया गया। इस दौरान खेलों के शुभंकर का अनावरण किया गया। माउंट तकाओ पर ओलंपिक के छल्लों के सामने हुए कार्यक्रम में चुनिंदा हस्तियां ही शामिल थीं। इस बार खेलों को सुनामी से उबरने के जश्न के मौके के तौर पर देखा जा रहा था पर कोरोना ने इसे छीन लिया</p><p><b>ओसाका में बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के शुभंकर मिराइतोवा (बाएं) व सोमिती का अनावरण किया गया। </b>● एजेंसी</p><p><b>चेतावनी: कोरोना के कारणचिकित्सा समूहों ने खेल रोकने की मांग की</b></p><p>कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के अधिकांश चिकित्सा समूहों ने भी खेलों के आयोजन को लेकर चेतानवनी दी है। योकोहामा के केयू अस्पताल में संक्रमित रोगों के विशेषज्ञ डॉ नोरिओ सुगाया ने कहा, मौजूदा खतरे को देखते हुए सबसे अच्छा यह होगा कि ओलंपिक खेल नहीं कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हजारों एथलीटों के साथ ही अधिकारी, अन्य स्टाफ मीडिया और प्रसारक इस दौरान रहेंगे जिससे जापान में खतरा और भी गंभीरहोगा। किसी के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं होगी। इसके अलावा कुछ अन्य सर्वे के अनुसार, 80 फीसदी जापानी चाहते हैं कि खेल रद्द या स्थगित हो जाएं।</p><p><b>फैसला : एथलीट को देर से आने को कहा</b></p><p>खेलों के बढ़ते बजट को देखते हुए आयोजक कुछ नए कदम उठा रहे हैं। इनमें एथलीट्स को देर से आने को कहा गया है। साथ ही उन्हें अपनी स्पर्धा खत्म होने के बाद जल्दी से जल्दी वापसी को कहा गया है। इसके अलावा उनके साथ उनके परिजनों के नहीं आने से भी उनके आतिथ्य पर होने वाले खर्च में कमी की जा सकेगी।</p>
0
1,685,638
[ "टोक्यो खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को टीके जल्द" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़यिों को जल्दी ही टीके लगेंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए समय सीमा नहीं बताई। वर्चुअल वेबिनार में मेहता ने कहा कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। </p>
0
1,685,640
[ "ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन " ]
<p><b>वाशिंगटन। </b>रोइंग और सेलिंग में चार बार के ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन हो गया है। फिंडले 90 साल के थे। रोइंग कोच और फिंडले के लंबे समय से मित्र माइक सुलिवन ने बताया कि उनका निधन गुरुवार को सेन मेटियो के उत्तरी कैलीफोर्निया शहर में हुआ। </p>
0
1,685,636
[ "कुश्ती : प्लेआफ मुकाबला हारे आशु" ]
<p><b>अलमाटी। </b>भारतीय पहलवान आशु एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में बुधवार को 67 किलो ग्रीको रोमन वर्गमें ईरान के हुसैन नसरूल्लाह असदी कोलमाटी के हाथों कांस्य पदक का प्लेआफ मुकाबला हार गए। ईरानी पहलवान ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 9- 0 से जीत दर्ज की । पिछली बार आशु को कांस्य पदक मिला था और उसने इसी पहलवान को हराया था।</p>
0
1,685,637
[ "मुक्केबाजी: युवाओं की अच्छी शुरुआत" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>भारत की पोलैंड के किल्से में चल रही युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत रही। पूनम (57 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) ने अपने पहले दौर के मुकाबलों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत इस टूर्नामेंट में 20 सदस्यीय टीम के साथ उतरा है। इसमें 10 पुरुष और इतनी ही महिला मुक्केबाज शामिल हैं। </p>
0
1,685,642
[ "आजम का शतक, पाक तीसरा टी-20 मुकाबला जीता " ]
<p><b>सेंचुरियन। </b>कप्तान बाबर आजम (122) के तूफानी शतक और मोहम्मद रिजवान के नाबाद 73 रन की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मैच में नौ विकेट से रौंद दिया। बुधवार को इस जीत से पाक ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने मलान के 55 रन और एडन मार्कराम के 61 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 18 ओवर में ही एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया। </p>
0
1,685,641
[ "प्रधानमंत्री योशिहीदे सुगा का भविष्य भी दांव पर" ]
<p>इन खेलों से प्रधानमंत्री योशिहीदे सुगा का भाग्य भी जुड़ा है। उन्होंने सात महीने पहले ही शिंजो आबे का स्थान लिया है। जानकारों के अनुसार, अब अगर वे ओलंपिक सफलतापूर्वक करा लेते हैं तो उनकी सरकार के लंबे समय तक रहने की संभावना है। इससे राजनीतिक स्थिति में फर्क नहीं आएगा पर शायद उन्हें मालूम है कि वे बहुत ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रहेंगे।</p><p><b>झटका: मात्सुयामा में मशाल यात्रा पर रोक </b></p><p>उत्तरी जापानी शहर मात्सुयामा ने ओलंपिक मशाल यात्रा पर रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के गवर्नर ने बुधवार को फैसला किया। तोकीहीरो नाकामूरा ने कहा, हम शहर में मशाल यात्रा रद्द करेंगे। हालांकि हम मशाल के पहुंचने का जश्न इस तरह से मनाएंगे जिसमें सामान्य दर्शक नहीं होंगे। पाबंदियों के साथ इसे सादगी से मनाया जाएगा।</p>
0
1,681,429
[ "बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई", "कई जिलों में तालाबंदी जैसी पाबंदी" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>हिन्दुस्तान ब्यूरो</b></p><p>देश में कोरोना जैसे-जैसे कहर ढा रहा है, राज्य और शहर वैसे-वैसे तालाबंदी जैसी पाबंदी की तरफ बढ़ रहे हैं। बढ़ते दैनिक मामलों के मद्देनजर कई राज्य सरकारें और जिला प्रशासन ने घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न प्रतिबंधों को फिर से लागू किया है। देश के एक राज्य (महाराष्ट्र) और 19 जिलों में तालाबंदी जैसी पाबंदी लागू कर दी गई है।</p><p>महाराष्ट्र में एक मई तक के लिए राज्य स्तर का कर्फ्यू लागू कर दिया गया। बुधवार 14 अप्रैल शाम आठ बजे से अगले 15 दिनों यानि एक मई तक के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी जाएगी। इसका मतलब राज्य में बिना किसी परमिशन के कहीं भी चार से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। <b>ग्वालियर में आज सुबह से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन : </b>मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार काबू नहीं हो रही है। सरकार ने भोपाल के बाद ग्वालियर में भी 7 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। ग्वालियर में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। राज्य में संसाधन खत्म होते जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। चिताएं ठंडी होने से पहले ही दूसरे शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।</p><p><b>छत्तीसगढ़ के 28 में से 17 जिलों में लॉकडाउन : </b>छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हैं। हालात बिगड़ने की वजह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में लॉकडाउन लगाने का पहले ही फैसला हो चुका है। 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जीपीएम जिले में सब कुछ बंद रहेगा। लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।</p>
0
1,681,430
[ "टीका लगवाने के एवज में मिल रहे अंडे और शॉपिंग कूपन" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>हिन्दुस्तान ब्यूरो</b></p><p>कोरोना महामारी से से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में आकर्षक गिफ्ट दिए जा रहे हैं। टीका लगवाने पर कहीं सोने की नोज पिन तो कहीं अंडे के क्रेट। </p><p>इसके साथ ही कई जगहों पर टैक्स में छूट दी जा रही हैं। वहीं कई देशों में टीका लगवा चुके लोगों को रेस्तरां में खाने के बिल पर अच्छी खासी छूट दे रहे हैं। रूस के कई शहरों में दुकानदार टीका लगवाने वालों को मुफ्त में आईसक्रीम दे रहे हैं। वहीं इजरायल में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को एक केन कोका कोला या बियर, या पिज्जा और पेस्ट्री मुफ्त में दी जा रही है। </p><p><b>दुबई के रेस्तरां में 20 फीसदी तक की छूट: </b>दुबई में भी टीका लगवाने पर लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां के रेस्तरां में टीके की एक खुराक लगाने पर 10 फीसदी और दूसरी खुराक भी लगी होने पर खाने के बिल पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। </p><p><b>अमेरिका में कर्मचारियों को बोनस दे रही कंपनी : </b>अमेरिका की फूड चेन रेड रोस्टर टीका लगवाने पर अपने कर्मचारियों को 250 डॉलर (19 हजार रुपये) को बोनस और दो दिन की पेड छुट्टी दे रही है। वहीं कई जगहों टीका लगवाने पर ग्लेज्ड डोनट्स, ब्राजीलियन डोनट्स, बियर, पॉपकार्न, कैस, मुफ्त वीडिया गेम, पैडल बोर्ड आदि ऑफर किया जा रहा है। </p><p><b>जापान में गोयजा देने की घोषणा: </b>जापान के मंत्री तारो कोनो ने टीवी पर देश में टीका लगवाने वालों को मुफ्त में गोयजा दिए जाने की घोषणा की है। गोयजा जापान का एक लोकप्रिय व्यंजन है। वहीं तारो कोनो देश में वैक्सीन अभियान का नेतृत्व भी कर रहे हैं।</p>
0
1,681,431
[ "अमेरिका में नस्लीय हिंसा पर विधेयक की तैयारी " ]
<p><b>वाशिंगटन </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>अमेरिकी सीनेट में एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ नस्लीय हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए एक विधेयक पर चर्चा होने की संभावना है। </p><p>नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराध कोरोना वायरस संकट के दौरान एक बढ़ती समस्या है। डेमोक्रेट्स की ओर से प्रायोजित कोरोना नस्लीय घृणा अपराध कानून को रिपब्लिकन सांसदों का विरोध झेलना पड़ सकता है, जिनके इस मुद्दे पर अलग विचार हैं। सीनेट के सदस्यों के बीच इस साल की शुरुआत में हुए समझौते के मुताबिक रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स इस विधेयक पर कम से कम चर्चा करने की कोशिश करेंगे कि क्या वे विधायी प्रक्रिया के जरिए किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं।डेमोक्रेटिक सांसद ग्रेस मेंग ने मंगलवार को कहा कि एक साल से भी अधिक समय से एशियाई अमेरिकी समुदाय दो संकटों महामारी और एशियाई लोगों के प्रति नस्लीय घृणा का सामना कर रहा है।</p>
0
1,681,432
[ "आरटीपीसीआर टेस्ट कम करना राज्यों पर भारी पड़ा" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>कोरोना के तीव्र संक्रमण के कई कारणों में से एक एंटीजन टेस्ट पर निर्भरता ज्यादा होना भी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं। जिन राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट कम हुए हैं, वहां कोरोना के संक्रमण की दर बेहद तेज है पर जहां यह टेस्ट ज्यादा हुए हैं, वहां अपेक्षाकृत कम है। </p><p>मंत्रालय ने 11 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के आंकड़े एकत्र किए हैं। इनके अनुसार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली तथा केरल ऐसे राज्य हैं जहां आरटीपीसीआर टेस्ट 60प्रतिशत से कम हैं। </p><p>जबकि दिशा-निर्देश के मुताबिक, आरटीपीसीआर 70 होनी चाहिए और एंटीजन टेस्ट 30 से ज्यादा नहीं होने चाहिए। </p>
0
1,681,428
[ "भारत एस-400 सौदे पर प्रतिबद्ध : रूसी राजदूत " ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>रूसी राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने बुधवार को कहा कि रूस और भारत एस-400 मिसाइल सौदे को लेकर समय-सीमा एवं अन्य इ़करारनामा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इस हथियार प्रणाली की खरीद को लेकर भारत के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध लगने की आशंकाएं हैं। पिछले माह भारत की यात्रा के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन ने कहा था कि रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली के सौदे पर भारत के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों की संभावना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनकी कोई चर्चा नहीं हुई। </p>
0
1,681,433
[ "भारतीय मूल की महिला को सजा" ]
<p><b>सिंगापुर। </b>भारतीय मूल की 51 वर्षीय एक महिला को घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में बुधवार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई। </p><p>दोषी ठहराई गई महिला, सिंगापुर के चांगी जेल की पूर्व काउंसलर है। मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, गायत्री अय्यर ने घरेलू सहायिका को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कुछ समय के लिए उसकी श्रवण शक्ति चली गई।</p>
0
1,681,426
[ "दक्षिणी मिस्र में बस-ट्रक की टक्कर में 20 की मौत" ]
<p><b>काहिरा। </b>दक्षिणी मिस्र में राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में एक बस के पलटने और ट्रक से टकरा जाने के कारण 20 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी प्रांत असयूत के गवर्नर एसाम साद ने एक बयान में बताया कि बस मंगलवार को काहिरा से आ रही थी। काहिरा से 320 किलोमीटर दक्षिण असयूत में वह पलट गयी और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। </p>
0
1,681,427
[ "नौका डूबने से यमन के 42 प्रवासियों की मौत" ]
<p><b>सना। </b>पूर्वी अफ्रीकी देश जिबौती के तटीय क्षेत्र में एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार कम से कम 42 प्रवासियों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। </p>
0
1,682,289
[ "शोधकर्ताओं का दावा- इनके दिमाग के आकार में होता है अंतर", "बच्चों में खर्राटे लेने की आदत को हल्के में न लें" ]
<p><b>वाशिंगटन </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>एक हालिया अध्ययन के मुताबिक खर्टाटे लेने वाले बच्चों में कई तरह की व्यवहारिक समस्याएं होती हैं। शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष जारी करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे बच्चों में एकाग्रता में कमी, कम सक्रियता के साथ-साथ स्कूल में सीखने की प्रक्रिया से संबंधित समस्याएं आती हैं। मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है कि खर्राटे लेने वाले बच्चों का दिमाग दूसरे बच्चों के दिमाग से अलग आकार का होता है। कई व्यवहार संबंधी समस्याओं के पीछे यही वजह हो सकती हैं। </p><p><b>नौ से दस साल के बच्चों को किया गया अध्ययन में शामिल: </b>शोधकर्ताओं ने नौ और दस वर्ष की आयु के करीब दस हजार बच्चों के मस्तिष्क के एमआरआई स्कैन किए और रूपात्मक अंतर पाया। इसमें पाया गया कि खर्राटे लेने वाले बच्चों के मस्तिष्क के अग्रभाग में चारों ओर ग्रे पदार्थ की एक पतली परत होती है। यह वह क्षेत्र होते हैं जो आवेग और तर्क को नियंत्रित करते हैं।</p><p><b>श्वास संबंधी समस्या भी हो सकती है बड़ी वजह : </b>शोधकर्ताओं का मानना है कि खर्राटों को इन अविकसित ग्रे पदार्थ से जोड़ा जा सकता है। इसलिए खर्राटों से पीड़ति बच्चों में यह व्यवहारिक मुद्दों के लिए जिम्मेदार होता है। हालांकि शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि फिलहाल जल्दबाजी होगी कि खर्राटे छोटे मस्तिष्क क्षेत्रों का कारण बन सकते हैं या फिर वह इसी समस्या से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। हालांकि श्वास और ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण खर्राटे और अन्य श्वास संबंधी विकारों को भी नींद के पैटर्न को बाधित करने के लिए जाना जाता है। </p>
0
1,682,290
[ "हैरी-विलियम के बीच घट सकती हैं दूरियां" ]
<p><b>लंदन </b><b>| </b><b>एजेंसियां</b></p><p>ब्रिटेन के दिवंगत प्रिंस फिलिप के पार्थिव शरीर को जब शनिवार को दफनाया जाएगा, तब लोगों का ध्यान राष्ट्रीय शोक के बीच, युवराज विलियम और उनके भाई हैरी पर भी होगा। इस दौरान लोग निश्चित रूप से देखने की कोशिश करेंगे कि हैरी और शाही परिवार के बीच सुलह का कोई संकेत है या नहीं। </p><p>गौरतलब है कि हैरी ने अपनी पत्नी मेगन के साथ पिछले साल मार्च में शाही दायित्वों का परित्याग कर दिया था और कैलिफोर्निया में बस गए थे। अमेरिका जाने के बाद वह, प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार के दौरान पहली बार लंदन वापस लौटे हैं और शाही परिवार का सामना भी करेंगे। दरअसल, शाही परिवार में पिछले महीने दरार तब बढ़ गई थी, जब मेगन ने ओपरा विनफ्रे को दिए साक्षात्कार में कहा था कि शाही परिवार के एक अनाम शख्स ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर टिप्पणी की थी। </p><p> नस्लवाद के आरोपों के कुछ दिन बाद प्रिंस विलियम ने मेगन के किए खुलासे पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनका परिवार नस्लवादी बिल्कुल भी नहीं है। हैरी और शाही परिवार के बीच उपजे तनाव के बावजूद शनिवार को प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में दोनों भाइयों को उस दिन की याद भी जरूर आएगी जब 1997 में वह अपनी मां प्रिंसेस डायना के ताबूत के पीछे खड़े थे। विंडसर कैसल से शवयात्रा निकाली जाएगी और उम्मीद जताई जा रही है कि हैरी और विलियम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने दादा के ताबूत के पीछे चलेंगे। बकिंघम पैलेस द्वारा जारी योजनाओं के मुताबिक ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का ताबूत लैंडरोवर कार से चैपल लाया जाएगा। इस बीच हैरी और विलियम ने अपने दादा को श्रद्धांजलि देते हुए बयान जारी किया है । </p>
0
1,682,291
[ "नीदरलैंड के..... " ]
<p><b>नीदरलैंड के रेनेन में स्थित औवेहंड्स चिड़ियाघर में दो जिराफों की जोड़ी को निहारते बच्चे और उनके परिजन। कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच परीक्षण के रूप में चिड़ियाघर को चार दिनों के लिए खोला गया है। इस दौरान आगंतुकों ने यहां पहुंचकर विभिन्न जानवरों का दीदार किया। </b>● एएफपी</p>
0
1,682,294
[ "फिर टली नासा के इंजेन्यूटी की उड़ान" ]
<p><b>कैलिफोर्निया। </b>नासा की ओर से मंगल ग्रह पर परसिवरेंस रोवर के साथ भेजे गए इंजेन्यूटी हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान को एक बार फिर कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। पहले हेलीकॉप्टर 11 अप्रैल को लाल ग्रह पर अपनी पहली उड़ान भरने वाला था, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते ऐन मौके पर उड़ान की तिथि में बदलाव कर दिया गया था।</p><p> इसके बाद नासा की ओर 1.8 किलोग्राम के इस रोवरक्राफ्ट की पहली उड़ान के लिए 14 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन अभी भी इंजेन्यूटी को टेस्ट फ्लाइट के लिए इंतजार करना होगा। नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) ने कि हेलिकॉप्टर के फ्लाइट कंट्रोल सॉफ्टवेयर में कुछ मॉडिफिकेशन और रीइंस्टॉलेशन की जरूरत है। इसलिए उड़ान पर अंतिम फैसला नहीं हुआ। </p>
0
1,682,292
[ "नेपच्यून ग्रह पर होती है हीरों की बारिश!" ]
<p><b>कैलिफोर्निया</b><b>| </b><b>एजेंसी </b></p><p>हमारा सौरमंडल अनगिनत विचित्र तथा विविध चीजों से भरा पड़ा है। प्रकृति ने सभी चीजों को बड़ी ही खूबसूरती से संवारा है। इन्हीं रचनाओं में से एक है बारिश। वैज्ञानिकों ने एक शोध में पता लगाया है कि जिस तरह से पृथ्वी पर बारिश होती है, उसी तरह अन्य ग्रहों पर भी बारिश होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी और अन्य ग्रहों पर बारिश समान होती है। यह शोध पिछले हफ्ते अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन के जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च में प्रकाशित किया गया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब वो दूसरे ग्रहों के बारिश के बारे में भी पता लगा सकेंगे। वैज्ञानिकों का मानना है कि दूसरे ग्रहों में होने वाली बारिश का आकार, स्पीड और वाष्पीकरण का पता लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि पृथ्वी पर जो बारिश होती है वो पानी की बूंदों से बनती है, पर दूसरे ग्रहों के साथ ऐसा नहीं है। शुक्र ग्रह पर सल्फ्यूरिक एसिड की बारिश होती है। लेकिन जमीन पर गिरने से पहले वह भाप बन जाती है। मंगल ग्रह पर कार्बनडाईऑक्साइड बर्फ बनकर गिरती है। वहीं वृहस्पति पर हीलियम की बारिश होती है। सबसे चौंकाने वाली बारिश नेपच्यून में होती है।</p>
0
1,682,287
[ "कोरोना की खबर सुन उदास होते हैं धर्मेंद्र" ]
<p><b>मुंबई। </b>बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र कोरोना की खबर सुनकर उदास हो जाते हैं। धर्मेंद्र अक्सर फार्महाउस जाते रहते हैं, जहां वह सब्जियां उगाते हैं और बढ़िया जीवन जीते हैं। वह अक्सर अपने वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। उन्होंने एक नया वीडियो साझा कर बताया है कि कोरोना के बीच बढ़ती उदासी को वह कैसे दूर कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा कि बढ़ते कोरोना वायरस की खबर सुनकर मन उदास हो जाता है।</p>
0
1,682,285
[ "गाने रिजीज करने को तैयार ओली अलेक्जेंडर" ]
<p><b>लॉस एंजेलिस। </b>मिकी गोल्ड्सवर्थी और एमरी टर्कमेन के साथ बैंड इयर्स एंड इयर्स का हिस्सा रहे गायक ओली एलेक्जेंडर अपने रिलीज न हुए गीतों को जारी करेंगे। वह इन गानों की पेशकश कुछ अन्य कलाकारों के समक्ष भी करना चाहते हैं, ताकि वे कुछ अलग कलाकारी दिखा सके। ओली ने कहा, कुछ गानों को मैं यूं ही बेकार नहीं जाने दे सकता क्योंकि मुझे अभी भी इनसे काफी लगाव है।</p>
0
1,682,293
[ "भारतीय को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान" ]
<p><b>नई दिल्ली </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>द लंचबॉक्स और मसान जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली निर्माता गुनीत मोंगा को फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया है।</p><p>फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ला द्रिआन ने मंगलवार को दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास में गुमीत मोंगा को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया। एक वक्तव्य में कहा गया कि मोंगा को फ्रांस के साथ मिलकर फिल्म निर्माण के जरिये विश्व सिनेमा में योगदान देने और महिला सशक्तिकरण के लिए अथक परिश्रम के वास्ते यह पुरस्कार दिया गया है। अपनी फिल्म निर्माण कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट के माध्यम से मोंगा ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। मोंगा ने कहा कि वह फ्रांस की फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हैं और इसलिए यह सम्मान मिलना उनके लिए एक विशेष क्षण है। </p>
0
1,682,288
[ "‘मिनारी’ की कहानी मुझे छू गई : युन" ]
<p><b>लॉस एंजेलिस। </b>मशहूर अमेरिकी सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ स्टार स्टीवन युन ली इसाक चुंग द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिनारी’ में नजर आए। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी की सादगी और सच्चाई उनके दिल को छू गई। गौरतलब है कि फिल्म ‘मिनारी’ एक ऐसे अप्रवासी परिवार की कहानी है, जो अरकांसस के दूरवर्ती बीहड़ इलाकों में रहने के लिए जाते हैं।</p>
0
1,682,286
[ "दो बार होगा पिंक सुपरमून का दीदार " ]
<p><b>वाशिंगटन। </b>अप्रैल की पूर्णिमा इस वर्ष की सबसे बड़ी और सबसे चमकदार होगी। इस साल दो बार पिंक सुपरमून का दीदार हो सकेगा। </p><p>इस वर्ष अप्रैल और मई में दो पूर्णिमा होंगी। यह इसलिए होगा, क्योंकि चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के निकटतम बिंदु पर होगा। पहला पिंक मून 27 अप्रैल को सुबह 4:31 बजे दिखेगा। नासा के मार्शल स्पेस सेंटर के वैज्ञानिक मिटजी एडम की मानें तो कुछ ऑब्जेक्ट होंगे जो चंद्रमा के सामने आएंगे, जिसकी वजह से हमें चंद्रमा वास्तविक तौर पर हमारे बहुत नजदीक दिखेगा। </p>
0
1,682,295
[ "दुबई की सड़कों पर दिखेंगी रोबोटैक्सी" ]
<p><b>दुबई। </b>वाहन निर्माता क्रूज दुबई की सड़कों पर बिना चालक की रोबोटैक्सी उतारने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 2023 तक इन्हें सड़कों पर उतारेगी।</p><p>क्रूज के मुताबिक, रोबोटैक्सी का पहले चरण का परीक्षण 2019 में ही कर लिया गया था। अगर यह आगे के सभी परीक्षण में पास हुई, तो इन्हें जल्द दुबई में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। </p><p>हालांकि अभी कंपनी ने तरीखों का खुलासा नहीं किया है। क्रूज का उद्देश्य है कि 2030 तक चार हजार ऐसे वाहन दुबई के लोगों के लिए उतारने का है। हालांकि, अभी ये रोबोटैक्सी परीक्षण के दौर में हैं। </p>
0
1,514,130
[ "तीरथ सरकार ने पिछली त्रिवेंद्र सरकार के फैसले को पलटा, अब नए सिरे से बांटे जाएंगे दायित्व", "त्रिवेंद्र राज के दर्जाधारी बर्खास्त" ]
<p><b>देहरादून </b><b>| </b><b>विशेष संवाददाता</b></p><p>मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने त्रिवेंद्र रावत सरकार के कार्यकाल में नियुक्त किए गए सभी दायित्वधारियों को बर्खास्त कर दिया है। अलबत्ता, संवैधानिक पदों पर तैनात लोगों को सरकार हटा नहीं सकती, इसलिए ये सभी अपने पदों पर बने रहेंगे। बर्खास्त किए गए दर्जाधारियों की कुल संख्या 122 है। </p><p>गुड फ्राइडे पर अवकाश होने के बावजूद मुख्य सचिव ओमप्रकाश की तरफ से यह आदेश किया गया। आदेश में कहा गया है कि 18 मार्च, 2017 से वर्तमान तक आयोगों, निगमों, परिषदों और बोर्ड (संवैधानिक पद छोड़कर) में जिन भी लोगों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के रूप में दायित्व दिए गए थे, उन्हें हटा दिया गया है। </p><p>आदेश की प्रतियां महालेखाकर (लेखा एवं हकदारी), सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, प्रभारी सचिवों समेत 11 कार्यालयों को भेजी गई है। दायित्वधारियों को हटाने के बाद अब तीरथ रावत सरकार जल्द ही नए सिरे से दायित्वों का आवंटन करेगी।</p><p><b> संबंधित खबर</b></p><p><b>किसको कितना मानदेय व सुविधाएं</b></p><p>मंत्रिस्तर के दर्जाधारी को हर महीने 45 हजार और राज्यमंत्री स्तर के दर्जाधारी को 40 हजार मानदेय दिया जा रहा था। इसके साथ ही सरकारी वाहन उपलब्ध न होने पर 60,000 रुपये किराया, 25 हजार कार्यालय सह आवास भत्ता प्रतिमाह की सुविधा दी जा रही थी। अन्य दायित्वधारियों को प्रतिमाह 35 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा था। </p><p><b>01</b></p><p><b>11 कैबिनेट, 76 थे राज्यमंत्री स्तर के</b></p><p>बर्खास्त किए गए नेताओं में 11 को कैबिनेट मंत्रिस्तर और 76 को राज्यमंत्री स्तर की सुविधाएं दी गई थीं। इसके अतिरिक्त 35 अन्य सलाहकार और सदस्य इसमें शामिल थे। </p><p><b>ये दायित्वधारी बने रहेंगे </b></p><p>उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग और अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य बने रहेंगे। ये सभी आयोग संवैधानिक हैं। इसके अतिरिक्त जिन विभागों में आयोग, निगम और परिषद ऐक्ट के हिसाब से कार्यरत हैं, उन पर इस आदेश का प्रभाव नहीं पड़ेगा। </p><p><b>‘हिन्दुस्तान’ ने ब्रेक की थी खबर</b></p><p>आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने एक अप्रैल के अंक में ही ‘त्रिवेंद्र सरकार के दायित्वधारियों की कुर्सी को खतरा’ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। राजनीतिक हलको में यह खबर चर्चा का विषय बनी रही। एक दिन बाद तीरथ रावत सरकार ने यह फैसला लेते हुए सभी दायित्वधारियों को हटा दिया है। </p><p><b>त्रिवेंद्र के फैसले पलट रही सरकार</b></p><p>सौ से अधिक दायित्वधारियों की एक झटके में छुट्टी कर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने, अपनी पूववर्ती सरकार के बड़े फैसलों को बदलने का एक और उदाहरण पेश किया है। तीरथ सरकार को अभी एक महीने का समय भी पूरा नहीं हुआ है, बावजूद इसके पिछली त्रिवेंद्र सरकार के आधा दर्जन से अधिक निर्णय बदले जा चुके हैं। <b> ब्योरा</b></p>
0
1,514,136
[ "उत्तराखंड में कोरोना को लेकर सख्ती मगर लॉकडाउन नहीं" ]
<p><b>देहरादून/ नई दिल्ली </b>| <b>हिटी</b></p><p>मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लॉकडाउन नहीं होगा। लेकिन कोविड-19 के मानकों की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सीधे मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। </p><p>कोरोना की स्थिति को लेकर शुक्रवार सुबह कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रे सिंग से कोरोना के बढ़ते मामलों से उपजे हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राज्य अपने स्तर से सख्त कदम उठाएं। इधर, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि अभी ऐसे हालात नहीं हैं कि राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़े, लेकिन लोगों को सख्ती के साथ एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड से बचाव को लेकर नियम बनाए गए हैं। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा और लापरवाही बरतता हुआ पाया जाएगा, तो उसके सख्त कार्रवाई होगी।</p>
0
1,514,139
[ "भाजपा प्रत्याशी की कार से ईवीएम मिलने पर सख्ती" ]
<p><b>गुवाहाटी </b><b>| </b><b>एजेंसियां</b></p><p>असम के करीमगंज जिले में गुरुवार रात ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक ले जाने के लिए भाजपा उम्मीदवार की कार का इस्तेमाल होने का मामला सामने आया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए चार निर्वाचन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है । इस केंद्र पर पुनर्मतदान का आदेश भी दिया है।</p><p>कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने आरोप लगाया कि ईवीएम की चोरी की गई है। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। वहीं, अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बताया कि रतबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में इंदिरा एमवी स्कूल के निर्वाचन दल का वाहन करीमगंज के स्ट्रांग रूम तक जाने के दौरान खराब हो गया। इसके बाद उन्होंने जाने के लिए एक निजी वाहन की सेवा ली। यह वाहन पत्थरकांडी के भाजपा विधायक कृष्णेंदु पॉल के नाम पर है जो अभी चुनाव भी लड़ रहे हैं। </p>
0
1,514,137
[ "वाझे मामले की जांच तिहाड़ में बंद गैंगस्टर तक पहुंची" ]
<p><b>मुंबई </b><b>| </b><b>एजेंसी</b></p><p>उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक मिलने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर की भूमिका की जांच की जा रही है। आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने संदेश भेज इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। एक अधिकारी के मुताबिक, इस संदेश के संबंध में ही गैंगस्टर की भूमिका की जांच की जा रही है।</p><p>पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोषी व्यक्ति के मुंबई के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और पिछले कुछ दिनों से उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। टेलीग्राम एप पर एक अकाउंट बनाकर 27 फरवरी को देर रात एक संदेश जारी कर अंबानी के घर के बाहर वाहन खड़ा करने की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया। </p><p>एक निजी साइबर एजेंसी की मदद से की गई जांच में पता चला कि टेलीग्राम अकाउंट तिहाड़ में बना था। तिहाड़ में बंद गैंगस्टर मुंबई में कुछ लोगों से संपर्क में था, जिनके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं।</p>
0
1,514,138
[ "मासूम से कुकर्म के दोषी को दस साल की कैद " ]
<p><b>रुद्रपुर </b><b>l </b><b>हमारे संवाददाता</b></p><p>विशेष पॉक्सो कोर्ट ने छह वर्षीय बालक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। एडीजीसी ने न्यायालय में सात गवाह पेश किये।</p><p>शुक्रवार को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया 24 मार्च 2018 को काशीपुर थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था उसका छह साल का बेटा अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच केंद्रीय बाजपुर मार्ग काशीपुर निवासी कल्लन वर्मा (28) वहां आया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया। काफी देर बाद उसका बेटा रोता हुआ आया और उसने बताया कल्लन ने उसके साथ कुकुर्म किया। विवेचनाधिकारी ने दूसरे दिन आईजीएल तिराहा काशीपुर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुनवाई स्पेशल पॉक्सो न्यायाधीश विजय लक्ष्मी विहान की अदालत में हुई। </p>
0
1,514,141
[ "रिटर्न के लिए नया फॉर्म जारी" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नया आयकर रिटर्न फॉर्म जारी किया है। कानून में बदलाव के कारण सिर्फ जरूरी बदलाव किए गए हैं। हालांकि, सहज और सुगम फॉर्म में भी कोई बदलाव नहीं है। <b> ब्योरा</b></p>
0
1,514,133
[ "टीकों को पेटेंट मुक्त करने पर जोर" ]
<p><b>नई दिल्ली। </b>कोरोना टीके को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे पेटेंट कानून से मुक्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भारत, दक्षिण अफ्रीका समेत 100 से भी अधिक देशों ने इस मांग का समर्थन किया है। <b> ब्योरा</b></p>
0
1,514,135
[ "वापस हों चीनी सैनिक" ]
<p>भारत ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वर्तमान हालात लंबे समय तक बने रहना किसी के हित में नहीं है। उम्मीद है कि चीनी पक्ष शेष क्षेत्रों से सैनिकों की पूरी तरह जल्द वापसी सुनिश्चित करेगा। <b> ब्योरा</b></p>
0
1,514,132
[ "भाजपा नेता पर हमला करने वाले ढेर" ]
<p>जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए। इनमें से दो आतंकी भाजपा नेता अनवर अहमद के आवास पर गुरुवार को हुए हमले में शामिल थे। </p>
0
1,514,131
[ "द्रमुक झूठ की कला में माहिर : मोदी" ]
<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) तथा उसकी सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि ये दोनों पार्टियां काम नहीं करने तथा जो लोग वास्तव में काम करते हैं, उनके बारे में झूठ फैलाने की कला में माहिर हैं।</p>
0
1,514,134
[ "ताइवान में रेल हादसे में 48 लोगों की मौत " ]
<p>ताइवान में शुक्रवार को एक ट्रेन पहाड़ी से गिरे वाहन से टकराकर बेपटरी हो गई। हादसे में कम से कम 48 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक घायल हो गए। </p>
0
1,514,140
[ "चुनावी जीत के कई गुणा-भाग" ]
<p>पश्चिम बंगाल में हर चुनाव में औसतन 75 फीसदी से अधिक वोट पड़ते हैं, इसीलिए ऊंचा मतदान अन्य राज्यों में जीत-हार का समीकरण बनाता है, यहां नहीं।</p>
0
1,512,260
[ "● प्राधिकरण, कुंभ, गैरसैंण कमिश्नरी, घाट सड़क पर बदला रुख ● टीएसआर वन के कई फैसले खारिज कर चुके टीएसआर टू ", "तीरथ एक-एक कर पलट रहे त्रिवेंद्र के फैसले ", "प्रतिक्रिया" ]
<p><b>देहरादून </b>| <b>मुख्य संवाददाता</b></p><p>सौ से अधिक दायित्वधारियों की एक झटके में छुट्टी कर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने अपनी पूववर्ती सरकार के बड़े फैसलों को बदलने का एक और उदाहरण पेश किया है। तीरथ सरकार को अभी एक महीने का समय भी पूरा नहीं हुआ है, बावजूद इसके पिछली त्रिवेंद्र सरकार के आधा दर्जन से अधिक फैसले या तो बदले जा चुके हैं या उनपर रोक लगाई जा चुकी है। </p><p> दस मार्च को सीएम पद की शपथ लेने के बाद, तीरथ रावत ने सबसे पहले हरिद्वार कुंभ को लेकर सरकार की नीति में बदलाव की घोषणा की। पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार जहां कुंभ सीमित स्तर पर ही आयोजित करने पर जोर दे रही थी, वहीं तीरथ सरकार ने संतों को जमीन आवंटन से लेकर, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए कुंभ की भव्यता बढ़ाने का निर्णय लिया। तीरथ सरकार की पहली ही कैबिनेट में नवगठित विकास प्राधिकरणों को स्थगित करने और लॉकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने का भी निर्णय लिया गया। विकास प्राधिकरण त्रिवेंद्र सरकार के समय ही गठित किए गए थे, जबकि लॉकडाउन में दर्ज मुकदमों की वापसी भी पहले खास मामलों में ही हो रही थी, जबकि तीरथ सरकार ने एक बार में सभी को इससे राहत प्रदान करने का काम किया।</p><p><b>गैरसैंण और सड़क का मामला: </b>जिस गैरसैंण कमिश्नरी को त्रिवेंद्र सरकार अपना तुरुप का पत्ता समझ रही थी, मौजूदा तीरथ सरकार ने एक तरह से उसे ठंडे बस्ते में डालने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। तब त्रिवेंद्र सरकार में शामिल मंत्री भी अब गैरसैंण कमिश्नरी का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसी तरह तीरथ सरकार ने चमोली जिले में नंदप्रयाग- घाट सड़क चौड़ीकरण के लिए भी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जबकि त्रिवेंद्र सरकार ने आंदोलन के बावजूद इस मामले में ढिलाई बरती, साथ ही इस मांग को लेकर गैरसैंण में विधानसभा कूच कर रही महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज को भी गंभीरता से नहीं लिया गया। </p><p>किसे पद पर रखना है और किसे हटाना है, यह सरकार और भाजपा का नीतिगत मामला है। बहरहाल, जनता तो सब कुछ देख और समझ रही है। -<b>डॉ. इंदिरा ह्दयेश, नेता प्रतिपक्ष</b></p><p>प्रदेश में पहले ही वित्तीय संकट है, इसलिए दायित्वधारियों की जरूरत भी नहीं है। तीरथ सरकार का यह कदम अच्छा तो है, लेकिन आगे भी दायित्व न बंटे तो ही इसका लाभ मिल पाएगा। </p><p><b>-डॉ. सत्यनारायण सचान, प्रदेश अध्यक्ष सपा</b></p><p>दायित्वधारी हटाए जाने से पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार के मुखियाओं का आपसी द्वंद्व सामने आ गया है। हटाने से सिर्फ पूर्व सीएम को प्रभाव पड़ेगा। नये रखने से नये सीएम को लाभ मिलेगा। -<b>दिवाकर भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष उक्रांद </b></p><p>भाजपा ने चार साल तक दायित्व बांटने के बजाय कोई काम नहीं किया। इस समय भी विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय सरकारें दायित्व बांटने, छीनने में ही लगी हुई हैं। <b>एसएस कलेर, प्रदेध अध्यक्ष, आप </b></p><p><b>फाइलों में रह गई दर्जाधारी बनाने में हुई ठगी की जांच </b></p><p><b>हरिद्वार। </b>शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला फाइलों में कैद होकर रह गया है। पुलिस की अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है, जबकि पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये जा चुके है। बीते फरवरी माह के अंत में एक उद्योगपति ने बीजेपी नेताओं पर उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी बनाए जाने की एवज में 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जबकि भाजपा नेताओं ने भी उद्योगपति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। </p>
0
1,512,261
[ "तो भाजपाइयों में उबाल ठंडा करने को उठाया कदम" ]
<p><b>देहरादून </b>| <b>विशेष संवाददाता </b></p><p>मुख्यमंत्री तीरथ रावत अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार के फैसले पलटने से हिचक नहीं रहे हैं। एक झटके में उन्होंने विभिन्न आयोग, निगम व परिषदों में नियुक्त महानुभावों का पत्ता साफ कर दिया। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भाजपाइयों में उठ रहे उबाल को ठंडा करना बताया जा रहा है। त्रिवेंद्र सरकार में लगभग 25 ऐसे दायित्वधारी थे, जो पार्टी में सक्रिय न रहते भी दर्जाधारी का रूतबा पाने में कामयाब हो गए थे।</p><p>त्रिवेंद्र रावत सरकार में लगभग 122 महानुभाव दायित्वधारी बनाए गए थे। हालांकि, यह कांग्रेस सरकारों के दौरान बनाए गए दर्जाधारियों से काफी कम थे। सीएम त्रिवेंद्र रावत पर बीच-बीच में यह आरोप लगते रहे कि वे भाजपा संगठन को विश्वास में लिए बगैर ही दायित्व सौंप रहे हैं। भाजपा के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इस बात को उठा भी चुके थे। त्रिवेंद्र के काम करने की इस शैली से उन्हें खुद भी सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा था।</p><p>दरअसल, जिन महानुभावों को दायित्व आवंटित हुए थे, उनमें लगभग 25 तो ऐसे थे जो भाजपा संगठन में कभी सक्रिय नहीं दिखे। इन पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के नजदीकी होने का ठप्पा लगा था। ऐसे लोगों में अपनी ही सरकार में दायित्व मिलने से भाजपा के अन्य वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस भी पहुंच रही थी। उनका आक्रोश भी बढ़ रहा था। वहीं, हाईकमान से लेकर संघ के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी शिकायतें की गई थी। इससे भाजपा में ही त्रिवेंद्र के खिलाफ एक साथ कई मोर्चे खुल गए। राज्य में चुनावी साल में पनप रहे इस आक्रोश को हाईकमान को उचित नहीं लग रहा था। लिहाजा हाईकमान ने पहले राज्य में सत्ता परिवर्तन का बड़ा फैसला लिया और अब सीएम तीरथ रावत को दायित्वधारियों को हटाने का ग्रीन सिग्नल देकर ऐसे कार्यकर्ताओं को गुस्सा ठंडा करने की कोशिश की है। </p>
0
1,512,252
[ "कर्मकार बोर्ड के लिए अलग से होंगे आदेश" ]
<p>दायित्वधारियों को हटाने के आदेश हो गए हैं। ऐसे में श्रम विभाग के स्तर से भी कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए अलग से आदेश किए जाने होंगे। क्योंकि ये पद संवैधानिक दायरे में नहीं आता। <b>हरबंस सिंह चुघ, सचिव श्रम </b></p><p><b>देहरादून। </b>सभी बोर्ड, निगम, परिषदों से दायित्वधारियों को हटाने के मुख्य सचिव आदेश कर चुके हैं। बावजूद इसके कुछ ऐसे बोर्ड और निगम हैं, जिनके लिए अलग से विभागीय सचिव आदेश करेंगे। इन्हीं में से एक उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद पर तैनात शमशेर सिंह सत्याल को हटाने के लिए अलग से आदेश होंगे। ये आदेश श्रम सचिव के स्तर से होंगे। ऐसा इसीलिए होगा, क्योंकि इनकी तैनाती का आदेश भी श्रम सचिव के स्तर से ही किया गया था। इनके साथ ही बोर्ड में अन्य सदस्यों के लिए भी आदेश होंगे। कुछ महीने पहले ही इस बोर्ड में सत्याल की तैनाती हुई थी। इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष पद पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत तैनात रहे। उनके तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला। उनके स्थान पर सत्याल की तैनाती हुई थी। साथ ही पूरा बोर्ड भी नये सिरे से तैनात किया गया। </p>
0
1,512,259
[ "संसाधनों पर स्थानीयों का हक हो: किशोर" ]
<p><b>देहरादून। </b>वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय लोगों का ही पहला अधिकार होना चाहिए। इस मुद्दे पर जनजागरुकता के लिए शनिवार को टिहरी में सर्वपक्षीय संवाद में प्रमुखता से उठाया जाएगा। किशोर ने कहा कि राज्य निर्माण के समय स्थानीय लोगों से किए वादों की पड़ताल जरूरी है। </p>
0